21. कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संवैधानिक सभा के चुनाव आयोजित किये गये
(a) जुलाई, 1946 में
(b) दिसम्बर, 1946 में
(c) जनवरी, 1947 में
(d) अगस्त, 1947 में
Show Answer/Hide
22. नगर-राज्य शब्दावली सम्बन्धित है –
(a) प्राचीन चीन से
(b) प्राचीन मिस्र से
(c) प्राचीन यूनान से
(d) प्राचीन भारत से
Show Answer/Hide
23. महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अन्ततः वापिस लिया गया –
(a) पार्टी के दिशा-निर्देशों पर
(b) चौरी-चौरा में हिंसक वारदात होने के कारण
(c) ब्रिटिश सरकार के साथ शान्तिपूर्ण समाधान होने पर
(d) सरकार द्वारा दमनकारी कार्यवाही होने के कारण
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन एक स्वस्थ जनमत के विनिर्माण में बाधा है ?
(a) स्वतंत्र प्रेस
(b) सकारात्मक पत्रकारिता
(c) साम्प्रदायिक प्रचार-प्रसार
(d) राष्ट्रपति के भाषण
Show Answer/Hide
25. प्रजातंत्र में राजनीतिक दलों के निम्नलिखित में से कौन से कार्य नहीं हैं ?
(a) लोकमत का निर्माण करना
(b) सरकार का गठन करना
(c) राजनीतिक चेतना का प्रसार करना
(d) प्रेस को नियंत्रित करना
Show Answer/Hide
26. “होमरुल आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य था –
(a) भारत के लिए पूर्ण स्वतन्त्रता
(b) भारत के लिए स्वशासन
(c) भारत के लिए त्वरित स्वतंत्रता
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
27. मार्क्स का अनन्तिम उद्देश्य स्थापित करना था –
(a) एक जातिविहीन समाज
(b) धर्म पर आधारित एक समाज
(c) एक वर्गविहीन समाज
(d) नैतिकता पर आधारित एक समाज
Show Answer/Hide
28. आधुनिक उदारवाद, पारंपरिक उदारवाद से भिन्न है क्योंकि
(a) यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करता।
(b) यह प्रजातांत्रिक संस्थाओं के विरुद्ध है।
(c) यह स्वतंत्र उद्यमिता की वकालत करता है।
(d) यह विश्व को सभी प्रकार के अत्याचारों एवं शोषण से मुक्त रखना चाहता है।
Show Answer/Hide
29. संविधान सभा की प्रारूप-समिति का अध्यक्ष कौन था ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) जवाहरलाल नेहरू
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से कौन लोकतंत्र के विशिष्ट वर्गीय सिद्धान्त से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) वी. पैरेटो
(b) जी. मोस्का
(c) रॉबर्ट मिचेल्स
(d) डेविड ईस्टन
Show Answer/Hide
31. उत्तर-व्यवहारवाद बल देता है –
(a) उपादेयता पर
(b) कृत्य पर
(c) (a) और (b) दोनों पर
(d) उपरोक्त में से किसी पर नहीं
Show Answer/Hide
32. डेविड ईस्टन के आगत-निर्गत विश्लेषण के मुख्य चर क्या हैं ?
(a) माँग
(b) समर्थन
(c) पुन:निवेश
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
33. किसने कहा कि राज्य केवल समुदायों का समुदाय नहीं है; यह एक सर्वोच्च समुदाय है ?
(a) प्लेटो ने
(b) अरस्तू ने
(c) मैकियावेली ने
(d) बोदाँ ने
Show Answer/Hide
34. संसद के दो सत्रों के मध्य का अधिकतम अन्तराल नहीं होना चाहिए –
(a) एक माह से अधिक
(b) तीन माह से अधिक
(c) छह माह से अधिक
(d) नौ माह से अधिक
Show Answer/Hide
35. आमतौर पर परिधीय देश केन्द्र पर निर्भर होते हैं –
(a) खनिज पदार्थों के लिए
(b) कच्चे माल के लिए
(c) निर्मित सामान के लिए
(d) उपरोक्त सभी के लिए
Show Answer/Hide
36. किसने कहा कि ‘दण्ड एवं पुरस्कार के द्वारा समाज के सुख की वृद्धि करना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है ?
(a) जेरेमी बेन्थम ने
(b) जे.एस. मिल ने
(c) हीगेल ने
(d) अरस्तू ने
Show Answer/Hide
37. एंटोनियो ग्राम्शी के अनुसार नागरिक समाज’ की संस्थाएँ क्या हैं ?
(a) परिवार
(b) पाठशाला
(c) धार्मिक संस्थाएँ
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
38. निम्नलिखित महिलाओं में से कौन उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन से सम्बन्धित है ?
(a) बेलमती चौहान
(b) हंसा धनाई
(c) सुशीला बलूनी
(d) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
39. संविधान के द्वारा निम्न में से कौन सी संस्था मौलिक अधिकारों पर युक्ति संगत प्रतिबन्ध रोपित कर सकती है ?
(a) संसद
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) राष्ट्रपति
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्वतंत्रता और समानता के मध्य संतुलन बनाने का सराहनीय सिद्धान्त दिया गया ?
(a) रॉबर्ट नोजिक
(b) एफ.ए. हेयक
(c) जॉन राल्स
(d) एंटोनियो ग्राम्शी