41. संघात्मक सरकार के सफल संगठन हेतु आवश्यक शर्ते क्या है ?
(a) भौगोलिक समीपता
(b) सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं में समानता
(c) केन्द्र-राज्य समन्वय
(d) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
42. राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों का मुख्य उद्देश्य है –
(a) देश में राजनीतिक प्रजातंत्र की स्थापना
(b) देश में सामाजिक एवं आर्थिक प्रजातंत्र की स्थापना
(c) लोगों के नैतिक एवं उच्च आचरण को प्रोत्साहन देना
(d) देश में पुलिस राज्य की स्थापना करना
Click to show/hide
43. निम्नलिखित में से किसने दबाव समूह को ‘अनाम साम्राज्य’ की संज्ञा दी है ?
(a) लुसियन पाई
(b) आमण्ड
(c) एस.ई. फाइनर
(d) एफ. डब्ल्यू. रिग्स
Click to show/hide
44. निम्नलिखित राजनीतिक सिद्धान्तों में से कौन सा राज्य को एक आवश्यक बुराई मानता है ?
(a) समाजवाद
(b) अराजकतावाद
(c) फासीवाद
(d) व्यक्तिवाद
Click to show/hide
45. निम्नलिखित में से किसे सामाजिक समझौते के विचार को नये रूप में प्रस्तुत करने के लिए श्रेय दिया जाता है ?
(a) नोजिक
(b) राल्स
(c) ओकशॉट
(d) हन्ना अरेण्ड
Click to show/hide
46. निम्नलिखित में से कौन सम्प्रभुता के वैधानिक सिद्धान्त का आलोचक नहीं है ?
(a) क्रैब
(b) हॉलेण्ड
(c) गार्नर
(d) डिग्वी
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(a) आंशिक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि – 1965
(b) परमाणु अप्रसार सन्धि – 1968
(c) व्यापक परीक्षण प्रतिबन्ध सन्धि – 1996
(d) भारत का पोखरण परमाणु परीक्षण – 1998
Click to show/hide
48. निम्नलिखित में से कौन-सा डेविड ईस्टन के व्यवहारवाद के सिद्धान्त का एक लक्षण नहीं है ?
(a) व्यवस्थाबद्धीकरण
(b) परमाणीकरण
(c) प्रासंगिकता का सिद्धान्त
(d) समग्रता
Click to show/hide
49. अल्पसंख्यकों को प्रतिनिधित्व देने की निम्नलिखित में से कौन सी पद्धति नहीं है ?
(a) द्वितीय मतदान प्रणाली
(b) पृथक निर्वाचन प्रणाली
(c) व्यावसायिक प्रतिनिधित्व प्रणाली
(d) सूची-प्रणाली
Click to show/hide
50. सांस्कृतिक क्रान्ति एवं स्थायी क्रान्ति के सिद्धान्तों का प्रतिपादन निम्नलिखित में से किस राजनेता द्वारा दिया गया ?
(a) हिटलर
(b) माओ
(c) मुसोलिनी
(d) लेनिन
Click to show/hide
51. निम्नलिखित को उनके कालानुक्रमिक अनुक्रम में व्यवस्थित करें :
(i) नेहरू समिति रिपोर्ट
(ii) भारत छोड़ो आन्दोलन
(iii) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(iv) पूर्ण-स्वतंत्रता की घोषणा
(a) (ii), (i), (iv), (iii)
(b) (iii), (ii), (iv), (i)
(c) (i), (iv), (iii), (ii)
(d) (iv), (ii), (i), (iii)
Click to show/hide
52. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को राज्य-सूची में किसी विषय पर विधि निर्माण की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद, 115
(b) अनुच्छेद, 116
(c) अनुच्छेद, 226
(d) अनुच्छेद, 249
Click to show/hide
53. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
अनुच्छेद – विशेष प्रावधान प्राप्त राज्य
(a) 371-C अरुणाचल प्रदेश
(b) 371-D आन्ध्र प्रदेश
(c) 371-G मिज़ोरम
(d) 371-I गोआ
Click to show/hide
54. किस सम्मेलन द्वारा संयुक्त राष्ट्र चार्टर को 26 जनवरी, 1945 में अपनाया गया ?
(a) लंदन सम्मेलन
(b) टोक्यो सम्मेलन
(c) सैनफ्रांसिस्को सम्मेलन
(d) डंबर्टन ओक्स सम्मेलन
Click to show/hide
55. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष का कार्यकाल होता है –
(a) छ: माह का
(b) बारह माह का
(c) साठ माह का
(d) चौबीस माह का
Click to show/hide
56. ब्रेटन वुड्स समझौते द्वारा निम्नलिखित में से किस एजेन्सी की स्थापना की गई ?
(a) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कोष
(b) नव अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था
(c) सतत् विकास पर आयोग
(d) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
Click to show/hide
57. निम्नलिखित में कौन-सी संयुक्त राष्ट्र एजेन्सी गरीबी कम करने और दुनियाभर में जीवन स्तर के सुधार पर केन्द्रित
(a) विश्व बैंक
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
Click to show/hide
58. मार्शल योजना का प्राथमिक उद्देश्य था –
(a) सोवियत नियंत्रण के तहत युद्धग्रस्त देशों के पुनर्निर्माण में बाधा डालना।
(b) उत्तर एटलाण्टिक सन्धि संगठन बनाना।
(c) सोवियत संघ के बढ़ते वर्चस्व को रोकना।
(d) द्वितीय विश्वयुद्ध की बर्बादी से यूरोप का पुनर्निर्माण करना।
Click to show/hide
59. निम्नलिखित सिद्धान्तों में से कौन-सा ‘सोवियत संघ के रोकथाम’ की अमेरिकी नीति से सम्बन्धित था ?
(a) मुनरो सिद्धान्त
(b) टूमैन सिद्धान्त
(c) एस्ट्राडा सिद्धान्त
(d) क्लिंटन सिद्धान्त
Click to show/hide
60. भारत ने इजराइल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध किस वर्ष स्थापित किए ?
(a) 1989 में
(b) 1992 में
(c) 1996 में
(d) 1998 में
Click to show/hide