UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Hindi)

11. तुलसीदास को ‘कलिकाल का बाल्मीकि किसने कहा है ?
(a) नाभादास
(b) स्मिथ
(c) ग्रियर्सन
(d) रहीम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. मीरा की भक्ति किस प्रकार की है ?
(a) दास्यभाव
(b) सख्यभाव
(c) माधयुभाव
(d) वैधीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. “भक्तिकाल हिंदी-काव्य का स्वर्णयुग है” – यह किसका कथन है ?
(a) रामचंद्र शुक्ल
(b) जॉर्ज ग्रियर्सन
(c) मिश्रबंधु
(d) शिवसिंह सेंगर
(c) ग्रियर्सन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. ‘शुद्धाद्वैतवाद’ के प्रवर्तक कौन हैं ?
(a) मध्वाचार्य
(b) निम्बार्काचार्य
(c) वल्लभाचार्य
(d) रामानुजाचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन द्विवेदी युग का कवि नहीं है ?
(a) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(b) गोपालशरण सिंह
(c) लोचनप्रसाद पाण्डेय
(d) रांगेय राघव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. “प्राचीन पंडित और कवि’ किसकी रचना है ?
(a) भारतेंदु हरिश्चंद्र
(c) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी
(b) बालकृष्ण भट्ट
(d) स्वामी सत्यानंद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. “गोरखबानी’ के संपादक कौन हैं ?
(a) राहुल सांकृत्यायन
(c) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(b) रामचंद्र शुक्ल
(d) पीताम्लदत्त बड़थ्वाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित में से नंददुलारे बाजपेयी की समीक्षा कृति कौन सी है ?
(a) हिंदी साहित्य : बीसवीं शताब्दी
(b) हिंदी साहित्य की भूमिका
(c) रीतिकाव्य की भूमिका
(d) आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. आचार्य रामचंद्र शुक्ल और हिंदी आलोचना’ नामक आलोचनात्मक कृति के लेखक कौन हैं ?
(a) डॉ. रामस्वरूप चतुर्वेदी
(b) डॉ. रामचंद्र तिवारी
(c) डॉ. चंद्रशेखर शुक्ल
(d) डॉ. रामविलास शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ पत्रिका का संपादन कार्य किस वर्ष प्रारंभ किया ?
(a) 1900
(b) 1903
(c) 1901
(d) 1905

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!