UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper - 2018 (Hindi) | TheExamPillar
UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Hindi)

51. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य अशुद्ध है ?
(a) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए ।
(b) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
(c) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था ।
(d) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. ‘सूर्योदय’ में कौन सी संधि है ?
(a) गुण
(b) दीर्घ
(c) वृद्धि
(d) यण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. ‘चक्रपाणि’ में कौन सा समास है ?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) अव्ययीभाव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्नलिखित में से अव्ययीभाव समास का उदाहरण कौन सा है ?
(a) पंचवटी
(b) अलौकिक
(c) प्रियसखा
(d) यथाशक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. अलग होने के बोध का कारक है।
(a) कर्म
(b) अपादान
(c) संप्रदान
(d) संबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्नलिखित में से ‘पन’ प्रत्यय किसमें नहीं है ?
(a) छप्पन
(b) भोलापन
(d) पागलपन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्नांकित में से किसमें ‘कु’ उपसर्ग नहीं है ?
(a) कुपुत्र
(b) कुपथ
(c) कुमार्ग
(d) कुसुम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पुल्लिंग है ?
(a) पहिया
(b) मधुरिमा
(c) नव्यता
(d) चटनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. लोहे के चने चबाना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(a) युद्ध करना
(b) चने भूनना
(c) भूख लगना
(d) कठिन संघर्ष में फैसना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. “मुँह में राम बगल में छुरी’ लोकोक्ति का क्या आशय है ?
(a) ईश्वर के नाम पर छल करना
(b) ऊपरी मित्रता, किंतु मन में शत्रुता
(c) चालाकी करना
(d) राम का नाम पापी भी ले सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!