61. ‘दहीबड़ा’ में कौन सा समास है ?
(a) द्वन्द्व
(b) बहुव्रीहि
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
Show Answer/Hide
62. शब्द के अर्थ बोधक आधार को क्या कहते हैं ?
(a) शब्दार्थ
(b) शब्दयोग
(c) शब्दशक्ति
(d) शब्दमूल
Show Answer/Hide
63. किस लिपि से देवनागरी लिपि का विकास माना जाता है ?
(a) सामी आरमेइक लिपि
(b) ब्राह्मी लिपि
(c) खरोष्ठी लिपि
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित वाक्यों में कौन सा शुद्ध है ?
(a) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
(b) पंडित जी को दक्षिणा दिया गया ।
(c) आपका दर्शन करने आए थे।
(d) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे ।
Show Answer/Hide
65. “यदि दवा लोगे तो बुखार कम हो जाएगा ।” – वाक्य किस प्रकार का है ?
(a) संयुक्त
(b) मिश्र
(c) सरल
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
66. आचार्य भरत के रससूत्र के प्रथम व्याख्याता हैं :
(a) भट्ट लोल्लट
(b) आचार्य शंकुक
(c) अभिनवगुप्त
(d) आचार्य विश्वनाथ
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से काव्य हेतु किसे नहीं माना गया है ?
(a) व्युत्पत्ति
(b) प्रेरणा
(c) अभ्यास
(d) प्रतिभा
Show Answer/Hide
68. रस निष्पत्ति’ में अभिव्यक्तिवाद किसका मत है ?
(a) अभिनवगुप्त
(b) भट्ट नायक
(c) भट्ट लोल्लट
(d) शंकुक
Show Answer/Hide
69. विशिष्ट पद रचना’ किस काव्यशास्त्रीय संप्रदाय से संबंधित है ?
(a) रस संप्रदाय
(b) अलंकार संप्रदाय
(c) रीति संप्रदाय
(d) औचित्य संप्रदाय
Show Answer/Hide
70. औचित्य संप्रदाय के संस्थापक आचार्य कौन हैं ?
(a) वामन
(b) दंड़ी
(c) आनंदवर्धन
(d) क्षेमेंद्र
Show Answer/Hide