UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Hindi)

31. ‘क्या भूलें क्या याद करूं’ किसकी आत्मकथा का पहला खण्ड है ?
(a) हरिवंशराय बच्चन
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) श्यामसुंदर दास
(d) वियोगी हरि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘कविता के नए प्रतिमान’ किस आलोचक की कृति है ?
(a) लक्ष्मीकांत वर्मा
(b) नामवर सिंह
(c) रामस्वरूप चतुर्वेदी
(d) रामविलास शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. ‘तार सप्तक’ का प्रथम बार प्रकाशन किस वर्ष में हुआ था ?
(a) 1940
(b) 1941
(c) 1943
(d) 1942

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से मनोहरश्याम जोशी का उपन्यास कौन सा है ?
(a) हरिया हरक्यूलीज की हैरानी
(b) उपसंहार
(c) सुरंग में सुबह
(d) नमामि ग्रामम्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. भारत के संविधान में हिंदी को ‘राजभाषा’ की मान्यता कब प्रदान की गई ?
(a) 14 सितम्बर, 1948
(b) 14 सितम्बर, 1949
(c) 14 जनवरी, 1950
(d) 14 सितम्बर, 1951

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. हिंदी का संबंध किस भाषा परिवार से है ?
(a) भारोपीय
(b) द्रविड़
(c) यूराल-अल्ताई
(d) चीनी-तिब्बती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. केंद्रीय हिंदी संस्थान का मुख्यालय स्थित है।
(a) लखनऊ में
(b) वाराणसी में
(c) नई दिल्ली में
(d) आगरा में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. ‘मालवी’ हिंदी की किस उपभाषा की बोली है ?
(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी
(c) पूर्वी
(d) बिहारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

39. निम्नलिखित में से कौन सी बोली मध्य पहाड़ी हिंदी उपभाषा के अंतर्गत आती है ?
(a) नेपाली
(b) गढ़वाली
(c) लहंदा
(d) ब्रज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित शब्दों में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है ?
(a) यथेष्ठ
(b) निरपराधी
(c) मिष्टान्न
(d) भाष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!