41. कौन सी बोली पश्चिमी हिंदी उपभाषा में सम्मिलित नहीं है ?
(a) बघेली
(b) ब्रज
(c) बाँगरू
(d) खड़ीबोली
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?
(a) जाग्रत
(b) जाग्रति
(c) उन्नत
(d) पृष्ठ
Show Answer/Hide
43. ‘पावस’ शब्द है :
(a) तत्सम
(b) देशज
(c) तद्भव
(d) संकर
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए।
(b) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
(c) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
(d) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए ।
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है ?
(a) सुमिरण
(b) श्रावण
(c) खर्पर
(d) अर्पण
Show Answer/Hide
46. जिसे बुलाया न गया हो’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है :
(a) अतिथि
(b) अनागत
(c) अनाहूत
(d) अयाचित
Show Answer/Hide
47. ‘जिसका संबंध उपनिवेश से हो’ के लिए एक शब्द होगा :
(a) औपनिवेशिक
(b) उपनिवेशिक
(c) उपनिवेशीक
(d) ओपनिवेशिक
Show Answer/Hide
48. ‘जो ज्ञात इतिहास के पूर्व का हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द है :
(a) ऐतिहासिक
(b) इतिहासिक
(c) प्रागैतिहासिक
(d) समसामयिक
Show Answer/Hide
49. ‘अत्यंत’ शब्द में कौन सा उपसर्ग है ?
(a) अत्य
(b) अत
(c) अत्यन्
(d) अति
Show Answer/Hide
50. ‘सपरिवार’ शब्द में कौन सा समास है ?
(a) बहुव्रीहि
(b) अव्ययीभाव
(c) तत्पुरुष
(d) कर्मधारय
Show Answer/Hide