UKPSC Lecturer Answer Key

UKPSC Govt Inter College Lecturer Screening Exam (First Phase) Paper – 2018 (Hindi)

91. ‘न्यौली’ लोकगीत संबंधित है।
(a) उत्तराखण्ड से
(b) झारखण्ड से
(c) छत्तीसगढ़ से
(d) हरियाणा से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. शिवानी का वास्तविक नाम क्या हैं ?
(a) शिवानी
(b) शिवानी पंत
(c) शिवानी पांडे
(d) गौरा पंत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. “खुदेड़” गीत है।
(a) विरह गीत
(b) प्रणय गीत
(c) श्रम गीत
(d) नृत्य गीत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. ‘बुरांश’ कविता के रचयिता हैं :
(a) श्यामाचरण पंत
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) डॉ. लीलामणि उप्रेती
(d) शिरोमणि पाठक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में कौन सी कविता शेरसिंह ‘अनपढ़’ की है ?
(a) मुर्दाक बयान
(b) जनवार
(c) निशास
(d) मैती मुलुक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. “पहाड़ पर लालटेन’ के कवि कौन हैं ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) मंगलेश डबराल
(c) हिमांशु जोशी
(d) शेखर पाठक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. उत्तराखण्ड के किस कवि को छायावाद और प्रगतिवाद के संधि स्थल का कवि कहा जाता है ?
(a) मंगलेश डबराल
(b) तारा पाण्डे
(c) चंद्रकुँवर बत्वलि
(d) सुमित्रानंदन पंत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

98. सुमित्रानंदन पंत का जन्म स्थान कहाँ है ?
(a) कौसानी
(b) बागेश्वर
(c) नैनीताल
(d) हल्द्वानी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. शैलेश मटियानी का पूरा नाम क्या है ?
(a) रमेश
(b) शैलेश
(c) रमेश सिंह मटियानी ‘शैलेश’
(d) मटियानी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. नंदादेवी राज जात यात्रा’ कितने वर्ष में होती है ?
(a) हर आठवें वर्ष में
(b) हर नौवें वर्ष में
(c) हर ग्यारहवें वर्ष में
(d) हर बारहवें वर्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!