UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Answer Key)

UKPSC Environmental Supervisor Exam Paper 19 November 2023 (Official Answer Key)

November 19, 2023

41. सही बर्नौली समीकरण का चयन कीजिए ।
(a) P + 1⁄2 ρv2 + ρgh = स्थिरांक
(b) P + ρv/2 + ρgh = स्थिरांक
(c) P + ρv2 + ρgh = स्थिरांक
(d) P + 1⁄2 ρv2 + ρgh/2 = स्थिरांक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

42. तार में पदार्थ की प्रति एकांक आयतन प्रत्यास्थ स्थैतिक ऊर्जा (W) है :
(a) W = ½ × σ/ε
(b) W = ½ × σε
(c) W = σ/ε
(d) W = ½ σ/ε

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. पोलोनियम की अर्ध आयु 140 दिन है । कितने समय में 16g पोलोनियम में से 15g पोलोनियम क्षय हो जायेगा ?
(a) 560 दिन
(b) 2100 दिन
(c) 2240 दिन
(d) 280 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. RΩ प्रतिरोध के एक तार को दस बराबर भागों में काटा जाता है, फिर उनको समानान्तर क्रम में जोड़ा जाता है । नये प्रतिरोध का मान क्या होगा ?
(a) 0.01 R Ω
(b) 0.1 R Ω
(c) 10 RΩ
(d) 100 RΩ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. हिन्द महासागर की औसत गहराई लगभग 3000m है। महासागर की तली में पानी का भिन्नात्मक संपीडन, △V/V होगा, दिया है कि पानी का आयतन गुणांक 2.2 × 109 Nm-2 है। (g = 10ms-2 लीजिये ।)
(a) 1.26%
(b) 1.30%
(c) 1.36%
(d) 1.46%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. किसी धन की प्रत्येक भुजा की माप 7.203 m है। उचित सार्थक अंकों तक घन का कुल पृष्ठ क्षेत्रफल एवं आयतन बताएँ ।
(a) 310.3 m2 ; 370.7 m3
(c) 311.2 m2 ; 372.5 m3
(b) 311.1 m2 ; 371.6 m3
(d) 311.3 m2 ; 373.7 m3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. प्रकाश उत्सर्जक डायोड (LED) के द्वारा उत्सर्जित प्रकाश का रंग निर्भर करता है :
(a) अग्र अभिनत वोल्टेज पर
(b) उत्क्रम अभिनत वोल्टेज पर
(c) अग्र धारा की मात्रा पर
(d) प्रयुक्त अर्द्धचालक के पदार्थ के प्रकार पर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. रेडियोऐक्टिव क्षय के कारण, 92U238 नाभिक, 91Pa234 में परिवर्तित हो जाता है । इस क्षय में उत्सर्जित होने वाले कण हैं :
(a) एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन
(b) एक α कण और एक β-कण
(c) दो β-कण और एक न्यूट्रॉन
(d) दो β-कण और एक प्रोटॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. एक धातु का कार्यफलन 4 eV है। धातु की सतह से शून्य वेग के फोटो इलेक्ट्रॉन को उत्सर्जित कराने हेतु आपतित विकिरण की तरंगदैर्ध्य होनी चाहिए :
(a) 2700 Å
(b) 1700 Å
(c) 5900 Å
(d) 3108 Å

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. जब p-n संधि पर अग्रदिशिक बायस प्रयुक्त किया जाता है, तब यह
(a) विभव रोधक बढ़ाता है ।
(b) बहुसंख्यक वाहक धारा को कम कर देता है ।
(c) विभव रोधक को कम कर देता है।
(d) अल्पसंख्यक वाहक धारा को कम कर देता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. तनु विलयनों के अणुसंख्य गुणधर्म निम्न में से किस पर निर्भर करते हैं ?
(a) कणों की रासायनिक प्रवृत्ति
(b) कणों का आकार
(c) कणों की संख्या
(d) कणों का तापमान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. किसी तत्त्व की परमाणु संख्या, उसके नाभिक में ________ के समान होती है ।
(a) प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन के योग की संख्या
(b) प्रोटॉनों की संख्या
(c) न्यूट्रॉनों की संख्या
(d) न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन के योग की संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. एक फलक केंद्रित घनीय एकक कोष्ठिका में प्रति एकक कोष्ठिका परमाणुओं की कुल संख्या होती है
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. प्रथम कोटि अभिक्रियाओं के लिए वेग स्थिरांक ‘K’ की इकाई होती है
(a) mol-1
(b) mol-1 litre-1 s-1
(c) smol-1
(d) s-1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. अधिशोष्य वह पदार्थ है जो
(a) दूसरे पदार्थ की सतह पर जमा होता है ।
(b) द्रव को सोख लेने में समर्थ है ।
(c) धातुओं की सतह से वाष्पित होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. किसके बनने के कारण चीनी पानी में घुलती है ?
(a) सहसंयोजक बन्ध
(b) हाइड्रोजन बन्ध
(c) आयनिक बन्ध
(d) उप – सहसंयोजक बन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. एक वैद्युत अपघट्य के लिए वाण्ट हॉफ गुणक का मान होता है : –
(a) एक से अधिक
(b) एक से कम
(c) एक के बराबर
(d) शून्य के बराबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. CH3 – NH – CH2 – CH3 में N परमाणु का संकरण क्या है ?
(a) sp
(b) sp2
(c) sp3
(d) sp3d

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित द्विशर्कराओ में किसमें फ्रक्टोज होता है ?
(a) माल्टोज़
(b) लैक्टोज़
(c) सुक्रोज़
(d) सेलोबायोज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. सबसे अधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व है :
(a) S
(b) N
(c) O
(d) F

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop