UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key) – TheExamPillar - Page 9
UKPSC Advocate General's ROARO Exam Paper 27 March 2022 (Answer Key)

UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key)

161. नवरोज क्या है ?
(a) एक प्रसिद्ध पियानो वादक
(b) एक पारसी नववर्ष
(c) पूजा का स्थान
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

162. 20 सितम्बर, 2021 को कौन तीसरी बार कनाडा का प्रधानमंत्री बना ?
(a) पियरे ट्रयूडेयू
(b) प्रयूथ चान-ओचा
(c) जॉन कैरी
(d) जस्टिन ट्रयूडेयू

Show Answer/Hide

162 धौलावीरा, हड़प्पा सभ्यता का दक्षिण केंद्र, जिसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत साइट टैग प्राप्त हुआ है, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड

Show Answer/Hide

164. उस केन्द्रशासित प्रदेश का नाम बतायें जो सौ प्रतिशत आर्गेनिक बन गया है और जहाँ खेती में सिंथेटिक फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइडस का प्रयोग नहीं हो रहा है ।
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) दमण एवं दीव
(d) लक्षद्वीप

Show Answer/Hide

165. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) दीवान चमनलाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सी.आर. दास

Show Answer/Hide

166. ‘ओवरड्राफ्ट : सेविंग द इंडियन सेवर’ के लेखक कौन हैं ?
(a) कौशिक बसु
(b) रघुराम राजन
(c) गीता साईनाथ
(d) उर्जित पटेल

Show Answer/Hide

167. भारत में कौन सी सेज (SEZ) सिटी पहली ‘हरित सेज (SEZ)’ बनी है ?
(a) खन्ना
(b) कांडला
(c) जामनगर
(d) ग्रेटर नोयडा

Show Answer/Hide

168. टोक्यो ओलम्पिक में भारत ने कितने काँस्य पदक जीते ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक

Show Answer/Hide

169. उस फिल्म का नाम बतायें जिसने कांस फिल्म उत्सव में हाल ही में ‘पाल्म डी ऑर’ जीता।
(a) टाइटने
(b) नो मैंस लैंड
(c) गोन विद द विंड
(d) सेविंग द प्राइवेट रियान

Show Answer/Hide

170. महसू, दांगली और झाली जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित हैं ?
(a) झारखंड
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम

Show Answer/Hide

171. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक में किस इवेंट में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता ?
(a) जेवलिन थ्रो
(b) शॉट पुट
(c) बॉक्सिंग
(d) 400 मी. रेस

Show Answer/Hide

172. निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत की पुरुष हॉकी टीम एवं महिला हॉकी टीम को प्रायोजित किया ?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

173. भारत में वर्ष 2021 में किस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया ?
(a) 16 अगस्त, 2021
(b) 13 अगस्त, 2021
(c) 17 अगस्त, 2021
(d) 14 अगस्त, 2021

Show Answer/Hide

174. भारत में निम्नलिखित में से किस तिथि को प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ?
(a) 20 मार्च
(b) 11 अप्रैल
(c) 25 मई
(d) 29 अगस्त

Show Answer/Hide

175. निम्नलिखित में से भारत में सबसे पुराना अणु शक्ति स्टेशन कौन सा है ?
(a) कोटा
(b) तारापुर
(c) नरोरा
(d) कलपक्कम

Show Answer/Hide

176. किन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है ?
(a) अशोक भूषण
(b) उर्जित पटेल
(c) शक्तिकांत दास
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

177. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश किस स्थान पर दिया ?
(a) सारनाथ
(b) बोध गया
(c) कुशीनगर
(d) राजगृह

Show Answer/Hide

178. कलिंग के शासक खारवेल की उपलब्धियों का विवरण किस शिलालेख में मिलता है ?
(a) काले
(b) हाथीगुम्फा
(c) जूनागढ़
(d) नासिक

Show Answer/Hide

179. ‘कथासरित्सागर’ का लेखक कौन था ?
(a) सोमदेव
(b) कल्हण
(c) राजशेखर
(d) बिल्हण

Show Answer/Hide

180. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अमीर खुसरो के द्वारा नहीं लिखी गई थी ?
(a) नूह सिपिहर
(b) देवल रानी-खिज्र खाँ
(c) ताज-उल-मासिर
(d) खजाइन-उल-फुतूह

Show Answer/Hide

7 Comments

    • नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.

  1. ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
    iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.

    • Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
      एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!