161. नवरोज क्या है ?
(a) एक प्रसिद्ध पियानो वादक
(b) एक पारसी नववर्ष
(c) पूजा का स्थान
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
162. 20 सितम्बर, 2021 को कौन तीसरी बार कनाडा का प्रधानमंत्री बना ?
(a) पियरे ट्रयूडेयू
(b) प्रयूथ चान-ओचा
(c) जॉन कैरी
(d) जस्टिन ट्रयूडेयू
Show Answer/Hide
162 धौलावीरा, हड़प्पा सभ्यता का दक्षिण केंद्र, जिसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत साइट टैग प्राप्त हुआ है, भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) झारखंड
Show Answer/Hide
164. उस केन्द्रशासित प्रदेश का नाम बतायें जो सौ प्रतिशत आर्गेनिक बन गया है और जहाँ खेती में सिंथेटिक फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइडस का प्रयोग नहीं हो रहा है ।
(a) लद्दाख
(b) चंडीगढ़
(c) दमण एवं दीव
(d) लक्षद्वीप
Show Answer/Hide
165. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एआईटीयूसी) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) दीवान चमनलाल
(b) लाला लाजपत राय
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सी.आर. दास
Show Answer/Hide
166. ‘ओवरड्राफ्ट : सेविंग द इंडियन सेवर’ के लेखक कौन हैं ?
(a) कौशिक बसु
(b) रघुराम राजन
(c) गीता साईनाथ
(d) उर्जित पटेल
Show Answer/Hide
167. भारत में कौन सी सेज (SEZ) सिटी पहली ‘हरित सेज (SEZ)’ बनी है ?
(a) खन्ना
(b) कांडला
(c) जामनगर
(d) ग्रेटर नोयडा
Show Answer/Hide
168. टोक्यो ओलम्पिक में भारत ने कितने काँस्य पदक जीते ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
Show Answer/Hide
169. उस फिल्म का नाम बतायें जिसने कांस फिल्म उत्सव में हाल ही में ‘पाल्म डी ऑर’ जीता।
(a) टाइटने
(b) नो मैंस लैंड
(c) गोन विद द विंड
(d) सेविंग द प्राइवेट रियान
Show Answer/Hide
170. महसू, दांगली और झाली जैसे प्रसिद्ध लोक नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित हैं ?
(a) झारखंड
(b) सिक्किम
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) असम
Show Answer/Hide
171. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलम्पिक में किस इवेंट में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीता ?
(a) जेवलिन थ्रो
(b) शॉट पुट
(c) बॉक्सिंग
(d) 400 मी. रेस
Show Answer/Hide
172. निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत की पुरुष हॉकी टीम एवं महिला हॉकी टीम को प्रायोजित किया ?
(a) हरियाणा
(b) ओडिशा
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Show Answer/Hide
173. भारत में वर्ष 2021 में किस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया गया ?
(a) 16 अगस्त, 2021
(b) 13 अगस्त, 2021
(c) 17 अगस्त, 2021
(d) 14 अगस्त, 2021
Show Answer/Hide
174. भारत में निम्नलिखित में से किस तिथि को प्रति वर्ष राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है ?
(a) 20 मार्च
(b) 11 अप्रैल
(c) 25 मई
(d) 29 अगस्त
Show Answer/Hide
175. निम्नलिखित में से भारत में सबसे पुराना अणु शक्ति स्टेशन कौन सा है ?
(a) कोटा
(b) तारापुर
(c) नरोरा
(d) कलपक्कम
Show Answer/Hide
176. किन्हें भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर के रूप में पुनः नियुक्त किया गया है ?
(a) अशोक भूषण
(b) उर्जित पटेल
(c) शक्तिकांत दास
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
177. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश किस स्थान पर दिया ?
(a) सारनाथ
(b) बोध गया
(c) कुशीनगर
(d) राजगृह
Show Answer/Hide
178. कलिंग के शासक खारवेल की उपलब्धियों का विवरण किस शिलालेख में मिलता है ?
(a) काले
(b) हाथीगुम्फा
(c) जूनागढ़
(d) नासिक
Show Answer/Hide
179. ‘कथासरित्सागर’ का लेखक कौन था ?
(a) सोमदेव
(b) कल्हण
(c) राजशेखर
(d) बिल्हण
Show Answer/Hide
180. निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक अमीर खुसरो के द्वारा नहीं लिखी गई थी ?
(a) नूह सिपिहर
(b) देवल रानी-खिज्र खाँ
(c) ताज-उल-मासिर
(d) खजाइन-उल-फुतूह
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।