उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2022 का आयोजन 03 अप्रैल 2022 में किया गया था। उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल / उच्च अधीनस्थ सेवाएं (प्रारंभिक) की परीक्षा – 2022 के प्रश्नपत्र की उत्तर कुंजी (Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है –
Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPSC Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2022. UKPSC Pre Exam Paper held on 03 April 2022. UKPSC Pre Exam 2022 with Official Answer Key Available here.
Exam Conduct By – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Post Name – Uttarakhand Combined State Civil/ Upper Subordinate Services
Paper Set – B
Date of Exam – 03 April 2022
Total Questions – 150
Official Answer Key Download
UKPSC Pre Exam 2022 – Paper I (GS) Official Answer Key Download |
UKPSC Pre Exam 2022 – Paper II (CSAT) Official Answer Key Download |
UKPCS Preliminary Exam Paper – I (General Studies) – 03 April 2022 (English Language) | Click Here |
UKPCS Preliminary Exam Paper – II (General Aptitude Test) – 03 April 2022 (Hindi Language) | Click Here |
UKPSC Upper Subordinate Services (Preliminary) Exam 2022
Paper I (General Studies)
(Official Answer Key)
1. भारतीय संविधान की निम्न में से किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी अधिनियम के प्रावधान मौजूद हैं ?
(a) चौथी अनुसूची
(b) छठवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
Show Answer/Hide
2. लोक लेखा समिति के लिए लोकसभा से कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं ?
(a) सात
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बाईस
Show Answer/Hide
3. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई ?
(a) लाहौर अधिवेशन 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन 1928
(c) इलाहाबाद अधिवेशन 1930
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का हिन्दी प्रारूप कब अपनाया गया था ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 17 नवम्बर, 1947
(d) 9 दिसम्बर, 1946
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन भारत के मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एन. वैकटचल्लैया
(b) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(c) न्यायमूर्ति के. रामास्वामी
(d) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा
Show Answer/Hide
6. नवसृजित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था ?
(a) राधा कृष्ण माथुर
(b) गिरिश चन्द्र मुर्मू
(c) मनोज सिन्हा
(d) सत्यपाल मलिक
Show Answer/Hide
7. चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं की सेवाओं के विषय में किसके सैन्य सलाहकार हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(b) भारत के प्रधानमंत्री के
(c) भारत के रक्षा मंत्री के
(d) भारत के गृह मंत्री के
Show Answer/Hide
8. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
Show Answer/Hide
9. सम्पत्ति का अधिकार निम्न में से कौन सी श्रेणी में सम्मिलित है ?
(a) कानूनी अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) मानव अधिकार
Show Answer/Hide
10. निम्न में से कौन क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता करता है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के गृह मंत्री
(c) क्रमानुसार क्षेत्रों के मुख्यमंत्री
(d) भारत के वित्त मंत्री
Show Answer/Hide
11. यदि किसी पंचायत को भंग किया जाता है, तो उसके चुनाव ________माह के भीतर हो जाने चाहिए।
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छ: माह
(d) नौ माह
Show Answer/Hide
12. भारत में सार्क (दक्षेस) शिखर सम्मेलन सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(a) 1986
(b) 1995
(c) 2007
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. निम्नांकित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन भारत में पिछड़ी जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन से सम्बंधित है ?
(a) 100वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 101वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 102वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. राज्य विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Show Answer/Hide
15. भारत द्वारा ‘पहले प्रयोग नहीं’ (No first use) की प्रमुख नाभिकीय नीति अपनाते समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
(a) आई.के. गुजराल
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) मनमोहन सिंह
(d) इन्दिरा गांधी
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित तिथियों में से किस दिन भारत में ‘नागरिक सेवाएँ दिवस’ (Civil Services Day) मनाया जाता है ?
(a) जुलाई 21
(b) जून 21
(c) मई 21
(d) अप्रैल 21
Show Answer/Hide
17. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
Show Answer/Hide
18. वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण नियन्त्रण) अधिनियम किस वर्ष बना था ?
(a) 1980
(b) 1974
(c) 1981
(d) 1986
Show Answer/Hide
19. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची – I (राज्यों के नाम) | सूची – II (राज्य सभा में सीटें) |
A. झारखण्ड | 1. 07 |
B. उत्तराखण्ड | 2. 05 |
C. छत्तीसगढ़ | 3. 03 |
D. पंजाब | 4. 06 |
कूट:
. A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1
Show Answer/Hide
20. निम्न में से किसे संसद की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है ?
(a) भारत के महान्यायवादी
(b) भारत के महान्यायाभिकर्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide