141. एक बैटरी का प्रयोग होता है
(a) एक परिपथ में धारा मापन हेतु
(b) एक परिपथ में धारा प्रवाह हेतु
(c) एक परिपथ में धारा को सीमित करने
(d) एक परिपथ में धारा को रोकने
Show Answer/Hide
142. ब्रायोफाइट्स एवं टेरिडोफाइट्स में दोनों का एक उभयनिष्ठ गुण हैं
(a) संवहन तन्तु की उपस्थिति
(b) थैलॉइड् पादप-काय
(c) भ्रूण निर्माण
(d) हैपलॉइड् पादप-काय
Show Answer/Hide
143. सामान्यतः एक स्वस्थ मानव हृदय, प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है ?
(a) 52
(b) 72
(c) 85
(d) 90
Show Answer/Hide
144. ट्राइटियम एक समस्थानिक है
(a) हाइड्रोजन
(b) कार्बन
(c) नाइट्रोजन
(d) क्लोरीन
Show Answer/Hide
145. शुष्क बर्फ है।
(a) ठोस CO2
(b) ठोस NH3
(c) ठोस SO2
(d) शुष्क CO2 गैस
Show Answer/Hide
146. मॉरफीन है एक
(a) टरपीन
(b) फ्लेवोनॉइड
(c) स्टेरॉइड
(d) एल्केलॉइड
Show Answer/Hide
147. ‘जल जीवन मिशन’ कब शुरू हुआ ?
(a) अप्रैल, 2017
(b) मार्च, 2018
(c) अगस्त, 2019
(d) जुलाई, 2021
Show Answer/Hide
148. संवाद 2.0 कार्यक्रम निम्न में से किससे संबंधित है ?
(a) सामुदायिक स्वास्थ्य
(b) मानसिक स्वास्थ्य
(c) किसान स्वास्थ्य
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
149. समग्र शिक्षा स्कीम 2.0 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(a) उच्चतर शिक्षा
(b) विद्यालय शिक्षा
(c) माध्यमिक शिक्षा
(d) तकनीकी शिक्षा
Show Answer/Hide
150. लार ______ के पाचन में सहायक होता है।
(a) प्रोटीन
(b) स्टार्चका
(c) फाइबर
(d) वसा
Show Answer/Hide
151. गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) मनसुख मांडविया
(b) परशोत्तम रूपाला
(c) भूपेन्द्र पटेल
(d) विजय रूपाणी
Show Answer/Hide
152. पंजाब के राज्यपाल कौन हैं ?
(a) कलराज मिश्र
(b) बंडारू दत्तात्रेय
(c) बनवारी लाल पुरोहित
(d) गणेशी लाल
Show Answer/Hide
153. भारतीय वायु सेना का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एच.एस. अरोरा
(b) आर.के.एस. भदोरिया
(c) रणजीत सिंह धनोआ
(d) विवेक राम चौधरी
Show Answer/Hide
154. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(a) सरदार इकबाल सिंह लालपुरा
(b) थॉमस मैथ्य परेरा
(c) डॉ. अज़ीज हाजीनी
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
155. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में विश्व की सबसे ऊँची मोटरयोग्य सड़क बनायी है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) लद्दाख
(d) हिमाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
156. भारत और सऊदी अरेबिया के मध्य अब तक के पहली बार हुए सैन्य अभ्यास का नाम बताएँ।
(a) अल-मोहद अल-हिन्दी-2021
(b) जायेद तलवार-2021
(c) अल-दहाफरे
(d) अल-अरब अल-हिन्द
Show Answer/Hide
157. केंद्र सरकार ने किस स्थान पर भारतीय विरासत संस्थान’ स्थापित करने का निर्णय लिया है ?
(a) नोयडा
(b) वाराणसी
(c) हरिद्वार
(d) रामेश्वरम
Show Answer/Hide
158. 67वें राष्ट्रीय फिल्म आवर्ड्स के लिए किस हिन्दी फिल्म को ‘बेस्ट हिन्दी फिल्म’ घोषित किया गया है ?
(a) बर्फी
(b) रामधुन
(c) छिछोरे
(d) सलीम लंगड़े पर मत रो
Show Answer/Hide
159. किस देश ने विश्व की सबसे बड़ी कार्बन ट्रेडिंग मार्केट आरम्भ की है ?
(a) यू.एस.ए.
(b) चीन
(c) फ्रांस
(d) भारत
Show Answer/Hide
160. भारत में कितनी भाषाओं को ‘प्राचीन’ दर्जा प्राप्त है ?
(a) दस
(b) आठ
(c) छह
(d) चार
Show Answer/Hide
Question 119 is incorrect
Sahi hai
Q121. Ans should be B Register
Question 59 incorrect
नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.
ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.
Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।