UKPSC Advocate General's ROARO Exam Paper 27 March 2022 (Answer Key)

UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key)

101. भारत की संचित निधि का संरक्षक कौन है ?
(a) संसद
(b) राष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) वित्त आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. अनुमान समिति का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उपाधियों के उन्मूलन से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद-16
(b) अनुच्छेद-17
(c) अनुच्छेद-18
(d) अनुच्छेद-19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. भारतीय संविधान के निम्न में कौन से अनुच्छेदों को ‘स्वर्ण त्रिभुज’ कहा जाता है ?
(a) 11, 12, 13
(b) 16, 17, 18
(c) 14, 19, 21
(d) 18, 19, 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

105. निम्न में से कौन सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
(a) डॉस
(b) यूनिक्स
(c) विंडोज-10
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

106. निम्न में से कौन सिस्टम सॉफ्टवेयर है ?
(a) कम्पाइलर
(b) गूगल
(c) एमएस-ऑफिस
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

107. वह सॉफ्टवेयर जो आपको वेबपेज दिखाता है, उसे कहते हैं :
(a) एमएस-ऑफिस
(b) वेब ब्राउजर
(c) जावा
(d) विन्डोज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

108. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राष्ट्रपति पर लगाये जाने वाले महाभियोग प्रक्रिया से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद-59
(b) अनुच्छेद-60
(c) अनुच्छेद-61
(d) उपरोक्त सभी अनुच्छेद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

109. जब कोई कम्प्यूटर नेटवर्क से जुड़ता है, तो वह प्राप्त करता है :
(a) आई.पी. एड्रेस
(b) वेब एड्रेस
(c) मैक एड्रेस
(d) कम्प्यूटर एड्रेस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. डिवाइस जो डिजिटल संकेतों को एनालॉग संकेतों में बदलता है वह ______ है
(a) एक पैकेट
(b) एक मॉडम
(c) एक इम्यूलेटर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

111. निम्न में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषाएँ हैं ?
1. जावा
2. एमएस-वर्ड
3. एमएस-ऑफिस
4. सी++
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 4 तथा 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. एक गीगा बाइट निम्न में से किसके बराबर है ?
(a) 1024 बाइट
(b) 1024 किलो बाइट
(c) 1024 मेगा बाइट
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्न में से कौन सी कम्प्यूटर स्मृति नॉन-वोलाटाइल है ?
(a) रोम (ROM)
(b) रैम (RAM)
(c) कैश
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. निम्न में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम में प्रेजेन्टेशन बनाने हेतु प्रयोग होता है ?
(a) एमएस-वर्ड
(b) एमएस-एक्सल
(c) एमएस-पावर-पॉइन्ट
(d) एमएस-एक्सेस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

115. निम्न में से कौन कम्प्यूटर सिस्टम के दिमाग के रूप में जाना जाता है ?
(a) कन्ट्रोल यूनिट (नियंत्रण इकाई)
(b) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c) अर्थमेटिक लैंग्वेज यूनिट
(d) कैश मेमोरी यूनिट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

116. निम्न में से कौन सी भाषा स्टैटिक वेबपेज बनाने के लिए प्रयुक्त होती है ?
(a) फोटोशॉप
(b) सी++
(c) एच.टी.एम.एल.
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

117. इनमें से कौन पाँच तल वाले कम्पलीट बाइनरी ट्री के नोड की संख्या है ?
(a) 15
(b) 25
(c) 75
(d) 63

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. निम्न में से कौन दसरे कम्प्यूटर सिस्टम में अनधिकृत प्रवेश के लिए जाना जाता है ?
(a) हैकिंग
(b) इन्क्रिप्शन
(c) डिक्रिप्शन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

119. निम्न में से कौन सर्च इन्जन हैं ?
1. गूगल
2. फेसबुक
3. एमएस-ऑफिस
4. बिंग
(a) 1 तथा 2
(b) 2 तथा 3
(c) 1 तथा 4
(d) 3 तथा 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

120. निम्न में से कौन कम्प्यूटर की पैरिफेरल डिवाइसे हैं?
1. प्लोटर
2. कंट्रोल यूनिट
3. स्कैनर
4. ए.एल.यू.
(a) 1 तथा 2
(b) 1 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 3 तथा 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7 Comments

    • नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.

  1. ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
    iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.

    • Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
      एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!