UKPSC Advocate General's ROARO Exam Paper 27 March 2022 (Answer Key)

UKPSC Advocate General’s RO/ARO Exam Paper 27 March 2022 (Official Answer Key)

41. शब्द ‘माला फाइड’ का अर्थ है
(a) गलत
(b) सद्भाव
(c) दुर्भाव
(d) आशय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. वाक्यांश “इपसो फैक्टो” का अर्थ है
(a) के स्थान पर
(b) स्वयंमेव ही
(c) एक ही स्रोत के आधार पर
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. भारत का संविधान का सर्वप्रथम संशोधन किया गया था
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. मुग़ल बादशाह शाह आलम ने बंगाल, बिहार और उड़ीसा का दीवानी अधिकार ईस्ट इन्डिया कम्पनी को सालाना नियमित रुपयों के बदले में दिया था :
(a) 10 लाख में
(b) 20 लाख में
(c) 26 लाख में
(d) 30 लाख में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. “सतत विकास” संकल्पना है :
(a) पर्यावरण विधि की
(b) सम्पत्ति विधि की
(c) कर विधि की
(d) दाण्डिक विधि की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. “विधि का शासन” का अर्थ है
(a) विधि के समक्ष सभी व्यक्ति समान हैं।
(b) सभी असमान के साथ समान व्यवहार किया जाना।
(c) संरक्षात्मक विभेद
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. किसी दूसरे व्यक्ति की संपत्ति में अनाधिकृत प्रवेश करना कहलाता है
(a) सम्पत्ति को क्षति करना
(b) अतिचार
(c) संपरिवर्तन के लिए कार्यवाई
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. मूल अधिकारों को लागू करने के लिए न्यायालय द्वारा निर्गत किया जाता है
(a) याचिका
(c) अध्यादेश
(d) इनमें से कोई नहीं
(b) डिक्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. भारतीय संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का विवरण है ?
(a) भाग II में
(b) भाग III में
(c) भाग IV में
(d) भाग V में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. राष्ट्रीय विधि दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है
(a) मार्च, 01 को
(b) अप्रैल, 30 को
(c) जून, 16 को
(d) नवम्बर, 26 को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. बाल श्रम (निषेध और विनियम) अधिनियम अधिनियमित किया गया था
(a) 1986 में
(b) 1987 में
(c) 1988 में
(d) 1989 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. किसी न्यायालय के निर्णय, आदेश आदि की अवज्ञा कहलाता है
(a) झूठी गवाही
(b) न्यायालय की अवमानना
(c) अपराध
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. वाराही मन्दिर में लगने वाला ‘देवीधुरा मेला’ लगता है
(a) रक्षाबंधन के दिन
(b) इगास-बग्वाल के दिन
(c) मकरसंक्रान्ति के दिन
(d) दीपावली के दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. ‘हेबिअस कॉरपस’ का शाब्दिक अर्थ है
(a) व्यक्ति को सशरीर प्रस्तुत करना।
(c) साक्ष्य को प्रस्तुत करना।
(b) अभिलेख को प्रस्तुत करना ।
(d) परिसाक्ष्य को प्रस्तुत करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. उत्तराखण्ड में औसत जोत का आकार (हेक्टेयर में) –
(a) 0.69
(b) 0.79
(c) 0.99
(d) 0.89

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार उत्तराखण्ड के किन जिलों में नकारात्मक (ऋणात्मक) जनसंख्या वृद्धि रही है ?
(a) अल्मोड़ा एवं नैनीताल
(b) गढ़वाल तथा रुद्रप्रयाग
(c) गढ़वाल तथा अल्मोड़ा
(d) अल्मोड़ा तथा बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. उत्तराखण्ड राज्य का घोषित आठवाँ नगर निगम है
(a) ऋषिकेश
(b) कोटद्वार
(c) रुद्रपुर
(d) श्रीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. ‘ब्रिटिश गढ़वाल का गजेटियर’ पुस्तक के लेखक थे
(a) एच.जी. वाल्टन
(b) ई. एटकिन्सन
(c) टी. मूरक्राफ्ट
(d) विलियम फ्रेजर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. रामनगर विधान सभा क्षेत्र भाग है
(a) ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र का
(b) नैनीताल संसदीय क्षेत्र का
(c) गढ़वाल संसदीय क्षेत्र का
(d) अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. उत्तराखण्ड राज्य का सुदूर पूर्वी जनपद है
(a) चम्पावत
(b) नैनीताल
(c) ऊधमसिंह नगर
(d) पिथौरागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7 Comments

    • नैनीताल जनपद का रामनगर विधानसभा क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल सस्दीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, न की नैनीताल सस्दीय क्षेत्र में.

  1. ques.no. 81 उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा के समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?
    iska answer H.D. devgauda hona chahiye .. most of sourcs yahi bta rhe hai please confirm kijiye sir.

    • Official Answer Key में यही उत्तर है, शायद इस लिए
      एच.डी. देवगौड़ा जी ने 15 अगस्त 1996 को लाल किले से घोषणा की, लेकिन जब उत्तराखंड राज्य बना 9 नवम्बर 2000 को तो उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!