41. एक उत्तम शिक्षक को अनिवार्यत:
(A) उपायकुशल तथा स्वेच्छाचारी होना चाहिए।
(B) उपायकुशल तथा सहभागी प्रवृत्ति का होना चाहिए।
(C) उपायकुशल तथा आधिकारिक प्रवृत्ति का होना चाहिए।
(D) उपायकुशल तथा प्रभुत्त्वपूर्ण होना चाहिए ।
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सी विधि शिक्षण की सर्वोत्तम विधि है ?
(A) व्याख्यान विधि
(B) परिचर्चा विधि
(C) निदर्शन विधि
(D) प्रश्नोत्तर विधि
Show Answer/Hide
43. कक्षा शिक्षण में निम्नलिखित में से कौन सा संचार सफल संचार है ?
(A) वृत्ताकार
(B) पारस्परिक
(C) निर्देशात्मक
(D) प्रभावशाली (इंफ्लुएंशियल)
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से किस प्रकार के मूल्यांकन में अनुदेश के समय शिक्षक तथा विद्यार्थी दोनों को प्रतिपुष्टि प्रदान करने के लिए अधिगम प्रक्रिया का आकलन किया जाता है ?
(A) स्थानन मूल्यांकन
(B) निर्माणात्मक मूल्यांकन
(C) निदानात्मक मूल्यांकन
(D) अंतिम मूल्यांकन
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से कौन सी एक लघुकृत शिक्षण स्थिति है ?
(A) मैक्रो शिक्षण
(B) टीम शिक्षण
(C) सहभागी शिक्षण
(D) माइक्रो शिक्षण
Show Answer/Hide
46. CLASS का पूर्ण रूप है
(A) कम्प्लीट लिटरेसी एण्ड स्टडीज इन स्कूल्स
(B) कम्प्यूटर लिटरेट्स एण्ड स्टूडेंट्स इन स्कूल्स
(C) कम्प्यूटर लिटरेसी एण्ड स्टडीज इन स्कूल्स
(D) सेंटर फॉर लिटरेसी एण्ड स्टडीज इन स्कूल्स
Show Answer/Hide
47. निम्नलिखित में से कौन सा प्रयोगात्मक विधि का एक प्रकार नहीं है ?
(A) एकल समूह प्रयोग
(B) अवशिष्ट समूह प्रयोग
(C) समानांतर समूह प्रयोग
(D) विवेकपूर्ण समूह प्रयोग
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से कौन सा एक अप्राचलिक जाँच नहीं है ?
(A) टी-टेस्ट
(B) साइन टेस्ट
(C) काई-स्क्वायर टेस्ट
(D) रन टेस्ट
Show Answer/Hide
49. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को पढ़िए – एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने में भारत में गुणवत्तापूर्ण शोध को अभी लम्बा रास्ता तय करना है ।
कारण (R) : क्योंकि वित्तपोषण एजेंसियाँ शैक्षिक संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण शोध का पोषण नहीं करतीं ।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर दीजिए :
(A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है ।
(B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है ।
(D) (A) तथा (R) दोनों गलत हैं ।
Show Answer/Hide
50. शोध के चरणों का सही क्रम पहचानिए :
(A) विषय चयन, साहित्य समीक्षा, आँकड़ा चयन, निष्कर्ष की व्याख्या
(B) साहित्य समीक्षा, विषय चयन, आँकड़ा चयन, निष्कर्ष की व्याख्या
(C) विषय चयन, आँकड़ा चयन, साहित्य समीक्षा, निष्कर्ष की व्याख्या
(D) विषय चयन, साहित्य समीक्षा, निष्कर्ष की व्याख्या, आँकड़ा चयन
Show Answer/Hide
51. विसंरचना निम्नलिखित में से किसमें शोध की एक लोकप्रिय विधि है ?
(A) मौलिक विज्ञान
(B) अनुप्रयुक्त विज्ञान
(C) समाज विज्ञान
(D) साहित्य
Show Answer/Hide
52. कम्युनलिटी (समीपवर्ती प्रसरणता) की तकनीक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) यूनीवैरिएट एनालिसिस
(B) फैक्टर एनालिसिस
(C) केस स्टडीज
(D) स्वोट एनालिसिस
Show Answer/Hide
53. स्वतंत्र चर तथा आश्रित चर के बीच संबंध को प्रभावित करने वाले चर को क्या कहते हैं ?
(A) पूर्ववर्ती चर
(B) पश्चवर्ती चर
(C) प्राक्सूचक चर
(D) नियंत्रण चर
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन सी असंभाव्यता प्रतिचयन की एक विधि है ?
(A) सरल यादृच्छिक प्रतिचयन
(B) स्तरीकृत प्रतिचयन
(C) गुच्छ प्रतिचयन
(D) कोटा प्रतिचयन
Show Answer/Hide
55. सन् 2022 तक भारत सरकार की जलवायु परिवर्तन कार्य-योजना का उद्देश्य निम्नलिखित में से किसे संस्थापित करना है ?
(A) 20,000 मैगावाट की पवन विद्युत्
(B) 25,000 मैगावाट की पवन विद्युत्
(C) 20,000 मैगावाट की सौर विद्युत्
(D) 10,000 मैगावाट की सौर विद्युत्
Show Answer/Hide
56. निम्नलिखित में से किस जैवमंडलीय संरक्षण-क्षेत्र को यूनेस्को (UNESCO) की मान्यता मिली हुई है ?
(A) मानस
(B) कंचनजंगा
(C) सेशाचलम् हिल्स
(D) ग्रेटर निकोबार
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि दुनिया भर में जल प्रदूषण में सबसे ज्यादा योग देती है ?
(A) कृषि
(B) जलविद्युत् पावर उत्पादन
(C) उद्योग
(D) शहरीकरण
Show Answer/Hide
58. सूची – I और सूची – II को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कोडों में से सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (जैवमंडलीय संरक्षित क्षेत्र) |
सूची – II (स्थान-क्षेत्र) |
a. नीलगिरि | i. दक्कन प्रायद्वीप |
b. मानस | ii. छत्तीसगढ़ |
c. सिमिलीपाल | iii. पूर्वी हिमालय |
d. अचंकमण अमरकंटक | iv. पश्चिमी घाट |
कोड:
. a b c d
(A) i ii iii iv
(B) ii iii iv i
(C) iii iv ii i
(D) iv iii i ii
Show Answer/Hide
59. जी-5 दुनिया की पाँच सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उभरतीहुई अर्थव्यवस्थाएँ हैं । निम्नलिखित में से कौन सी अर्थव्यवस्था जी-5 का अंग नहीं है ?
(A) मेक्सिको
(B) ब्राज़ील
(C) चीन
(D) कोरिया
Show Answer/Hide
60. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्र कार्बन डाइऑक्साइड का सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति उत्सर्जन करता है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) भारत
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|