UGC द्वारा आयोजित की गई UGC-NET (National Eligibility Test) की परीक्षा (Exam) के अंतर्गत Junior Research Fellowship और Assistant Professor की परीक्षा 30 जून, 2013 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के प्रथम प्रश्नपत्र (Paper 1) व उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है –
परीक्षा (Exam) – UGC NET June 2013
आयोजक (Organizer) – UGC
दिनाकं (Date) – 30 June, 2013
कुल प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 60
UGC-NET for Junior Research Fellowship & Assistant Professor Exam June 2013 Answer Key
Paper – I (General Paper on Teaching and Research Aptitude)
1. निम्नलिखित में से कौन सा सन्दर्भ आधनिक भाषा संघ (एम. एल. ए.) फार्मेट के अनुसार लिखा गया है ?
(A) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स, नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
(B) हॉल, डोनाल्ड, फन्डामेन्टल्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स, नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
(C) हॉल, डोनाल्ड, फन्डामेन्टल्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स, नई दिल्ली – प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
(D) हॉल, डोनाल्ड. फन्डामेन्टल्स ऑफ इलैक्ट्रॉनिक्स. नई दिल्ली : प्रेनटिस हॉल ऑफ इंडिया, 2005
Click to show/hide
2. एक कार्यशाला होती है
(A) किसी विषय पर चर्चा के लिए सम्मेलन ।
(B) किसी विषय पर चर्चा के लिए बैठक ।
(C) किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में कक्षा, जहाँ अध्यापक और विद्यार्थी किसी विषय पर चर्चा करते हैं ।
(D) एक छोटे ग्रुप के लिए संक्षिप्त गहन पाठ्यक्रम जिसमें किसी विशेष समस्या के समाधान के लिए कौशल या तकनीक के विकास पर बल दिया गया हो ।
Click to show/hide
3. कार्यकारी प्राक्कल्पना होती है
(A) किसी तर्क के लिए प्रमाणित प्राक्कल्पना
(B) परीक्षण अपेक्षित न हो
(C) आगे और अधिक शोध के लिए अनन्तिम रूप से स्वीकार्य प्राक्कल्पना
(D) एक वैज्ञानिक सिद्धान्त
Click to show/hide
निम्नलिखित अनुच्छेद को सावधानी से पढ़ें और प्रश्न 4 से 9 तक का उत्तर दीजिए :
ताजमहल विश्व के ज्ञात सर्वोत्तम स्मारकों में से एक है । सफेद संगमरमर के गुम्बद का यह ढांचा चार चौकोर बागों के दक्षिणी छोर पर एक चबूतरे पर स्थित है । 305 x 549 मीटर नाप की दीवारों के अंदर बने ये बाग जन्नत लगते हैं । मुमताज़ाबाद नामक क्षेत्र में दीवारों के बाहर नौकर-चाकरों के रहने के क्वार्टर, बाजार, सराय और स्थानीय व्यापारियों और अभिजात लोगों द्वारा बनाई गई अन्य दुकाने आदि हैं । मुमताज़ाबाद के गुम्बद परिसर और अन्य शाही भवनों की देख-भाल, गुम्बद की सहायता के लिए विशेष रूप से दिए गए तीस गांवों की आय से की जाती थी । मुगल इतिहास में ताजमहल नाम का उल्लेख नहीं है, लेकिन इसका प्रयोग भारत के तत्कालीन यूरोपीय लोगों ने किया था । उनका कहना था कि यह इस गुम्बद का प्रचलित नाम था । तत्कालीन पुस्तकों आदि में सामान्यत: इसे केवल प्रकाशित गुम्बद (रौज़ा-ए-मुनव्वरा) कहा गया था ।
वर्ष 1631 में अपने चौदहवें बच्चे को जन्म देने के बाद ही मुमताज़ महल की मृत्यु हो गई थी । मुगल दरबार तब बुरहानपुर में था । शोक-संतप्त बादशाह ने उनके शव को ताप्ति नदी के किनारे स्थित ज़ईनाबाद नामक विशाल बाग में दफनाया था । छह माह बाद उनके शव को आगरा लाया गया, जहां मकबरे के लिए तय की गई जमीन में इसे दफनाया गया । यह जमीन जमुना नदी के किनारे पर मुगल शहर के दक्षिण में स्थित थी । यह जमीन राजा मानसिंह के समय से कछवाह राजाओ की थी और तत्कालीन राजा जयसिंह से खरीदी गई थी । हालांकि तत्कालीन इतिहासकारों ने इस बात का उल्लेख किया है कि जयसिंह ने स्वेच्छा से यह लेन-देन किया था, लेकिन उपलब्ध फरमानों (शाही आदेश) से पता चलता है कि मकबरा बनाने का कार्य शुरू किए जाने के लगभग दो वर्ष तक भी अंतिम कीमत तय नहीं हो पाई थी, जयसिंह का और सहयोग वर्ष 1632 और 1637 के बीच जारी किए गए उन शाही आदेशों के जरिए सुनिश्चित किया गया था, जिनमें मांग की गई थी कि वह अपने “पूर्वजों की रियासत” के अंदर पड़ने वाले मकराना की खानों से आगरा तक राजमिस्त्री और संगमरमर ले जाने वाली बैलगाड़ियाँ मुहैया करवाएगा, जहां ताजमहल और आगरे के किले का शाहजहां द्वारा किया जाने वाला परिवर्धन संबंधी निर्माण कार्य साथ-साथ किया जा रहा था ।
इस मकबरे का कार्य वर्ष 1632 के आरंभ में शुरू किया गया था । लिखित सबूतों से पता चलता है कि अधिकांश गम्बद वर्ष 1636 तक पूरा हो गया था । वर्ष 1643 में जब शाहजहां ने मुमताज़ महल का उर्स समारोह बहुत धूम-धाम से मनाया था, यह संपूर्ण परिसर वास्तव में पूरा हो गया था ।
4. ताजमहल के निर्माण के लिए प्रयोग किया जाने वाला मार्बल पत्थर राजा जयसिंह की पैतृक रियासत से लाया गया था । उस स्थान का नाम जहां मार्बल की खान पाई जाती है, क्या है ?
(A) बुरहानपुर
(B) मकराना
(C) आम्बेर
(D) जयपुर
Click to show/hide
5. प्रचलित नाम ताजमहल किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) शाहजहां
(B) पर्यटकों
(C) जनता
(D) यूरोपियन यात्रियों
Click to show/hide
6. निम्नलिखित में से सही कथन कौन सा है ?
(A) संगमरमर का प्रयोग ताजमहल के निर्माण के लिए नहीं किया गया था ।
(B) ताजमहल परिसर में रेडसेन्ड पत्थर दिखाई नहीं देता है।
(C) ताजमहल के चारों ओर ‘चार बाग’ नामक चार-चौकोर बाग हैं ।
(D) ताजमहल का निर्माण मुमताज़ महल के लिए ‘उर्स समारोह’ मनाने के लिए किया गया था ।
Click to show/hide
7. समकालीन ग्रन्थों में ताजमहल किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मुमताज़ाबाद
(B) मुमताज़ महल
(C) जैनाबाद
(D) रौज़ा-ए-मुनव्वरा
Click to show/hide
8. ताजमहल का निर्माण कार्य किस अवधि में पूरा किया गया था ?
(A) 1632 – 1636 ए. डी.
(B) 1630 – 1643 ए. डी.
(C) 1632 – 1643 ए. डी.
(D) 1636 – 1643 ए. डी.
Click to show/hide
9. ताजमहल के निर्माण की भूमि के स्वामित्व संबंधी प्रलेखों को कहते हैं
(A) फरमान
(B) विक्रय विलेख
(C) विक्रय-क्रय विलेख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
10. संप्रेषण प्रक्रिया में निम्नलिखित में से कौन सा कालक्रमानुसार है
(A) संप्रेषक, माध्यम, रिसीवर, प्रभाव, सन्देश
(B) माध्यम, संप्रेषक, सन्देश, रिसीवर, प्रभाव
(C) संप्रेषक, सन्देश, माध्यम, रिसीवर, प्रभाव
(D) सन्देश, संप्रेषक, माध्यम, रिसीवर, प्रभाव
Click to show/hide
11. भारत का प्रथम अखबार बंगाल गज़ट 1780 में किसके द्वारा आरम्भ किया गया ?
(A) डॉ. एनी. बेसेन्ट
(B) जेम्स ऑगस्ट्स हिकी
(C) लार्ड क्रिप्सन
(D) ए.ओ. ह्यूम
Click to show/hide
12. भारत में प्रेस सेन्सरशीप किस प्रधानमंत्री के समय अधिरोपित की गई ?
(A) राजीव गांधी
(B) नरसिंहा राव
(C) इन्दिरा गांधी
(D) दैवगौड़ा
Click to show/hide
13. नए माध्यम जैसे कि कम्प्यूटर, टेलिशॉपिंग, इन्टरनेट और मोबाइल टेलीफोनी के माध्यम से संप्रेषण को कहते हैं
(A) मनोरंजन
(B) अन्योन्य क्रिया संप्रेषण
(C) विकासात्मक संप्रेषण
(D) कम्यूनिटेरियन
Click to show/hide
14. किसी शिक्षक का कक्षा में संप्रेषण किस सिद्धान्त पर आश्रित होता है ?
(A) इन्फोटेनमेन्ट
(B) एजूटेनमेन्ट
(C) मनोरंजन
(D) ज्ञानोदय
Click to show/hide
15. शिक्षक जब अपने विद्यार्थी के साथ संप्रेषण करता है तो महत्त्वपूर्ण होता है ।
(A) सहानुभूति
(B) तदनुभूति
(C) उदासीनता
(D) विद्वेष
Click to show/hide
16. किसी कोड में HBMJC, GALIB को निरूपित करता है । TIGER किसके द्वारा निरूपित होता है ?
(A) UJHFS
(B) UHJSF
(C) JHUSF
(D) HUJSF
Click to show/hide
17. किसी क्रिकेट खेल प्रतियोगिता में 45 मैच खेले गए । प्रत्येक टीम ने प्रत्येक अन्य टीम के साथ एक बार खेला । खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों की संख्या है
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 14
Click to show/hide
18. निम्न शृंखला में विलुप्त संख्या कौन सी है ?
40, 120, 60, 180, 90, __?__, 135
(A) 110
(B) 270
(C) 105
(D) 210
Click to show/hide
19. 1 से 45 तक की उन विषम संख्याओं को, जो 3 से विभाजित हों, एक आरोही क्रम में रखा गया है । जो राशि क्रम 6 पर आयेगी, उसकी संख्या है :
(A) 18
(B) 24
(C) 33
(D) 36
Click to show/hide
20. a, b, c, d चार संख्याओं का माध्य 100 है । यदि c = 70 है, तो शेष संख्याओं का माध्य क्या होगा ?
(A) 30
(B) 85/2
(C) 170/3
(D) 110
Click to show/hide