नीचे दी गई सारणी में भारत में प्राथमिक स्रोतों द्वारा ऊर्जा उत्पादन की प्रवृत्ति दी गई है । सारणी को पढ़कर प्रश्न संख्या 20 से 23 के उत्तर दीजिए :
(उत्पादन पेटा जूल में)
20. किस वर्ष में प्राथमिक स्रोतों द्वारा कुल ऊर्जा उत्पादन की वृद्धि सबसे कम दर्ज की गई ?
(A) 2007-08
(B) 2008-09
(C) 2009-10
(D) 2010-11
Show Answer/Hide
21. सन् 2006-07 से 2010-11 की अवधि में ऊर्जा के किस स्रोत में अधिकतम उत्पादन वृद्धि दर दर्ज की गई ?
(A) कोयला तथा भरा कोयला
(B) कच्चा पेट्रोलियम
(C) जल एवं आणविक विद्युत
(D) ऊर्जा का कुल उत्पादन
Show Answer/Hide
22. 2008-09 में ऊर्जा के किस स्रोत का उत्पादन अधिकतम दर्ज किया गया ?
(A) कोयला और भूरा कोयला
(B) कच्चा पेट्रोलियम
(C) प्राकृतिक गैस
(D) जल एवं आणविक विद्युत
Show Answer/Hide
23. किस वर्ष कच्चा पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस दोनों को मिलाकर हुए उत्पादन से दुगना उत्पादन जल एवं आणविक विद्युत का हुआ ?
(A) 2006-07
(B) 2007-08
(C) 2008-09
(D) 2009-10
Show Answer/Hide
24. इंटरनेट एथिकल प्रोटोकोल को क्या कहा जाता है ?
(A) नेट प्रोटोकोल
(B) नेटीकेट
(C) नेट एथिक्स
(D) नेट मोरालिटी
Show Answer/Hide
25. नेट पर वाणिज्यिक संदेशों को क्या कहा जाता है ?
(A) नेट ऐड्स
(B) इंटरनेट कमर्शियल
(C) वेबमर्शियल
(D) वाइरल एडवर्टाइजमेंट
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से किस पद का प्रथम प्रयोग मैनुएल केस्टेले ने किया था ?
(A) इंटरनेट सोसाइटी
(B) इलेक्ट्रॉनिक सोसाइटी
(C) नेटवर्क सोसाइटी
(D) टेलीमेटिक सोसाइटी
Show Answer/Hide
27. GIF का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ग्लोबल इंफॉर्मेशन फॉर्मेट
(B) ग्राफिक्स इंफॉर्मेशन फॉर्मेट
(C) ग्राफिक्स इंटरचेंज फाइल
(D) ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?
(A) आई बी एम ए आई एक्स
(B) लाइनक्स
(C) सन सोलारिस
(D) फायर फॉक्स
Show Answer/Hide
29. निम्नलिखित में से कौन सी संस्था/संस्थाएँ अल्पसंख्यक है/हैं ?
1. पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला
2. उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद
3. कश्मीर विश्वविद्यालय, श्रीनगर
4. सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट :
(A) 1 और 2
(B) 2 और 4
(C) केवल 2
(D) केवल 4
Show Answer/Hide
30. राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (NAC) के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. राष्ट्रीय सलाहकार परिषद एक सांविधिक निकाय है।
2. भारत के प्रधानमंत्री इसके अध्यक्ष हैं ।
3. यह सिविल सोसायटी के नेताओं के साथ सतत वैचारिक आदान-प्रदान सुसाध्य बनाती है।
4. यह भारत सरकार को नीतिगत और विधायी आधार सामग्री प्रदान करती है ।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए :
कोड:
(A) 1, 2 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 3 और 4
Show Answer/Hide
31. 73वें संविधान संशोधन ऐक्ट (1992) के कौन से प्रावधान स्वैच्छिक हैं ?
1. पंचायत का चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष
2. मध्यवर्ती एवं जिला स्तर पर पंचायतों के अध्यक्ष के लिए अप्रत्यक्ष चुनाव
3. पंचायती राज संस्थाओं में संसद तथा राज्य विधान मण्डल के सदस्यों का प्रतिनिधित्व
4. पिछड़े वर्गों के लिए सीटों का आरक्षण
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए :
कोड :
(A) 1, 2 तथा 4
(B) 2, 3 तथा 4
(C) 1, 2 तथा 3
(D) 3 तथा 4
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से किन राज्यों में जनसंख्या के उस भाग, जो बहुसंख्यक है, को राज्य विधान सभा में सीटों का आरक्षण का लाभ प्राप्त है ?
(A) मेघालय तथा मिजोरम
(B) आसाम तथा नागालैंड
(C) मध्य प्रदेश तथा आसाम
(D) राजस्थान तथा अरुणाचल प्रदेश
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से किन तरीकों से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?
1. जन्म
2. अवजनन (डिसेंट)
3. देशीयकरण
4. राज्यक्षेत्र के मिल जाने से
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कोड :
(A) 1 और 2
(B) 1 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 1, 2, 3 और 4
Show Answer/Hide
34. संघ लोक सेवा आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है ?
1. संघ लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक निकाय है।
2. यह एक सलाहकार निकाय के रूप में काम करता है।
3. इससे यह अपेक्षा की जाती है कि वह अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सिविल सेवा में प्रतिनिधित्व के बारे में सलाह दे ।
4. अधिकरणों और आयोगों के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति करते समय उसका परामर्श लिया जाता है।
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कोड:
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 2 और 4
(C) 1, 3 और 4
(D) 1 और 2
Show Answer/Hide
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न संख्या 35 से 40 तक के उत्तर दीजिए :
1975 में अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष के दौरान उनके साथ नज़दीक से काम करने का अवसर मिला था । तब वह संचालन समिति की सदस्य थीं और उन्होंने मुझे प्रचार का प्रभारी सदस्य बनाया था । विभिन्न राजनीतिक दलों और महिला संगठनों के प्रतिनिधि उस समिति में थे और यद्यपि वामपंथी लोग उन पर अपने अधिकार का दावा करते थे, अरुणा सभी सदस्यों के साथ एक जैसा व्यवहार करती थीं और उन्हें समान रूप से प्रोत्साहित करती थीं । उन्हें जो इज़्ज़त और मान्यता मिली हुई थी वह उनके राजनीतिक संबंधों अथवा किसी खास मकसद की वजह से नहीं थी । इसके विपरीत सार्वजनिक जीवन में उनकी चरम ईमानदारी, उनकी सत्यनिष्ठा और दबे-कुचले लोगों के प्रति उनकी करुणा ही वे गुण थे जिन्होंने उन्हें लोगों की श्रद्धा का पात्र बना दिया था । उनमें यह साहस था कि वे देश के ताकतवर से ताकतवर लोगों से अपनी असहमति व्यक्त कर सकें और उनका विरोध कर सकें । फिर भी उनकी मानवीय चेतना उन्हें खराब से खराब गंदी बस्तियों में काम करने और गरीबों तथा शोषितों की मदद करने को प्रेरित करती रहती थी ।
बाद के सालों में – 1980 के दशक के परवर्ती वर्षों में और 1990 के दशक के आरंभिक वर्षों में – अरुणा आसफ अली के स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी थी । हालाँकि उनका दिमाग बराबर सजग रहा, लेकिन वे अपने प्रिय कामों, जैसे महिला विकास, आर्थिक न्याय का आयोजन, मीडिया की भूमिका, सार्वजनिक मामलों में मूल्यों की पुन:स्थापना, इत्यादि का दायित्व नहीं उठा सकीं । धीरे-धीरे उनकी गतिविधियाँ सीमित हो गईं और जो अरुणा आम लोगों से सार्वजनिक जीवन में अपनी संलग्नता से जीवन-रस ग्रहण करती थीं, वे एकदम अकेली हो गईं । अंत में जुलाई 1996 में वे परलोक सिधार गईं।
35. अरुणा किस समिति की अध्यक्ष थीं ?
(A) अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ष समिति
(B) महिला अंतर्राष्ट्रीय वर्ष संचालन समिति
(C) प्रचार समिति
(D) महिला संगठन
Show Answer/Hide
36. प्रचार समिति का सदस्य किसे बनाया गया था ? नीचे दिए गए कोडों में से सही उत्तर चुनिए :
(i) विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि
(ii) वामपंथी दलों के प्रतिनिधि
(iii) महिला संगठनों के प्रतिनिधि
(iv) उपर्युक्त में से कोई नहीं
कोड :
(A) (i), (iii)
(B) (i), (ii)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) (iv)
Show Answer/Hide
37. अरुणा ने सम्मान अर्जित किया था क्योंकि
(A) वामपंथियों से उनके घनिष्ठ संबंध थे ।
(B) वे अपने आपको किसी राजनीतिक दल से नहीं जोड़ती थीं ।
(C) संचालन समिति की अध्यक्ष थीं ।
(D) वे महिला संगठनों से तादात्म्य स्थापित करती थीं ।
Show Answer/Hide
38. किन लोगों ने अरुणा पर अपना अधिकार जताने की कोशिश की ?
(A) महिला संगठनों ने
(B) वामपंथियों ने
(C) संचालन समिति ने
(D) कुछ राजनीतिक दलों ने
Show Answer/Hide
39. अरुणा का स्वास्थ्य किन वर्षों के बीच गिरने लगा ?
(A) 1985-2002
(B) 1998-2000
(C) 1981-2000
(D) 1989-2001
Show Answer/Hide
40. अरुणा के जीवन के प्रिय उद्देश्य में से कौन सा/कौन से था/थे ?
(A) मीडिया की भूमिका
(B) आर्थिक न्याय
(C) सार्वजनिक मामलों में मूल्यों की पुन: स्थापना
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide