21. यदि राम जानता है कि y 2 से बड़ा और 7 से कम पूर्णांक है और हरि जानता है कि y 5 से बड़ा और 10 से कम पूर्णांक है, तो फिर वे ठीक-ठीक निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं कि
(A) y को ठीक-ठीक निर्धारित किया जा सकता है ।
(B) y दो मूल्यों में से एक हो सकता है ।
(C) y तीन मूल्यों में से एक हो सकता है ।
(D) y का कोई मूल्य नहीं है जो इन शतों को संतुष्ट करे ।
Show Answer/Hide
22. एक कुंड को चार पाइप 15, 20, 30 और 60 घंटों में क्रमश: भर सकते हैं । पहले को 6 AM पर खोला गया, दूसरे को 7 AM पर, तीसरे को 8 AM और चौथे को 9 AM पर खोला गया । कुंड कब भरेगा ?
(A) 11 AM
(B) 12 Noon (अपराह्न)
(C) 1 PM
(D) 1.30 PM
Show Answer/Hide
एक देश में कुल विद्युत उत्पादन 97 GW है । विभिन्न ऊर्जा स्रोतों का योगदान प्रतिशत रूप में नीचे दिये पाई चार्ट में इंगित किया गया है :
23. विद्युत उत्पादन में वायु एवं सौर शक्ति का योगदान सुनिश्चित रूप से क्या है ?
(A) 6.79 GW
(B) 19.4 GW
(C) 9.7 GW
(D) 29.1 GW
Show Answer/Hide
24. विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का योगदान सुनिश्चित रूप से क्या है ?
(A) 29.1 GW
(B) 26.19 GW
(C) 67.9 GW
(D) 97 GW
Show Answer/Hide
25. TCP/IP आवश्यक है यदि एक को निम्नलिखित से संबद्ध किया जाता है :
(A) फोन लाइन
(B) LAN
(C) इंटरनेट
(D) सर्वर
Show Answer/Hide
26. कम्प्यूटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक कैरेक्टर का ASCII मूल्य/मान होता है जिसका अर्थ होता है
(A) अमेरिकन स्टॉक कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(B) अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(C) अफ्रीकन स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
(D) एडैपटेबल स्टैन्डर्ड कोड फॉर इन्फोर्मेशन इंटरचेंज
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
(A) पासकल
(B) माइक्रोसोफ्ट ऑफिस
(C) जावा
(D) C++
Show Answer/Hide
28. कोई 3 अंक दशमलव संख्या का संग्रह (स्टोर) करने के लिये बिट्स (द्वयंक) की न्यूनतम संख्या किसके बराबर है ?
(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 10
Show Answer/Hide
29. इंटरनेट अन्वेषक किस प्रकार का है ?
(A) प्रचालक पद्धति
(B) कम्पाइलर
(C) ब्राउज़र
(D) IP पता (एड्रेस)
Show Answer/Hide
30. POP3 तथा IMAP ई-मेल अकाउंट हैं जिसमें
(A) एक अपने आप ही प्रतिदिन अपनी मेल पाता है।
(B) एक को अपनी मेल पढ़ने के लिये सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है ।
(C) एक को ई-मेल भेजने तथा प्राप्त करने के लिये केवल सर्वर से सम्बन्धित होना पड़ता है।
(D) एक को किसी टेलीफोन लाइन की ज़रूरत नहीं है।
Show Answer/Hide
31. नेत्रों में जलन किस प्रदूषक वस्तु के कारण होती है ?
(A) सल्फर डाई-ऑक्साइड
(B) ओज़ोन
(C) PAN (पैन)
(D) नाइट्रस ऑक्साइड
Show Answer/Hide
32. क्लोरोफ्लूरोकार्बन्स का स्रोत कौन सा है ?
(A) तापीय शक्ति संयंत्र
(B) स्वचालित वाहन
(C) प्रशीतन एवं वातानुकूलन
(D) उर्वरक
Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन सा नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन नहीं है ?
(A) स्वच्छ वायु
(B) उपजाऊ मृदा
(C) ताजा जल
(D) लवण
Show Answer/Hide
34. निम्नांकित में से कौन सा प्राचल जल में प्रदूषण संकेतक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है ?
(A) कुल विघटित ठोस पदार्थ
(B) कॉलिफॉर्म काऊंट
(C) विघटित ऑक्सीजन
(D) घनत्व
Show Answer/Hide
35. S एवं P तरंगें किसके साथ सम्बन्धित हैं ?
(A) बाढ़
(B) वायु ऊर्जा
(C) भूकम्प
(D) ज्वारीय ऊर्जा
Show Answer/Hide
36. सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिये और नीचे दिये कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिये :
सूची-I सूची-II
(i) ओज़ोन छिद्र (a) सुनामी
(ii) हरितगृह प्रभाव (b) UV विकिरणें
(iii) प्राकृतिक (c) मिथेन (गैस) आपदाएँ
(iv) धारणीय विकास (d) पारिस्थितिकीय केंद्रवाद
कूट :
. (i) (ii) (iii) (iv)
(A) (b) (c) (a) (d)
(B) (c) (b) (a) (d)
(C) (d) (c) (a) (b)
(D) (d) (b) (c) (a)
Show Answer/Hide
37. भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) सोलन
(D) चंडीगढ़
Show Answer/Hide
38. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या बताइये ।
(A) 04
(B) 05
(C) 06
(D) 08
Show Answer/Hide
39. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने निम्न अधिकारों में से किसे भारतीय संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ कहा था ?
(A) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(B) समानता का अधिकार
(C) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से किसने भारत में जिला कलेक्टर का पद सृजित किया ?
(A) लॉर्ड कार्नवालिस
(B) वारेन हैस्टिंग्ज
(C) द रॉयल कमीशन ऑन डिसेन्ट्रलाइजेशन
(D) सर चार्ल्स मेटकॉफ
Show Answer/Hide
Wow