41. वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर के संदर्भ में, एक समाहित प्रकाशन बनाने हेतु डाटा स्रोत में परिवर्ती सूचना के साथ प्रकाशन में अपरिवर्तनीय सूचनाओं के संयोजन के प्रक्रम को जाना जाता है
(1) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(2) डाटा सोर्सिंग
(3) मेल मर्ज
(4) स्पैम मेल
Show Answer/Hide
42. ‘डी.वी.डी’ प्रौद्योगिकी में डिजिटल डाटा के भंडारण के लिए ऑप्टिकल मीडिया का उपयोग किया जाता है । ‘डी.वी.डी.’ परिवर्णी किसके लिये हैं ?
(1) डिजिटल वेक्टर डिस्क
(2) डिजिटल वॉल्यूम डिस्क
(3) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
(4) डिजिटल विजुअलाइजेशन डिस्क
Show Answer/Hide
43.
अभिकथन (A) : सतत् विकास मानव समाज के कल्याण के लिए महत्त्वपूर्ण है ।
तर्क (R) : पर्यावरणीय दृष्टि से सही नीति पर्यावरण को क्षति नहीं पहुँचाती है अथवा प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण नहीं करती है।
सही कूट का चयन करें :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है ।
(3) (A) सही तथा (R) गलत है ।
(4) (A) गलत तथा (R) सही है ।
Show Answer/Hide
44. शहरी क्षेत्रों में नाइट्रोजन ऑक्साइड्स (NO ) के कारण प्रदूषण का प्रमुख स्रोत है
(1) सड़क परिवहन
(2) वाणिज्यिक क्षेत्र
(3) उद्योगों में प्रयुक्त ऊर्जा
(4) पावर प्लांट
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित में से जल जनित-रोग नहीं है ?
(1) टाइफॉइड
(2) हेपेटाइटिस
(3) हैजा
(4) डेंगू
Show Answer/Hide
46. भारत सरकार का लघु जल-विद्युत परियोजनाओं से वर्ष 2022 तक पावर उत्पादन का लक्ष्य है
(1) 1 गीगावाट
(2) 5 गीगावाट
(3) 10 गीगावाट
(4) 15 गीगावाट
Show Answer/Hide
47. किस देश में हाल ही में हाइड्रो फ्लोरो कार्बन्स (HFCs) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने संबंधी अंतर्राष्ट्रीय करार पर हस्ताक्षर किए गए ?
(1) रवांडा
(2) मोरक्को
(3) दक्षिण अफ्रीका
(4) अल्जीरिया
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित प्राकृतिक आपदाओं में से कौन सी हाइड्रो-मौसमी नहीं है ?
(1) हिम स्खलन
(2) समुद्री कटाव
(3) उष्णकटिबन्धीय चक्रवात
(4) सुनामी
Show Answer/Hide
49. उच्च शिक्षा के वैश्वीकरण के निम्नलिखित में से कौन-कौन से अवगुण हैं ?
(a) विश्व पाठ्यक्रमों के साथ सम्मुखीकरण
(b) शिक्षा में अभिजात्य को बढ़ावा
(c) शिक्षा का वस्तुकरण
(d) शिक्षा की लागत में बढोत्तरी
निम्नांकित कूटों में से सही का चयन कर उत्तर दें :
कूट :
(1) (a) तथा (d)
(2) (a), (c) तथा (d)
(3) (b), (c) तथा (d)
(4) (a), (b), (c) तथा (d)
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से डीम्ड विश्वविद्यालय के विषय में कौन सा कथन सही है ?
(a) राज्य के राज्यपाल डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होते हैं ।
(b) वे अपना पाठ्यक्रम तथा पाठ्य-चर्या बना सकते हैं ।
(c) वे दाखिला तथा शुल्क के विषय में अपने दिशा-निर्देश बना सकते हैं ।
(d) वे उपाधि प्रदान कर सकते हैं ।
दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(1) (a), (b) तथा (c)
(2) (b), (c) तथा (d)
(3) (a), (c) तथा (d)
(4) (a), (b), (c) तथा (d)
Show Answer/Hide
51. मूल्य-शिक्षा का उद्देश्य निम्नांकित में से किस पर संकेंद्रित कर अच्छी तरह से पूरा किया जा सकता है ?
(1) समाज में व्याप्त सांस्कृतिक प्रथाओं से
(2) किसी सामाजिक समूह द्वारा निर्धारित आचरण के मानकों से
(3) मानवीय-मूल्यों के प्रति संवेदना से
(4) धार्मिक तथा नैतिक व्यवहार तथा अनुदेशन से
Show Answer/Hide
52. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) राज्य सभा एक स्थायी सदन है, जिसे केवल राष्ट्रीय आपात-काल के दौरान ही भंग किया जा सकता है ।
(b) राज्य सभा राज्यों के स्थानीय हितों का प्रतिनिधित्व नहीं करती है ।
(c) राज्य सभा के सदस्य को प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यों के निर्देशों के अनुसार मतदान करना बाध्यकारी नहीं है ।
(d) राज्य सभा में किसी भी केंद्रशासित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व नहीं है ।
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(1) (a) तथा (d)
(2) (b) तथा (c)
(3) (b), (c) तथा (d)
(4) (a), (b), (c) तथा (d)
Show Answer/Hide
53. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा के परिणामत: निम्नलिखित में से कौन सा तात्कालिक रूप में अनिवार्य नहीं होता है ?
(a) राज्य विधान-सभा को भंग किया जाना ।
(b) राज्य में मंत्रिमंडल की बर्खास्तगी किया जाना ।
(c) राज्य प्रशासन को केंद्र सरकार द्वारा अपने नियंत्रण में लेना ।
(d) नये मुख्य सचिव की नियुक्ति करना ।
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(1) (a) तथा (d)
(2) (a), (b) तथा (c)
(3) (a), (b), (c) तथा (d)
(4) (b) तथा (c)
Show Answer/Hide
54. राष्ट्रपति के प्रसाद-पर्यन्त पद ग्रहण करने के बजाय, निम्नलिखित में से कौन सद्आचरण-पर्यन्त पद पर रहता है ?
(a) राज्य के राज्यपाल
(b) भारत के महान्यायवादी
(c) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
(d) केन्द्रशासित क्षेत्र का प्रशासक
निम्नांकित कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
कूट :
(1) केवल (a)
(2) केवल (c)
(3) (a) तथा ©
(4) (a), (b), (c) तथा (d)
Show Answer/Hide
55. शिक्षण-अधिगम संबंधों के संदर्भ में निम्नांकित कथनों के समुच्चय में से कौन सा स्वीकार्य कथन है ? अपना उत्तर दर्शाने के लिए सही कूट का चयन करें ।
(i) जब छात्र किसी परीक्षा में असफल होते हैं, तो वह शिक्षक है जो असफल होता है ।
(ii) प्रत्येक शिक्षण का उद्देश्य अधिगम सुनिश्चित करना होता है ।
(iii) अधिगम के बिना शिक्षण हो सकता है ।
(iv) शिक्षण के बिना कोई अधिगम नहीं हो सकता है ।
(v) कोई शिक्षक शिक्षण करता है, किंतु वह सीखता भी है ।
(vi) वास्तविक अधिगम का अभिप्राय कंठस्थ किया जाने वाला अधिगम है ।
कूट:
(1) (ii), (iii), (iv) और (v)
(2) (i), (ii), (iii) और (v)
(3) (iii), (iv), (v) और (vi)
(4) (i), (ii), (v) और (vi)
Show Answer/Hide
56.
अभिकथन (A) : अधिगम एक जीवन-पर्यन्त प्रक्रिया है।
तर्क (R) : अधिगम के उपयोगी होने के लिए इसे जीवन प्रक्रमों से जोड़ा जाना चाहिए ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है, किंतु (R) गलत है ।
(4) (A) गलत है, किंतु (R) सही है ।
Show Answer/Hide
57. शिक्षण की प्रभावकारिता का निर्णय निम्नांकित में से किस रूप में किया जाना चाहिए ?
(1) विषय-वस्तु के आच्छादन के आधार पर
(2) छात्रों की अभिरुचि के आधार पर
(3) छात्रों के अधिगम परिणामों के आधार पर
(4) कक्षा में शिक्षण सहायक सामग्रियों के उपयोग के आधार पर
Show Answer/Hide
58. निम्नांकित में से किस शिक्षण विधि में शिक्षार्थी की भागीदारी को इष्टतम तथा पहलकारी बनाया जाता है ?
(1) परिचर्चाओं की विधि में
(2) युग्मित वार्ता सत्र की विधि में
(3) विचारवेश सत्र की विधि में
(4) परियोजना विधि में
Show Answer/Hide
59. शिक्षण प्रभावकारिता को प्रभावित करने वाला एक सर्वाधिक शक्तिशाली कारक किससे संबंधित है ?
(1) देश की सामाजिक व्यवस्था से
(2) समाज की आर्थिक स्थिति से
(3) विद्यमान राजनैतिक व्यवस्था से
(4) शैक्षणिक व्यवस्था से
Show Answer/Hide
60. अभिकथन (A) : निर्माणात्मक मूल्यांकन अधिगम की गति को त्वरित बनाता है ।
तर्क (R) : संकलनात्मक मूल्यांकन की तुलना में निर्माणात्मक मूल्यांकन अधिक विश्वसनीय है ।
नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है, किंतु (R) गलत है ।
(4) (A) गलत है, किंतु (R) सही है ।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|