UGC NET January 2017 Paper 1 (Answer Key)

UGC NET January 2017 Paper 1 (Answer Key)

21. यदि A का कूट C है, M का I है, N का P है, S का O है, I का A है, P का N है, E का M है, O का E है और C का S है, तो COMPANIES का कूट होगा
(1) SPEINMOAC
(2) NCPSEIOMA
(3) SMOPIEACN
(4) SEINCPAMO

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. निम्नलिखित में से सतत् प्रकार के डाटा की पहचान करें :
(1) एक व्यक्ति द्वारा बोली जा सकने वाली भाषाओं की संख्या
(2) एक घर में बच्चों की संख्या
(3) शहरों की जनसंख्या
(4) एक कक्षा में छात्रों का वजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. अली ने एक दुकानदार से ₹ 21 में एक ग्लास, एक पेंसिल बॉक्स और एक कप खरीदा । राकेश ने दुकानदार से ₹ 28 में एक कप, दो पेंसिल बॉक्स और एक ग्लास खरीदा । प्रीति ने दुकानदार से ₹ 35 में दो ग्लास, एक कप और दो पेंसिल बॉक्स खरीदे । 10 कपों का मूल्य होगा
(1) ₹ 40
(2) ₹ 60
(3) ₹ 80
(4) ₹ 70

Show Answer/Hide

Answer – (4)

24. नीचे दिए गए चार शहरों में से तीन किसी न किसी रूप में एकसमान हैं, जबकि चौथा शहर अलग है । इसकी पहचान कीजिये ।
(1) लखनऊ
(2) ऋषिकेश
(3) इलाहाबाद
(4) पटना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. नीचे तर्क की कुछ विशेषताएँ दी गई हैं । निम्नांकित में से उस कूट का चयन करें जो निगमनात्मक तर्क की विशेषता नहीं बताता है :
(1) निष्कर्ष प्रेक्षण तथा प्रयोग पर आधारित होना चाहिए ।
(2) निष्कर्ष आधार-वाक्य/वाक्यों द्वारा समर्थित होना चाहिए ।
(3) निष्कर्ष अनिवार्यत: आधार-वाक्य/वाक्यों से निकलना चाहिए ।
(4) तर्क वैध अथवा अवैध हो सकता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. यदि समान उद्देश्य तथा विधेय के दो मानक निरपेक्ष तर्क-वाक्य इस प्रकार संबंधित हैं कि अगर एक अनिर्धारित रहता है, तो दूसरा भी अनिर्धारित होगा, तो उनका संबंध क्या कहलाता है ?
(1) असंगत
(2) उपअसंगत
(3) अन्तर्विरोधी
(4) अधीन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. महिलाओं तथा पुरुषों की प्रजननात्मक क्रियाविधि अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन किसी को भी दूसरे के सापेक्ष अधिक अपकृष्ट अथवा उत्कृष्ट नहीं माना जा सकता है, उसी तरह जिस प्रकार किसी पक्षी के पंखों को मीनपक्षों के सापेक्ष उत्कृष्ट अथवा अपकृष्ट नहीं माना जा सकता है । यह किस प्रकार का तर्क है ?
(1) जीवविज्ञानीय
(2) शरीर संबंधी
(3) सादृश्यपरक
(4) काल्पनिक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

28. निम्नांकित तर्कवाक्यों में दो इस प्रकार संबंधित हैं कि वे दोनों सही नहीं हो सकते हैं, किंतु वे दोनों गलत हो सकते हैं । उस कूट का चयन करें जो उन दो तर्कवाक्यों को बताते हैं ।
तर्क-वाक्य :
(a) प्रत्येक छात्र दत्तचित्त होता है ।
(b) कुछ छात्र दत्तचित्त होते हैं ।
(c) छात्र कभी भी दत्तचित्त नहीं होते हैं ।
(d) कुछ छात्र दत्तचित्त नहीं होते हैं ।
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) (a) और (c)
(3) (b) और (c)
(4) (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

29. नीचे दो तर्कवाक्य (a और b) दिए गए हैं । उन दोनों तर्कवाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए हैं । उस कूट का चयन करें जो तर्कवाक्यों से (एकल अथवा संयुक्त रूप से) मान्य निष्कर्षों को दर्शाता है।
तर्कवाक्य :
(a) अस्पृश्यता एक अभिशाप है ।
(b) सभी गर्म बरतन अस्पृश्य हैं ।
निष्कर्ष :
(i) सभी गर्म बरतन अभिशाप हैं ।
(ii) कुछ अस्पृश्य चीजें गर्म बरतन हैं ।
(iii) सभी अभिशाप अस्पृश्यता हैं ।
(iv) कुछ अभिशाप अस्पृश्यता है ।
कूट :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (iii) और (iv)
(4) (ii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

30. यदि कथन ‘और कोई नहीं बल्कि वीर व्यक्ति ही दौड़ में विजयी होता है’ गलत है, तो निम्नांकित में से किस कथन को सही माना जा सकता है ? सही कूट का चयन करें ।
(1) सभी वीर व्यक्ति दौड़ में विजयी होते हैं ।
(2) दौड़ में विजयी होने वाले कुछ व्यक्ति वीर नहीं होते हैं ।
(3) कुछ व्यक्ति जो दौड़ में विजयी होते हैं, वीर होते हैं ।
(4) दौड़ में विजयी होने वाला कोई व्यक्ति वीर नहीं होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

नीचे दी गई तालिका में वर्ष 2012-15 के दौरान किसी प्रकाशन कंपनी द्वारा पुस्तकों, पत्रिकाओं तथा जरनलों की बिक्री की तीन श्रेणियों में बिक्री राजस्व (लाख रुपए में) संबंधी आँकड़े दिए गए हैं । तालिका में दिए गए आँकड़ों के आधार पर प्रश्न 31 से 33 के उत्तर दें।
UGC NET PAPER 1 Jan 2017 Answer Key31. वर्ष 2015 में पुस्तकों की बिक्री से कुल राजस्व का कितना प्रतिशत भाग प्राप्त हुआ ?
(1) 45%
(2) 55%
(3) 35%
(4) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. कितने वर्षों में कम से कम दो मदों की श्रेणियों से राजस्व में वृद्धि हुई ?
(1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3

Show Answer/Hide

Answer – (3)

33. यदि वर्ष 2016 के दौरान कुल बिक्री राजस्व में लगभग वर्ष 2014 की तुलना में वर्ष 2015 में हुई वृद्धि के अनुरूप वृद्धि होनी हो, तो वर्ष 2016 के दौरान राजस्व में वृद्धि लगभग क्या होनी चाहिए ?
(1) ₹ 194 लाख
(2) ₹ 187 लाख
(3) ₹ 172 लाख
(4) ₹ 177 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (4)

किसी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा एम.सी.ए. छात्रों के संबंध में आँकड़ा छात्रों के प्रदर्शन तथा लिंग के अनुसार तालिकाकृत किया गया है । आँकड़े को कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क में रखा गया है, लेकिन संयोगवश कम्प्यूटर वायरस के कारण कुछ आँकड़े नष्ट हो गए । केवल निम्नांकित आँकड़े अभिरक्षित किए जा सके :
UGC NET PAPER 1 Jan 2017 Answer Key

पैनिक बटनों को दबाया गया, किंतु इसका कोई लाभ नहीं हुआ । एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया, जिसने यह निर्णय किया कि ये निम्नांकित तथ्य स्वत: साक्ष्य थे :
(a) आधे छात्र या तो उत्कृष्ट या उत्तम थे ।
(b) 40% छात्र महिलाएँ थीं ।
(c) पुरुष छात्रों में एक-तिहाई औसत स्तर के थे ।
ऊपर दिए गए आँकड़े के आधार पर प्रश्न 34 से 36 के उत्तर दें ।

34. कितनी महिला छात्राएँ उत्कृष्ट हैं ?
(1) 0
(2) 8
(3) 16
(4) 32

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. महिला छात्राओं का कितना अनुपात उत्तम है ?
(1) 0
(2) 0.25
(3) 0.50
(4) 0.75

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. उत्तम छात्रों का लगभग कितना अनुपात पुरुष हैं ?
(1) 0
(2) 0.73
(3) 0.50
(4) 0.27

Show Answer/Hide

Answer – (2)

37. निम्नलिखित में कौन सा/से कथन सही है/हैं ?
S1 : दशमलव संख्या 11 षोडश संख्या 11 से बड़ी है ।
S2 : द्विआधारी संख्या 1110.101 के आंशिक भाग का दशमलव मान 0.625 है ।
(1) केवल S1
(2) केवल S2
(3) S1 तथा S2
(4) न ही S1, न ही S2

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. निम्नलिखित दोनों कथनों को पढ़ें :
I : सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई.सी.टी.) को सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) का उपसमुच्चय माना जाता है ।
II : सॉफ्टवेयर के किसी हिस्से के ‘उपयोग-अधिकार’ को कॉपी-राइट (सर्वाधिकार सुरक्षित) कहा जाता है ।
उपरोक्त कथनों में से कौन कथन सही है /हैं ?
(1) दोनों I तथा II
(2) न ही I, न ही II
(3) केवल II
(4) केवल I

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर मेमोरी प्रकारों में से उच्चतम से न्यूनतम गति (स्पीड) को सूचीबद्ध करता है ?
(1) सेकेंडरी स्टोरेज, मेन मेमोरी (आर.ए.एम.), कैशे मेमोरी, सी.पी.यू. रजिस्टर्स
(2) सी.पी.यू. रजिस्टर्स, कैशे मेमोरी, सेकेंडरी स्टोरेज, मेन मेमोरी (आर.ए.एम.)
(3) सी.पी.यू. रजिस्टर्स, कैशे मेमोरी, मेन मेमोरी (आर.ए.एम.), सेकेंडरी स्टोरेज
(4) कैशे मेमोरी, सी.पी.यू. रजिस्टर्स, मेन मेमोरी (आर.ए.एम.); सेकेंडरी स्टोरेज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. निम्नलिखित में से वेब 2.0 अनुप्रयोगों की कौन सी विशेषता है ?
(1) एक से अधिक प्रयोगकर्ता वेब 2.0 के अनुप्रयोग के लिए एक समय पर केवल एक अपना समय निर्धारित करते हैं।
(2) वेब 2.0 का अनुप्रयोग लोगों को आपस में मिलकर ऑनलाइन सूचना का आदान-प्रदान करने की क्षमता पर केंद्रित होते हैं ।
(3) वेब 2.0 का अनुप्रयोग विषय प्रदान कराता है न कि उसकी संरचना के लिए सुकारक होता है ।
(4) वेब 2.0 अनुप्रयोग केवल अपरिवर्तनीय पृष्ठों का उपयोग करता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!