UGC NET PAPER 1 Dec 2013 Answer Key

UGC-NET Dec 2013 Paper 1 (Answer Key)

November 29, 2019

21. इंटरनेट आधारित संचार के आरंभिक प्रयास किसके लिए किए गए थे ?
(A) व्यावसायिक संचार
(B) सैन्य उद्देश्य
(C) पारस्परिक अन्तक्रिया
(D) राजनीतिक अभियान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. संस्थानों के अंतर्गत आंतरिक संचार किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) लैन (एल ए एन)
(B) वैन (डब्ल्यू ए एन)
(C) इ बी बी
(D) एम एम एस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. वर्चुअल रियलिटी उपलब्ध कराती है
(A) सुस्पष्ट चित्र
(B) व्यक्तिगत श्रवण
(C) सहभागी अनुभव
(D) नयी फिल्म का पूर्व पर्यलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. भारत का प्रथम वर्चुअल विश्वविद्यालय कहाँ आरंभ किया गया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके प्रकाशन के कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए ।
नीचे दिए गए कोड का उपयोग कीजिए :
(i) लिमिट्स टू ग्रोथ
(ii) साइलेंट स्प्रिंग
(iii) अवर कॉमन फ्यूचर
(iv) रिसोर्सफुल अर्थ
कोड:
(A) (i), (iii), (iv), (ii)
(B) (ii), (iii), (i), (iv)
(C) (ii), (i), (iii), (iv)
(D) (i), (ii), (iii), (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. निम्नलिखित में से किस महाद्वीप पर रेगिस्तान में परिवर्तित होने का सबसे अधिक खतरा है ?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) दक्षिण अमेरिका
(D) उत्तर अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. “महिलाएँ पुरुषों की अपेक्षा प्रकृति के अधिक निकट हैं ।” यह किस प्रकार का दृष्टिकोण है ?
(A) यथार्थवादी
(B) अनिवार्यतावादी
(C) नारीवादी
(D) गहन पारिस्थितिकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. उष्णकटिबन्धी वनों के समाप्त होने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा मुद्दा वैश्विक सरोकार का विषय नहीं है ?
(A) ओजोन की सतह को क्षीण करने में योगदान करने वाले रसायनों को अवशोषित करने की उनकी क्षमता
(B) धरती के ऑक्सीजन और कार्बन में संतुलन कायम रखने में उनकी भूमिका
(C) धरती और वायु के तापमान, नमी, अंगभूत तत्त्व तथा परावर्तकता को समंजित करने की उनकी क्षमता
(D) धरती के जैव-वैविध्य में उनका योगदान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. निम्नलिखित में से कौन सा उपागम मानव पर्यावरण अन्योन्यक्रिया की समस्या से संबंधित सर्वाधिक व्यापक उपागम है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन संरक्षण उपागम
(B) शहरी-औद्योगिक संवृद्धि उन्मुख उपागम
(C) ग्रामीण-कृषि संवृद्धि उन्मुख उपागम
(D) वाटरशेड विकास उपागम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. शहरी क्षेत्रों में प्रदूषणकारी गैस कार्बन मोनॉक्साइड (CO), का प्रमुख स्रोत है
(A) तापीय शक्ति क्षेत्र
(B) परिवहन क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) घरेलू क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ईंधन बैट्री चालित वाहन में ऊर्जा किसके दहन से प्राप्त होती है ?
(A) मिथेन
(B) हाइड्रोजन
(C) एल पी जी
(D) सी एन जी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. निम्नलिखित में से किस परिषद् को वर्ष 2013 में विघटित कर दिया गया ?
(A) डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल (डी ई सी)
(B) नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एन सी टी ई)
(C) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (एन सी ई आर टी)
(D) नेशनल एसेसमेंट एण्ड एक्रेडिटेशन काउंसिल (एन ए ए सी)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल के विषय में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. यह एक स्वायत्तशासी संस्था है।
2. इसे उच्च शिक्षा के संस्थानों के मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की जिम्मेदारी का कार्य दिया गया है।
3. यह दिल्ली में स्थित है ।
4. इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं ।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए :
कोड:
(A) 1 तथा 3
(B) 1 तथा 2
(C) 1, 2 तथा 4
(D) 2, 3 तथा 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. दो या अधिक राज्यों के बीच के विवाद पर निर्णय लेने की भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति किस अधिकारिता के अंतर्गत आती है ?
(A) परामर्शदायी अधिकारिता
(B) अपीली अधिकारिता
(C) मौलिक अधिकारिता
(D) रिट अधिकारिता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
1. भारत में सात संघ-शासित क्षेत्र हैं।
2. दो संघ-शासित क्षेत्रों में विधान सभा है।
3. एक संघ-शासित क्षेत्र का उच्च न्यायालय है।
4. एक संघ-शासित क्षेत्र दो राज्यों की राजधानी है।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनिए :
(A) केवल 1 तथा 3
(B) केवल 2 तथा 4
(C) केवल 2, 3 तथा 4
(D) 1, 2, 3 तथा 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. केन्द्रीय सूचना आयोग के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं ?
1. केन्द्रीय सूचना आयोग एक सांविधिक निकाय है।
2. मुख्य सूचना आयुक्त तथा अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है ।
3. आयोग अधिक से अधिक ₹ 25,000/ का जुर्माना लगा सकता है ।
4. वह गलती करने वाले अधिकारी को दंडित कर सकता है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कोड:
(A) सिर्फ 1 और 2
(B) 1, 2 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. निम्नलिखित में से किसने 18 राज्यों के 267 निर्वाचन क्षेत्रों में सी एन एन-आई बी एन – दि हिन्दू 2013 इलेक्शन ट्रैकर सर्वे किया ?
(A) दि सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (सी एस डी एस)
(B) दि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (ए डी आर)
(C) सी एन एन तथा आई बी एन
(D) सी एन एन, आई बी एन तथा दि हिन्दू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. एक कोड विशेष में TEACHER को VGCEJGT के रूप में लिखा गया है । CHILDREN का कोड क्या होगा ?
(A) EKNJFTGP
(B) EJKNFTGP
(C) KNJFGTP
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. किसी व्यक्ति को सेब तथा आम दोनों को खरीदना है । एक सेब की कीमत ₹ 7 है जबकि एक आम की कीमत ₹ 5 है । यदि उस व्यक्ति के पास ₹ 38 हैं, तो वह कितने सेब खरीद पाएगा ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. एक महिला को इंगित करते हुए एक आदमी ने कहा, “उसके एकमात्र भाई का पुत्र मेरी पत्नी का भाई है।” वह महिला उस आदमी की क्या लगती है ?
(A) माता की बहन
(B) दादी
(C) सास
(D) श्वसुर की बहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop