निम्नलिखित तालिका में दिए गए आंकड़ों के आधार पर प्रश्न 19 से 24 तक के उत्तर दीजिए :
समाज सेवाओं पर सरकारी व्यय
(कुल व्यय का प्रतिशत)
19. समाज सेवाओं में ऐसे कितने कार्य-कलाप हैं जिनमें वर्ष 2008-09 में समाज सेवाओं पर हुए कुल खर्च का 5 प्रतिशत से कम खर्च हुआ है ?
(A) एक
(B) तीन
(C) पाँच
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
20. समाज सेवाओं पर व्यय किस वर्ष में उच्चतम दर पर बढ़ा है ?
(A) 2007-08
(B) 2008-09
(C) 2009-10
(D) 2010-11
Show Answer/Hide
21. व्यय में हिस्से की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन से कार्य लगभग स्थिर रहे हैं ?
(A) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र
(B) अनु. जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का कल्याण
(C) सूचना तथा प्रसारण
(D) समाज कल्याण तथा पोषण
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से कौन सी मद का व्यय का हिस्सा दिए गए वर्षों में शेष तीन मदों के लगभग बराबर है ?
(A) सूचना तथा प्रसारण
(B) अनु. जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का कल्याण
(C) श्रम और रोज़गार
(D) समाज कल्याण और पोषण
Show Answer/Hide
23. समाज सेवाओं की निम्नलिखित में से कौन सी मदों में वर्ष 2007-08 से 2010-11 के दौरान व्यय में अधिकतम वृद्धि दर पाई गई है ?
(A) शिक्षा, खेल तथा युवा कार्य
(B) अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग का कल्याण
(C) समाज कल्याण और पोषण
(D) समग्र समाज सेवाएँ
Show Answer/Hide
24. निम्नलिखित में से कौन सी मदों में वर्ष 2007-08 से 2009-10 के दौरान व्यय में अधिकतम गिरावट दर पाई गई है ?
(A) श्रम और रोज़गार
(B) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
(C) समाज कल्याण और पोषण
(D) शिक्षा, खेल और युवा कार्य
Show Answer/Hide
25. ए. एल. यू. का अर्थ है
(A) अमेरिकन लॉजिक यूनिट
(B) आल्टरनेट लोकल यूनिट
(C) आल्टरनेटिंग लॉजिक यूनिट
(D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
Show Answer/Hide
26. एक व्यक्तिगत कम्प्यूटर के जिस सर्किट बोर्ड पर बहुत सारे चिप्स लगे होते हैं, उसे कहते हैं
(A) माइक्रोप्रोसेसर
(B) सिस्टम बोर्ड
(C) डॉटर बोर्ड
(D) मदर बोर्ड
Show Answer/Hide
27. कम्प्यूटर वायरस है
(A) हार्डवेयर
(B) बैक्टेरिया
(C) सॉफ्टवेयर
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Show Answer/Hide
28. इनमें से कौन सा एक सही है ?
(A) (17)10 = (17)16
(B) (17)10 = (17)8
(C) (17)10 = (10111)2
(D) (17)10 = (10001)2
Show Answer/Hide
29. एम.एस.वर्ड ऑफिस 2007 का फाइल एक्सटेंशन होता है
(A) .pdf
(B) .doc
(C) .docx
(D) .txt
Show Answer/Hide
30. _______ एक उपसंधि (प्रोटोकॉल) है जो ई-मेल ग्राहकों को आपके कम्प्यूटर में ई-मेल के डाउन लोड करने के लिए इस्तेमाल होता है ।
(A) TCP
(B) FTP
(C) SMTP
(D) POP
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सा मीथेन का स्रोत है ?
(A) आर्द्र-स्थल (वैटलेण्ड्स)
(B) फोम उद्योग
(C) तापीय विद्युत संयंत्र
(D) सीमेंट उद्योग
Show Answer/Hide
32. जापान में ‘मिनामाता आपदा’ किसके प्रदूषण के कारण हुयी थी ?
(A) सीसा
(B) पारा
(C) कैडमियम
(D) जिंक
Show Answer/Hide
33. जैव-आवर्धन का तात्पर्य किसकी वृद्धि से होता है ?
(A) जीवित जीवों में प्रदूषकों की सांद्रता
(B) जाति (स्पीशीज़) की संख्या जीवित जीवों का आमाप (साइज़)
(D) बायोमास
Show Answer/Hide
34. नागोया उपसंधि (प्रोटोकॉल) किससे सम्बंधित है ?
(A) जलवायु परिवर्तन
(B) ओजोन क्षय
(C) खतरनाक अपशिष्ट
(D) जैव-विविधता
Show Answer/Hide
35. भारत की ऊर्जा आवश्यकता में जीवाश्मी ईंधन (फॉसिल फ्यूल) के बाद योगदान करने वाला दूसरा सबसे महत्त्वपूर्ण स्रोत है
(A) सौर ऊर्जा
(B) नाभिक ऊर्जा
(C) जल ऊर्जा (हाइड्रो पावर)
(D) पवन ऊर्जा
Show Answer/Hide
36. भूकम्पों के संदर्भ में रिक्टर स्केल पर परिमाण 1 की वृद्धि का अर्थ है
(A) भूकम्पी तरंगों के आयाम में दस-गुना वृद्धि
(B) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दस गुना वृद्धि
(C) भूकम्पी तरंगों के आयाम में दो-गुना वृद्धि
(D) भूकम्पी तरंगों की ऊर्जा में दो-गुना वृद्धि
Show Answer/Hide
37. निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास सूचकांक का मापक नहीं है ?
(A) साक्षरता दर
(B) सकल नामांकन
(C) लिंग अनुपात
(D) आयु प्रत्याशा
Show Answer/Hide
38. निम्न में से किसके बाद भारत में कॉलेज में सर्वाधिक छात्र हैं ?
(A) यू. के.
(B) यू. एस. ए.
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) कनाडा
Show Answer/Hide
39. भारत के महान्यायवादी के संबंध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही नहीं हैं ?
1. राष्ट्रपति उस व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी नियुक्त करते हैं जो उच्च न्यायालय का न्यायाधीश बनने के योग्य हो ।
2. उनको देश के सभी न्यायालयों में प्रस्तुत होने का अधिकार प्राप्त है।
3. उनको लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार है।
4. उनकी निश्चित अवधि होती है । नीचे दिए गए कोड के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कोड:
(A) 1 और 4
(B) 2, 3 और 4
(C) 3 और 4
(D) केवल 3
Show Answer/Hide
40. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय उच्चाधिकारियों से परस्पर बातचीत करते समय तथा सरकारी टिप्पण आदि में निम्नलिखित में से कौन से पूर्व नियोजन का प्रयोग समाप्त करना चाहते हैं ?
1. हिज़ एक्सीलेन्सी
2. महामहिम
3. माननीय
4. श्री/श्रीमती
नीचे दिए गए कोड के प्रयोग से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कोड :
(A) 1 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1 और 2
(D) 1, 2 और 3
Show Answer/Hide