61. स्पेन्सर द्वारा सामाजिक नियंत्रक के कितने साधनों का वर्णन किया गया है –
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Show Answer/Hide
62. औपचारिक सामाजिक नियंत्रण के साधन ______ है/हैं –
(A) सरकार
(B) अदालत
(C) कानून
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
63. गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय स्थित है –
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) नैनीताल
(D) टिहरी
Show Answer/Hide
64. राष्ट्रीय इण्डियन मिलेट्री कॉलेज स्थित है –
(A) नैनीताल
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) पिथौरागढ़
Show Answer/Hide
65. गलत युग्म का चयन कीजिए –
. नगर – जिला
(A) खानपुर – हरिद्वार
(B) बरकोट – बागेश्वर
(C) मुनस्यारी – पिथौरागढ़
(D) खटीमा उधम सिंह नगर
Show Answer/Hide
66. उत्तराखण्ड से राज्यसभा के लिए कितनी सीटें हैं-
(A) 2
(B) 5
(C) 3
(D) 70
Show Answer/Hide
67. सही युग्म का चयन कीजिए –
(A) पन्तनगर एयरपोर्ट – उधम सिंह नगर
(B) गोचर एयरपोर्ट – चमोली
(C) चिन्यालीसौड एयरपोर्ट – उत्तरकाशी
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Show Answer/Hide
68. “सामजिक परिवर्तन से हम केवल उन्हीं परिवर्तनों को समझते हैं जो सामाजिक संगठन अर्थात् समाज के ढाँचे और प्रकार्यों में घटित होते हैं” यह कथन दिया है –
(A) मैकाइवर
(B) कुले
(C) किंग्सले डेविस
(D) जेनसन
Show Answer/Hide
69. कार्ल मार्क्स के अनुसार सामाजिक परिवर्तन का मुख्य कारक ______ है –
(A) राजनैतिक कारक
(B) आर्थिक कारक
(C) धार्मिक कारक
(D) यान्त्रिक प्रयोग
Show Answer/Hide
70. किसने सर्वप्रथम 1901 में सामाजिक नियंत्रण पर अपने विचार प्रस्तुत किये –
(A) रास
(B) डेविस
(C) पारसन्स
(D) हरबर्ट स्पेन्सर
Show Answer/Hide
71. वायुदाब सबसे कम होता है –
(A) शीत ऋतु में
(B) बसन्त ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
72. विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है –
(A) सितम्बर, 16
(B) अप्रैल, 21
(C) जून, 5
(D) अगस्त, 5
Show Answer/Hide
73. ‘ग्रीन मफलर’ सम्बन्धित है –
(A) मृदा प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) ध्वनि प्रदूषण से
(D) जल प्रदूषण से
Show Answer/Hide
74. ‘ भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान’ स्थित है –
(A) नैनीताल में
(B) हरिद्वार में
(C) चमोली में
(D) देहरादून में
Show Answer/Hide
75. भारत में अवस्थापित होने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान है –
(A) गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क
(B) कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
(C) अस्कोट राष्ट्रीय पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76. “सामाजिक नियंत्रण एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा सामाजिक व्यवस्था स्थापित की जाती है और बनाये रखी जाती है।” किसने कहा है –
(A) पी. एच. लैंडिस
(B) आगबर्न एवं निमकाफ
(C) एच. सी. ब्रियरली
(D) हिलर
Show Answer/Hide
77. निम्नलिखित में से कौन सा एक सामाजिक नियंत्रण का साधन स्पेन्सर द्वारा सम्मिलित नहीं किया गया है –
(A) प्रथाएँ
(B) विश्वास
(C) धर्म
(D) सरकार
Show Answer/Hide
78. किसने समाजीकरण का ‘सामूहिक प्रतिनिधित्व’ के आधार पर व्याख्या किया है –
(A) फ्रायड
(B) मीड
(C) कूले
(D) दुर्वीम
Show Answer/Hide
79. “सभ्यता से हमारा तात्पर्य उस सम्पूर्ण प्रविधि संगठन से है जिसे मनुष्य ने अपने जीवन की दिशाओं को नियंत्रित करने के प्रयत्न से बनाया है।” परिभाषा दिया है –
(A) हरबर्ट स्पेन्सर
(B) चार्ल्स कूले
(C) ई. बी. टायलर
(D) मैकाइवर एवं पेज
Show Answer/Hide
80. “द स्ट्रक्चर ऑफ सोसायटी” नामक पुस्तक ______ के द्वारा लिखी गयी है –
(A) एल्टन मैओ
(B) पारसन्स
(C) लीवी
(D) मर्टन
Show Answer/Hide