उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजन की गई । यहाँ पर मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset) का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है – UKSSSC Machine Assistant Offset 2019 Exam Paper With Answer Key.
Exam – UKSSSC – मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset)
Post Code – 72.1
Exam Date – 16 June 2019 (10.00 AM to 12.00 PM)
UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)
1. ‘आप स्वयं ही उनसे मिल ले – इस वाक्य में और स्वयं में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) सम्बन्ध वाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) सम्बन्ध वाचक
(D) निजवाचक
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से ‘मतैक्य’ शब्द की सन्धि है।
(A) वृद्धि
(B) अयादि
(C) गुण
(D) यण
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित में से ‘गंगा’ का पर्याय है :
(A) कुन्तल
(B) सलिल
(C) सुरसरि
(D) इन्दुर
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से, आगत शब्द है :
(A) मोर
(B) आदमी
(C) विद्वान
(D) झोला
Click To Show Answer/Hide
5. ‘शेखर ने कहा कि वह लाल रंग की जैकेट नहीं पहनेगा।’ इस वाक्य में शेखर, वह, लाल रंग व पहनेगा शब्द क्रमशः हैं :
(A) संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण, क्रिया
(B) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
(D) सर्वनाम, संज्ञा, क्रिया, क्रिया विशेषण
Click To Show Answer/Hide
6. निम्नलिखित में से, हिन्दी वर्णमाला में अघोष व्यंजन है :
(A) भ
(B) झ
(C) द
(D) च
7. क्रिया या आधार को सचित करने वाली संज्ञा या सर्वनाम के स्वरूप को क्या कहते हैं ?
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक
Click To Show Answer/Hide
8. ‘जिसका हाथ बहुत तेज चलता है।’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) क्षिप्रहस्त
(B) हस्तप्रमुख
(C) हस्तचालन
(D) विप्रहस्त
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से प्रतिहारी शब्द का अर्थ है :
(A) द्वारपाल
(B) प्रतियोगी
(C) समर्थक
(D) प्रतिद्वन्द्वी
Click To Show Answer/Hide
10. हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) हंरा
(B) सरस्वती
(C) हिन्दूपंच
(D) वसुधा
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से ‘ऋजु’ शब्द का विलोम है :
(A) सरल
(B) वक्र
(C) प्रेय
(D) आर्द्र
Click To Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से, संस्कृति का विशेषण है :
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक
Click To Show Answer/Hide
13. ‘पाणि’ शब्द का अर्थ है :
(A) पानी
(B) हाथ
(C) हाथी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
14. कवि मंगलेश डबराल का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में हुआ ?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) चमोली में
(C) टिहरी गढ़वाल में
(D) नैनीताल में
Click To Show Answer/Hide
15. “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” नामक प्रसिद्ध कविता के रचयिता कौन हैं ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) हरिवंश राय बच्चन
16. निम्नलिखित में से, शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रुवा
(C) सुश्रुषा
(D) शुश्रुषा
Click To Show Answer/Hide
17. ‘रंग चढ़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) घबराहट होना
(B) प्रभाव डालना
(C) किसी से प्रभावित होना
(D) व्यवहार बदलना
Click To Show Answer/Hide
18. ‘रिपोर्ताज’ शब्द है :
(A) अंग्रेजी भाषा का
(B) हिन्दी भाषा का
(C) फ्रांसीसी भाषा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
19. ‘समान रूप रंग होने पर भी वस्तुओं में थोड़ा बहुत अंतर होता ही है।’ इस वाक्य के लिए कहावत है।
(A) बाप पै पूत जाति पर घोड़ा और नहीं तो थोड़ा-थोड़ा
(B) एक तवे की रोटी, कोई पतली कोई मोटी
(C) तुम डाल-डाल, हम पात-पात
(D) कहे आम सुने इमली
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से, ‘दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार समा’ के आजीवन अध्यक्ष थेः
(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) जमनालाल बजाज
(C) एम0 श्रीनिवास आयंगर
(D) महात्मा गाँधी
Click To Show Answer/Hide