UBTER Manager Hostel Superintendent Exam Paper 2017 (Answer Key)

UBTER Manager / Hostel Superintendent Exam – 20 Aug 2017 (Answer Key)

41. गलत युग्म का चयन कीजिए –
.    संगठन  –    स्थान

(A) प्रेम सभा – काशीपुर
(B) बाल सभा – हरिद्वार
(C) होमरूल लीग – अल्मोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. सही युग्म का चयन कीजिए –
(A) गोविन्द बल्लभ पन्त – भारत रत्न
(B) ध्यान सिह पुण्डीर – स्वतंत्रता सेनानी
(C) कालू माहरा – स्वतंत्रता सेनानी
(D) उपरोक्त सभी सही हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. “स्थिति की सबसे अधिक सरल परिभाषा यह है कि यह समूह में व्यक्ति के पद का प्रतिनिधित्व करती है।” यह कथन दिया है –
(A) फिचर
(B) ऑगबर्न एवं निमकॉफ
(C) आर. लिन्टन
(D) कुले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रदत्त प्रस्थिति का उदाहरण है –
(A) चिकित्सक
(B) अभिनेता
(C) पुरोहित
(D) अध्यापक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. निम्नलिखित में से कौन सा एक अर्जित प्रस्थिति का उदाहरण है –
(A) अभिनेता
(B) वयस्क
(C) युवा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. “समूह से हमारा तात्पर्य मनुष्यों के उस संकलन से है जो एक-दूसरे के साथ सामाजिक सम्बन्ध स्थापित करते हैं।” किसने कहा है –
(A) आगबर्न एवं निमकाफ
(B) मैकाइवर एवं पेज
(C) आर. बी. कैटल
(D) आगस्ट कॉम्टे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. समाजशास्त्र को मनोविज्ञान के साथ जोड़ने वाली शाखा का नाम है –
(A) सामाजिक मनोविज्ञान
(B) शैक्षिक मनोविज्ञान
(C) प्रायोगिक मनोविज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. “द नेचर ऑफ कल्चर” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं –
(A) जे. एच. फिचर
(B) ए. एल. क्रोबर
(C) ई. बी. टायलर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाली लाइन को खींचने वाला कौन था –
(A) सर साइरिल रेडक्लिफ
(B) सर मैक मोहन
(C) सर माउण्ट बैटन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे –
(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. ‘जय जवान जय किसान’ का नारा किसने दिया –
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) लाल बहादुर शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. निम्न में कौन केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है-*
(A) मिजोरम
(B) दमन एवं द्वीप
(C) दादर एवं नगर हवेली
(D) पुड्डुचेरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. “जो समूह घनिष्ठता के अभाव वाले अनुभवों को प्रदान करते हैं, द्वितियक समूह कहलाते हैं” परिभाषा दी है –
(A) आगबर्न एवं निमकॉफ
(B) चार्ल्स कूले
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्नलिखित में से किसने सर्वप्रथम प्राथमिक समूह” शब्द का प्रयोग किया –
(A) आगबर्न एवं निमकॉफ
(B) चार्ल्स कूले
(C) मैकाइवर एवं पेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. संस्कृति को दो भागों-भौतिक तथा अभौतिक संस्कृति में किसने विभक्त किया है –
(A) मैकाइवर
(B) कूले
(C) आगबर्न
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है –
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मुख्यमंत्री
(D) वित्त मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. राज्य सभा का पदेन अध्यक्ष होता है –
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष को कौन नियुक्त करता है –
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राष्ट्रपति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. वर्तमान में भारत के रक्षामंत्री कौन हैं –
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) यशवंत सिन्हा
(C) अरूण जेटली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. “संस्कृति प्राप्त आवश्यकताओं की एक व्यवस्था तथा उद्देश्यमूलक क्रियाओं की संगठित अवस्था है।” | परिभाषा दिया है –
(A) ई. बी. टायलर
(B) बी. मैलिनोवस्की
(C) चार्ल्स कूले
(D) हरबर्ट स्पेन्सर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!