UBTER Manager / Hostel Superintendent Exam Paper 2017 (Answer Key) | TheExamPillar
UBTER Manager Hostel Superintendent Exam Paper 2017 (Answer Key)

UBTER Manager / Hostel Superintendent Exam Paper 2017 (Answer Key)

21. “श्वेत वस्त्र अपराध” के पद को किसने प्रतिपादित किया है –
(A) कोहन
(B) सदरलैण्ड
(C) मर्टन
(D) पारसन्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. वर्नाकुलर प्रेस एक्ट सम्बन्धित था –
(A) लॉर्ड रिपन
(B) जॉन बैटन
(C) लॉर्ड लिली
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. ग्राण्ड ओल्ड मैन ऑफ इण्डिया के नाम से जाना जाता है –
(A) लाला लाजपत रॉय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) अब्दुल खान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी –
(A) डब्लू. सी. बनर्जी
(B) ए. ओ. ह्यूम
(C) महात्मा गांधी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. परमधाम आश्रम की स्थापना किसने की –
(A) महात्मा गांधी
(B) आचार्य कृपलानी
(C) जवाहर लाल नेहरु
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. आगस्त कॉम्टे किस देश से सम्बन्धित हैं –
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) पाकिस्तान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. “विस्तृत अर्थ में, वैज्ञानिक पद्धति तथ्यों का व्यवस्थित निरीक्षण वर्गीकरण एवं विश्लेषण है।” किसने कहा है –
(A) लुण्डबर्ग
(B) कॉम्टे
(C) ए.डब्लू. ग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है –
(A) सामाजिक घटनाओं में सार्वभौमिक गुणों का अभाव है।
(B) समाजशास्त्र में सामाजिक घटनाओं को नापा नहीं जा सकता है।
(C) समाजशास्त्र भविष्यवाणी करने में असमर्थ है।
(D) समाजशास्त्र में एक प्रयोगशाला होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. “वस्तुनिष्ठता निष्पक्षता से प्रमाण का परीक्षण करने की इच्छा और योग्यता है।” किसने कहा है –
(A) मैकाइवर एवं पेज
(B) गिसबर्ट
(C) ए. डब्लू ग्रीन
(D) हाइमेन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. “समाजशास्त्र विशेष रूप से मनोविज्ञान को सहायता देता है, जिस प्रकार मनोविज्ञान समाजशास्त्र को विशेष सहायता देता है।” किसने कहा है –
(A) मैकाइवर
(B) हाइमेन
(C) ग्रीन
(D) गिसबर्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. प्राथमिक समूहों के उदाहरण है/हैं –
(A) परिवार
(B) बच्चों के खेल के साथियों के समूह
(C) वयस्कों का सामूहिक समूह
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का स्रोत क्या होता हैं –
(A) सौर सेल
(B) थर्मोपाइल
(C) डायनेमो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. अस्कोट वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी स्थित है –
(A) चमोली
(B) नैनीताल
(C) पिथौरागढ़
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. उत्तराखण्ड में सबसे अधिक अल्पसंख्यक कौन हैं –
(A) जैन
(B) सिख
(C) क्रिश्चियन
(D) मुस्लिम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. विशू मेला कहाँ आयोजित होता है –
(A) चमोली
(B) बागेश्वर
(C) देहरादून (चकराता ब्लॉक)
(D) हरिद्वार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. “बिना मूल्यों के समाज को समझा नहीं जा सकता।” यह कथन दिया है –
(A) कॉम्टे
(B) जार्ज सिमेल
(C) मैकाइवर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. कॉम्टे ने ‘समाजशास्त्र’ का पहले नाम ______ रखा था –
(A) सामाजिक दर्शन
(B) सामाजिक मनोविज्ञान
(C) सामाजिक भौतिकी
(D) मानवशास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. समाजशास्त्र एक विज्ञान है क्योंकि इसमें ______ का उपयोग होता है –
(A) तुलनात्मक पद्धति
(B) वैज्ञानिक पद्धति
(C) पारम्परिक पद्धति
(D) गणितिय पद्धति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. उत्तराखण्ड का राज्य खेल है –
(A) किक्रेट
(B) बैडमिंटन
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. राबर्स गुफा स्थित है –
(A) उत्तरकाशी
(B) देहरादून
(C) चमोली
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!