Uttrakhand Judicial & Legal Academy Group C Paper 2008 | TheExamPillar
Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (Uttrakhand Judicial and Legal Academy) भवाली, नैनीताल समुह ‘ग’ (Group ‘C’) परीक्षा 2008 का अध्ययन प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper with Answer Key.)

परीक्षा  – उत्तराखंड न्यायिक एंव विधिक अकादमी (समुह ‘ग’) 2008
विषय  – सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र (General Studies Paper )
कुल प्रश्न  – 100

Uttrakhand Judicial and Legal Academy Group C Exam Paper 2008

 

1. “विद्वान” शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?
(A) विद्वता
(B) विद्वानी
(C) विद्विन
(D) विदुषी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. सुम्रदाकुमारी चौहान एक (महिला) कवि थी उनको कहेंगे :
(A) कवयित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियेत्री
(D) कवयेत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. She sells sea shells on the sea shore को लिखेंगे :
(A) सी सेल्स सी सेल्स ऑन द सी सोर
(B) शि सेल्स शी सेल्स ऑन द शी शोर
(C) सी शेल्स शी सेल्स ऑन द शी सोर
(D) शि सेल्स सी शेल्स ऑन द सी शोर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. कौन सा शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) मच्छर
(B) खरगोश
(C) कछुवा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A) दीमक
(B) मैना
(C) गिलहरी
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ऋगवेद ने माननीय उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। वह याचक कहलायेगा। यदि ऋगवेद के स्थान पर उसकी पत्नी याचिका दायर करती है तो ऋगवेद की पत्नी को क्या कहा जायेगा।
(A) याचिकी
(B) याचिका
(C) यीचक
(D) इनमें से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. एक व्यक्ति के पास माननीय न्यायालय में याचिका/दावा दायर करने के लिए पैसा नही है ! वह माननीय न्यायालय से यह निवेदन करता है कि बिना कोर्ट फीस के वाद पस्तुत करने की अनुमति दी जाय। ऐसे व्यक्ति को कहेंगे :
(A) विपन्न
(B) निर्धन
(C) अकिन्चन
(D) गरीब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. तारक, नखत, उडु किस शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) तालाब
(B) तारा
(C) पक्षी
(D) बादल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘जाग्रत” शब्द का विलोम है –
(A) जागरण
(B) सुषुप्त
(C) कर्कश
(D) मरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. एक राजनैतिक पार्टी ने आरोप लगाया कि दूसरी पार्टी पतनोन्मुख है । वह स्वयं की नीतियों के लिए क्या कहना चाहती है
(A) विकासोन्मुख
(B) गोमुख
(C) देशमुख
(D) कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. विश्व का सबसे बड़ा नेशनल पार्क का नाम बताएं ?
(A) कार्बट नेशनल पार्क
(B) काजीरंगा नेशनल पार्क
(C) राजाजी नेशनल पार्क
(D) नार्थ ईस्ट ग्रीनलैण्ड नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किकेट खिलाड़ी आफ स्पीनर हरभजन सिंह का किस अन्य किकेट खिलाड़ी से थप्पड़ मारने पर विवाद हुआ ?
(A) श्री संत
(B) एस. श्रीनाथ
(C) आशिष नेहरा
(D) एंडयू साइमंड्स्

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत बनाने की मंशा से बंगाली समुदाय के नववर्ष 14 अप्रेल से कौन सी रेलगाड़ी शुरू हुई ?
(A) भारत बीग्लादेश अमर रहें
(B) आमार शोनार बांग्ला एक्सप्रेस
(C) कोलकाता ढाका मैत्री एक्सप्रेस
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. हॉलेण्ड सरकार ने भोजपुरी फिल्मों के किस सुपरस्टार पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) राजू श्रीवास्तव
(B) के के शुक्ल
(C) मनोज तिवारी
(D) उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. आम नागरिक राजनैतिक दलों के आयकर रिर्टन का व्यौरा मांग सकते हैं :
(A) यह कथन सत्य है
(B) यह कथन असत्य है
(C) कहा नही जा सकता
(D) अभी विवादित है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. अभी हाल ही में राज्य सरकारों को यह ननिर्देश दिये गये हैं कि वे हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट पर छ: माह के अन्दर अपनी नीतियां बनाएं। यह निर्देश किसने दिये ?
(A) केन्द्रीय मोटर प्राधिकरण
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) केन्द्र सरकार का मंत्रालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. सरोवर नगरी किस शहर का नाम है ?
(A) भोपाल
(B) ऋषिकेश
(C) हरिद्वार
(D) नैनीताल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. हाल ही में “बिकनी किलर” के नाम से मशहूर चाल्स शोभराज को फ्रांसीसी वकील के माध्यम से मुकदमे की पैरवी करने से इसलिए मना कर दिया गया कि विदेशी वकील द्वारा मुकदमा लड़ने का कोई उदाहरण नही है। ऐसा किस देश के सर्वोच्च न्यायालय ने किया ?
(A) भारत
(B) फिजी
(C) सिंगापुर
(D) नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हाल ही में किस देश में आये तूफान में लगभग 22 हजार लोग मारे गये और 41 हजार से अधिक लोग लापता हैं
(A) अण्ड़मान निकोवार द्वीप समूह
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) मलेशिया
(D) म्यंमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के लिए संर्घषरत कौन महिला नजरबंदी का जीवन व्यतीत कर रही है
(A) आंग सान सू
(B) चाऊ एन लाई
(C) माउत्से सुंग
(D) दलाईलमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!