Uttarakhand B.Ed Exam Paper 2019

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (English Language Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1 – Language Test – English Language
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 10:00 A.M. – 11:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Language Test – English Language

 

Direction (Q. Nos. 1 to 6) : Choose the correct word that closely fits the given description.

1. One who is interested in the welfare of women:
(A) Feminine
(B) Feminist
(C) Effeminate
(D) Flamboyant

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. A person who helps you break the law :
(A) Spy
(B) Collaborator
(C) Ally
(D) Accomplice

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. A person who is reserved in talks :
(A) Reticent
(B) Silent
(C) Mendicant
(D) Garrulous

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. One who lends money at high rate of interest :
(A) Solvent
(B) Uxorious
(C) Usurer
(D) Shylock

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. A small piece of wood :
(A) Splinter
(B) Crumb
(C) Scrap
(D) Chip

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. A field or a part of a garden where fruit trees grow :
(A) Park
(B) Nursery
(C) Yard
(D) Orchard

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. Nos. 7 to 15) : Read the following passage carefully and answer the questions by choosing the correct alternative.

PASSAGE

All great thinkers live and move on a high plane of thought. It is only there they can live harmoniously and attain that serenity which comes from ideal companionship. The studies of all great thinkers must range along the highest altitudes of human thought. I cannot remember the name of any illuminative genius who did not drink his inspiration from the fountains of ancient Greek and Hebrew writers; or such among the moderns as were pupils in ancient thought, and in turn, became masters in their own. I have always thought that he strongest argument in favour of Baconian theory was that, no man, however indubitable his genius, could have written the plays and sonnets that have come down to us under Shakespeare’s name who had not the liberal education of Bacon. How this habit of intercourse with the gods makes one impatient of mere men. The magnificent ideals that have ever haunted the human mind, and given us our highest proofs of a future immortality by reason of the impossibility of their fulfillment here, are splintered into atoms by contact with life’s realities. Hence comes our sublime discontent. You will notice that your first sensation after reading a great book is one of melancholy and dissatisfaction. The ideas, sentiments, expressions, are so far beyond those of ordinary working life that you cannot turn aside from one to the other without an acute sensation and consciousness of the contrast. And the principles are so lofty, so superhuman that it is a positive pain, if once you become imbued with them, to come down and mix in the squalid surroundings of ordinary humanity. It may be spiritual or intellectual pride that is engendered on the high plane of intellectual life. But whatever it is, it becomes inevitable. A habitual meditation of the vast problems that underlie human life, and are knit into human destinies—thought of immortality, of the littleness of mere man, of the greatness of man’s soul, of the splendours of the universe that are invisible to the ordinary traffickers in the street, as the vastness of St. Peter’s is to the spider that weaves her web in a corner of the dome—these things do not fit men to understand the average human being, or tolerate with patience the sordid wretchedness of the unregenerate masses. It is easy to understand, therefore, why such thinkers fly to the solitude of their own thoughts or the silent companionship of the immortals; and if they care to present their views in prose or verse to the world, that these views take a sombre and melancholy setting from the pale cast of thought in which they were engendered.

7. On what plane must great thinkers live and move?
(A) on a high plane of thought
(B) on mundane plane
(C) on mystical plane
(D) on psychological plane

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. Great thinkers can live harmoniously only:
(A) ordinary, down-to-death people
(B) on a high plane of thought
(C) pedantic people
(D) monks

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. Most of the great souls were inspired by:
(A) ancient Indian scriptures
(B) Shakespeare
(C) St. Peter
(D) ancient Greek and Hebrew writers

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. Is liberal education necessary to produce great literature ?
(A) Yes
(B) No
(C) Partly necessary
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. What is the unique feature of great literature ?
(A) The magnificent ideals of man’s future immortality is interwoven with life’s realities
(B) Man’s immortality is seen as an impossibility
(C) Man’s immortality is possible here and now
(D) Life’s physical realities are given supremacy over life’s spiritual realities

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. In the context of the passage, what is meant by ‘sublime discontent’?
(A) To be spiritually unhappy
(B) Discontent which is great in magnitude
(C) Melancholy and dissatisfaction followed by lofty, superhuman pain
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. Why does the reading of a great book make one melancholy and disappointed ?
(A) Because the ideas, sentiments, expressions are far beyond ordinary life
(B) Because of the lofty, superhuman principles
(C) None of the above
(D) Both (A) and (B)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. What are the things that make it hard to understand the average human being ?
(A) Thoughts of immortality
(B) Thoughts of littleness of mere man, and of the greatness of man’s soul
(C) Thoughts of the splendours of the universe
(D) All of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. What do the great thinkers do when they are not understood by the common mass?
(A) They escape of jungles
(B) They become ascetics and live in ‘ashramas’
(C) They commit suicide
(D) They fly to the solitude of their own thoughts or the silent companionship of the immortals.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. Nos. 16 to 19): Find the correct meaning of the given phrasal verb.

16. Turn against :
(A) Change
(B) Stop helping
(C) Be fond of
(D) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. Lay off :
(A) Minimum
(B) Stop using
(C) Not to obey the law
(D) Hungry

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. Knock about :
(A) Wander about
(B) Mock at
(C) Laugh loudly
(D) Very friendly

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. Cut down :
(A) Reduce
(B) Kill
(C) Protest
(D) Suffer

Show Answer/Hide

Answer – (A)

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Part – 2 Art Group Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B3 Part – 2 वैकल्पिक विषय – कला वर्ग  (Optional Paper – Art Group)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 02:00 P.M. – 03:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Part – 2 Optional Paper – Art Group

 

1. “Wealth of Nations” पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) एडम स्मिथ
(C) मार्शल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. भारतीय अर्थव्यवस्था कही जा सकती है :
(A) नियंत्रित अर्थव्यवस्था
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(C) स्वतन्त्र अर्थव्यवस्था
(D) केन्द्रीय नियोजित अर्थव्यवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) न्यूयॉर्क में
(B) जेनेवा में
(C) वाशिंगटन में
(D) रोम में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘श्रम दिवस’ प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 5 अप्रैल
(B) 8 दिसम्बर
(C) 22 अगस्त
(D) 1 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किस दिन पृथ्वी पर सभी स्थान 12 घंटे दिन तथा 12 घंटे की रात का अनुभव करते हैं ?
(A) मई 21
(B) जून 22
(C) मार्च 21
(D) दिसम्बर 22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संसार में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है :
(A) कोटोपैक्सी
(B) फ्यूजीयामा
(C) क्लिया
(D) वेसुवियस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. वायुमण्डल में उपस्थित ओजोन पर्त अवशोषित करती है :
(A) कॉस्मिक किरणों को
(B) इन्फ्रारेड किरणों को
(C) अल्ट्रावॉयलेट किरणों को
(D) सभी विकिरणों को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भारत में तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक है :
(A) गुजरात
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारतीय संविधान में “हम भारत के लोग” का प्रयोग कहाँ पर हुआ है ?
(A) नीति-निदेशक तत्व
(B) मौलिक अधिकार
(C) नागरिकता
(D) संविधान की प्रस्तावना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भारत में ‘बीबी का मकबरा’ स्थित है :
(A) हैदराबाद में
(B) फतेहपुर सीकरी में
(C) औरंगाबाद में
(D) बीजापुर में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. किस ग्रह को पृथ्वी का ‘जुड़वाँ ग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) शुक्र
(B) बुध
(C) मंगल
(D) शनि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. वह महाद्वीप जिससे होकर कर्क, विषुवत एवं मकर तीनों रेखाएँ गुजरती हैं, है :
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) दक्षिण अमेरिका एवं अफ्रीका
(D) दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं एशिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. जब नदी मैदान में प्रवेश करती है, तो वह मुड़ जाती है और बड़े मोड़ बनाकर बहती है जो कहलाता है :
(A) बाढ़ का मैदान
(B) विसर्प
(C) चापझील
(D) तटबन्ध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित में से आकार में कौन-सा महाद्वीप सबसे छोटा है ?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) अफ्रीका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. किस तिथि को सूर्य की किरणें मकर रेखा पर सीधी पड़ती हैं ?
(A) 21 जून
(B) 23 सितम्बर
(C) 22 दिसम्बर
(D) 21 मार्च

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. शैल जिसमें जीवाश्म पाये जाते हैं :
(A) आग्नेय शैल
(B) अवसादी शैल
(C) कायान्तरित शैल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. निम्नलिखित में से कौन गर्म जलधारा नहीं है ?
(A) गल्फस्ट्रीम
(B) क्यूरोशियो धारा
(C) लेब्रोडोर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. भारत की दो प्रमुख नदियाँ जो अरब सागर में गिरती हैं :
(A) नर्मदा और तापी
(B) नर्मदा और गोदावरी
(C) गोदावरी और तापी
(D) नर्मदा और कृष्णा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्नलिखित में से वायुमण्डल की कौन-सी परत रेडियो तरंगों के संचरण में मदद करती है ?
(A) मध्यमण्डल
(B) बाह्यमण्डल
(C) बहिर्मण्डल
(D) समतापमण्डल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. भारत में स्थित अरावली पर्वत श्रृंखला उदाहरण है :
(A) ज्वालामुखी पर्वत तंत्र का
(B) भ्रंशोत्थ पर्वत तंत्र का
(C) वलित पर्वत तंत्र का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Part – 1 Aptitude Test Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B3 Part – 1 अनिवार्य विषय (
Compulsory Paper – Aptitude Test)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 02:00 P.M. – 03:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Part – 1 Compulsory Paper – Aptitude Test

 

1. जब आपके बच्चे सफल होते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं ?
(A) ईष्र्या
(B) स्व-सन्तुष्टि
(C) खुशी
(D) दोषी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. शिक्षण का पहला और मुख्य उद्देश्य है :
(A) शिक्षार्थियों के वास्तविक जीवन की समस्याओं के समाधान हेतु कौशलों का विकास करना
(B) केवल ज्ञान प्रदान करना
(C) कक्षा में व्याख्यान देना
(D) शिक्षार्थियों से व्यक्तिगत सम्बन्ध रखना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. विद्यालयों में अनुशासनहीनता के लिए उत्तरदायी कारक है :
(A) दोषपूर्ण शिक्षण विधियाँ
(B) अध्यापकों में नेतृत्व की कमी
(C) मूल्यों की कमी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. यदि आप प्रधानाचार्य हैं और विद्यालय में कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ?
(A) उसको सबके सामने डांटेंगे
(B) उसको कार्यक्रम के बाद मिलने को कहेंगे
(C) उसके उत्तरदायित्व को बतायेंगे
(D) रिपोर्ट उच्च अधिकारियों से करेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. व्याख्यान अधिक प्रभावशाली तरीके से दिया जायेगा अगर शिक्षक :
(A) तैयार किये हुए नोट्स को पढ़ता है।
(B) पहले से अच्छे नोट्स की तैयारी करता।
(C) विद्यार्थियों को चर्चा व विमर्श में व्यस्त रखता है।
(D) प्रभावशाली तरीके से विद्यार्थियों को शिक्षण-अधिगम में व्यस्त रखता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित में से क्या शिक्षक के लिए महत्वपूर्ण है ?
(A) कक्षा अनुशासन
(B) शिक्षण के लिए विषयवस्तु
(C) पढ़ने के लिए विद्यार्थियों की तत्परता
(D) शिक्षण का समय विभाग चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. आत्मानुभूति शिक्षक को बचाने में सहायता करती है :
(A) पक्षपात से
(B) रूढ़िवादिता से
(C) अपशब्दों से
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एक शिक्षक का उद्देश्य होना चाहिए :
(A) परीक्षा दबाव के लिए विद्यार्थी की सहायता करना
(B) अध्ययन में विद्यार्थी की सहायता करना
(C) विद्यार्थी को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए सहायता करना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. सीखने में बड़ा बाधक है :
(A) फेल होने का डर
(B) आलोचना का डर
(C) मूर्खतापूर्ण जवाब का डर
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. कक्षा सम्प्रेषण होना चाहिए :
(A) शिक्षक केन्द्रित
(B) छात्र केन्द्रित
(C) सामान्य केन्द्रित
(D) पाठ्य-पुस्तक केन्द्रित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. आप एक शिक्षक बनना चाहते हैं :
(A) इसमें कम उत्तरदायित्व है
(B) यह एक समर्पित व्यवसाय है
(C) इसमें छुट्टियाँ अधिक हैं
(D) यह एक पारिवारिक व्यवसाय है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. शिक्षण एक प्रक्रिया के रूप में सम्मिलित करता हैं :
(A) विद्यार्थी, शिक्षक एवं विद्यालय
(B) विद्यार्थी, शिक्षक एवं प्रधानाचार्य
(C) विद्यार्थी, शिक्षक एवं पाठ्यक्रम
(D) विद्यार्थी, शिक्षक एवं समाज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. विधायचा विद्यार्थियों की अधिकतम भागीदारी शिक्षण की जिस विधि से सम्भव है वह है :
(A) व्याख्यान विधि
(B) वाद-विवाद विधि
(C) पाठ्य-पुस्तक विधि
(D) कहानी कथन विधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. ‘आप’ शिक्षण कार्य निम्नलिखित में से कहते करना पसन्द करेंगे ?
(A) अपने गाँव या कस्बे में
(B) अपने क्षेत्र में
(C) अपने प्रांत में
(D) देश के किसी भी स्थान में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. सर्वोत्तम शैक्षिक कार्यक्रम वह है जो :
(A) बालक की आश्यकतानुसार बनाया गया
(B) बालक की योग्यतानुसार बनाया गया हो
(C) बालक की रुचि के अनुसार बनाया गया
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. छात्रों में स्वअध्ययन का विकास कैसे विकसित किया जा सकता है ?
(A) स्वअध्ययन के महत्व पर, व्याख्यान देना
(B) छात्रों की रुचि के अनुसार पाठ्य सामग्री देना
(C) विद्यालय में स्वअध्ययन हेतु स्थान की व्यवस्था
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. शिक्षक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे :
(A) अपने व्यक्तिगत कार्य को
(B) बच्चों को ट्यूशन कक्षाओं के लिए प्रेरित करेंगे
(C) शिक्षण-अधिगम को
(D) विद्यालय स्वच्छता को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. कक्षा में आपकी दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है :
(A) व्यवस्थित फर्नीचर
(B) शिक्षक का कथन (बयान)
(C) शिक्षण सामग्री
(D) नवीन शिक्षण विधियाँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. शिक्षक के किस गुण की छात्र सर्वाधिक प्रशंसा करते हैं ?
(A) चुस्त और सुन्दरता
(B) मित्रतापूर्ण व्यवहार
(C) हाजिरजवाब
(D) अच्छे आचरण के साथ प्रभावशाली शिक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. यदि कोई छात्र कक्षा में गलत प्रश्न पूछता है। तो आप क्या करेंगे ?
(A) उस पर ध्यान नहीं देंगे
(B) उसे अधिक गृह कार्य देंगे
(C) उसे इनाम देंगे
(D) उसका कारण जानकार उपचारी विधि अपनायेंगे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (Hindi Language Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B1  भाषा परीक्षण – हिंदी भाषा (Language Test – Hindi Language)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 10:00 A.M. – 11:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
Language Test – Hindi Language

 

1. ‘मुख्यार्थ में बाधा उपस्थित होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण शब्द की जिस शक्ति के द्वारा मुख्यार्थ से सम्बन्ध रखने वाले अन्य अर्थ का बोध हो, उसे कहते हैं :
(A) अभिधा
(B) लक्षणा
(C) व्यंजना
(D) तात्पर्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ‘पंकज’ शब्द है :
(A) रूढ़
(B) यौगिक
(C) योगरूढ़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. वर्ण वृत्त (वर्णिक छंद) में प्रत्येक ‘गण’ में कितने अक्षर (वर्ण) होते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. चौपाई छंद के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती है:
(A) बारह
(B) चौदह
(C) पन्द्रह
(D) सोलह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. अनुप्रास अलंकार है:
(A) शब्दालंकार
(B) अर्थालंकार
(C) उभयालंकार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : प्रश्न संख्या 6 से 10 तक मुद्रित वाक्यांश के भाव को सही शब्द में व्यक्त करने वाले विकल्प को चुनिए ।

6. “सिर पर धारण करने योग्य” :
(A) पगड़ी
(B) शिरस्त्राण
(C) शिरोमणि
(D) शिरोधार्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. ‘शक्ति का उपासक’ :
(A) पुजारी
(B) शाक्त
(C) वैष्णव
(D) अघोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘जिसके पार दिखाई न दे’ :
(A) पत्थर
(B) पर्दा
(C) दीबार
(D) अपारदर्शक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘जो किए गए उपकारों को मानता है’ :
(A) विनम्र
(B) उपकारी
(C) कृतज्ञ
(D) उपकृत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ईश्वर की सत्ता में विश्वास न करने वाला’ :
(A) अधर्मी
(B) विश्वासघाती
(C) नास्तिक
(D) आस्तिक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. ‘अवधी’ का सम्बन्ध है.
(A) पश्चिमी हिन्दी से
(B) पूर्वी हिन्दी से
(C) बिहारी से
(D) राजस्थानी से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. तत्सम शब्द का चयन कीजिए :
(A) धर्म
(B) नाच
(C) आँसू
(D) कैंची

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. तद्भव शब्द का चयन कीजिए :
(A) घनिष्ठ
(B) उदय
(C) खीर
(D) अग्नि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. उच्चारण स्थान के आधार पर ‘त, थ, द, ध’ व्यंजन हैं :
(A) तालव्य
(B) दंत्य
(C) मूर्धन्य
(D) ओष्ठ्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘धोबी’ का स्त्रीलिंग है :
(A) धोबाइन
(B) धोबिनी
(C) धोबियान
(D) धोबिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ‘निरर्थक’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है :
(A) नि
(B) निर
(C) निराश
(D) निः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. ‘यद्यपि’ में प्रयुक्त संधि है :
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) यण संधि
(D) अयादि संधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘गायक’ शब्द का संधि-विच्छेद है :
(A) गो + अक
(B) गा + यक
(C) गै + अक
(D) गाय + क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. हिन्दी में कारकों की संख्या है :
(A) चार
(B) पाँच
(C) छः
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. वाक्य को पढ़ते अथवा बोलते समय बहुत, थोड़ा रुकने के लिए किस चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अल्प विराम
(B) अर्ध विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) कोष्ठक चिह्न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key)

कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital) द्वारा आयोजित B. Ed. की प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam 2019) का आयोजन दिनांक 31 मार्च 2019 को किया गया, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है –

परीक्षा (Exam) – B. Ed. प्रवेश परीक्षा 2019
आयोजक (Organizer) – कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल (Kumaun University, Nainital)
पेपर कोड  (Paper Code) –  B2 सामान्य ज्ञान एवं तार्किक बुद्धि परिक्षण (General Knowledge and Reasoning Test)
दिनाकं (Date) – 31 – March – 2019 (Sunday)
पाली (Shift) – 12:00 Noon – 01:30 P.M.

Click Here To Download Official Answer Key

Click Here 👇 to Read B. Ed. Paper

Kumaun University Nainital B. Ed. Entrance Exam 2019
General Knowledge and Reasoning Test

1. बौद्ध धर्म से संबंधित ग्रंथ निम्नलिखित भाषा में लिखे गये हैं :
(A) संस्कृत
(B) पाली
(C) सिंहली
(D) हिंदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. भारतवर्ष में उच्च न्यायालयों की संख्या हैं :
(A) 20
(B) 22
(C) 24
(D) 26

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. भारत में प्रथम जनगणना हुई :
(A) 1862
(B) 1872
(C) 1882
(D) 1892

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. किस वर्ष में “द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स” को बुकर प्राइज प्रदान किया गया ?
(A) 1993
(B) 1995
(C) 1997
(D) 1999

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘विश्व ओजोन दिवस’ मनाया जाता है :
(A) 16 जनवरी को
(B) 16 मार्च को
(C) 16 जून को
(D) 16 सितम्बर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. निम्नलिखित खिलाड़ी ने वर्ष 2018 का ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैण्ड स्लैम पुरस्कार (पुरुष वर्ग) जीता :
(A) रोजर फेडरेर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नाडेल
(D) स्टेन वॉवरिंका

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. खिलाड़ी सौरव घोषाल संबंधित है :
(A) टी-20 क्रिकेट से
(B) स्क्वैश से
(C) हॉकी से
(D) शतरंज से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. फुटबॉल विश्व कप 2022 का स्थान प्रस्तावित है :
(A) कतर में
(B) स्पेन में
(C) चीन में
(D) ऑस्ट्रेलिया में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘सिनसिनाटी’ शहर स्थित है।
(A) उत्तरी अमेरिका में
(B) यूरोप में
(C) दक्षिण अमेरिका में
(D) एशिया में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना वर्ष ____ में हुई ।
(A) 1928
(B) 1930
(C) 1932
(D) 1934

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. शेखरे सी. माण्डे ____ के डायरेक्टर जनरल हैं।
(A) सी. डी. आर. आई.
(B) सी. एस. आई. आर.
(C) सी. बी. आर. आई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. भारतवर्ष में प्रथम कपास मिल स्थापित की गई :
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) ग्वालियर में
(D) पटना में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. पुस्तक ‘पॉपुलेशन बॉम्ब’ के लेखक हैं :
(A) जूलियन साइमन
(B) स्टीफन एमॉट
(C) पॉल आर. एहरलिक
(D) रासेल कारसन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. नादिया मुराद को वर्ष 2018 में ____ पुरस्कार से नवाजा गया।
(A) नोबेल शांति पुरस्कार
(B) गांधी शांति पुरस्कार
(C) सियोल शांति पुरस्कार
(D) सिडनी शांति पुरस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘आमार कथा’ (1913) शीर्षक आत्मकथा के लेखक हैं :
(A) सत्यजीत राय
(B) ईश्वर चन्द्र
(C) विनोदनी दासी
(D) पूरवी बासु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ‘कथा सरित्सागर’ ______ द्वारा रचित है।
(A) सोमदेव
(B) कुन्तक
(C) बिल्हण
(D) कालिदास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मस्थान है
(A) पौड़ी गढ़वाल
(B) नैनीताल
(C) रुद्रप्रयाग
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आई. आई. एस. सी. अवस्थित है,
(A) बैंगलुरु में
(B) भोपाल में
(C) चंडीगढ़ में
(D) लखनऊ में :

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. वर्ष 2018 में एक दिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं :
(A) रोहित शर्मा
(B) विराट कोहली
(C) क्रिस गेल
(D) डि. विलियर्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. 26 जनवरी, 2019 की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि थे :
(A) साइरल रमाफोसा
(B) एडवर्ड फिलिप
(C) टेरेसा मे
(D) स्कॉट मौरिसन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!