21. “शिक्षण के लिए प्रयास करना प्रत्यक्ष रूप से वेतन के समानुपात पर है।” उपर्युक्त कथन पर आपकी क्या राय है ?
(A) कथन ठीक है।
(B) कथन तर्कसंगत है।
(C) कथन पूर्णतः गलत है।
(D) अनिश्चित
Show Answer/Hide
22. जीवन में अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए क्या आवश्यक है ?
(A) भाग्यशाली होना
(B) धन
(C) अच्छे घराने में पैदा होना
(D) परिस्थितियों के साथ अच्छा समायोजन
Show Answer/Hide
23. आप परीक्षा में कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं। उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र भी परीक्षा दे रहा है। यदि वह अनुचित साधन का प्रयोग करता है तो :
(A) आप उसे नकल नहीं करने के लिए कहेंगे
(B) उसकी अनदेखी करेंगे
(C) प्रधानाचार्य से शिकायत करेंगे
(D) आप उसे अनुचित साधन प्रयोग के अन्तर्गत पंजीकृत करेंगे
Show Answer/Hide
24. दूरस्थ शिक्षा के बारे में आपकी क्या राय है ?
(A) यह शिक्षा के प्रचार हेतु अच्छा प्रयास है।
(B) विद्यार्थियों के लिए आर्थिक लाभ का स्रोत है।
(C) इससे प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाना पड़ता है।
(D) घर बैठे शिक्षण सामग्री उपलब्ध हो जाती है।
Show Answer/Hide
25. मैं शिक्षक बनना चाहता हूँ क्योंकि :
(A) मुझे नौकरी की आवश्यकता है।
(B) इस व्यवसाय में अच्छा वेतन है।
(C) अन्य व्यवसाय में कम छुट्टियाँ हैं।
(D) शिक्षण क्षेत्र में मेरी रुचि है।
Show Answer/Hide
26. शिक्षक का मुख्य कार्य है :
(A) विद्यार्थियों को पढ़ाना
(B) सीखने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना
(C) गरीब विद्यार्थियों को उपचारात्मक शिक्षण देना
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
27. अच्छे कार्य के लिए शिक्षकों का उच्च प्रोत्साहन है :
(A) प्रधानाचार्य द्वारा प्रशंसा
(B) विद्यार्थियों द्वारा प्रशंसा
(C) उच्च वेतन
(D) समाज द्वारा प्रशंसा
Show Answer/Hide
28. विद्यालय में अनुशासनहीनता के कारण हैं :
(A) शिक्षा प्रणाली
(B) शिक्षकों में तालमेल का अभाव
(C) शिक्षकों में जिम्मेदारी का अभाव
(D) प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानान्तरण
Show Answer/Hide
29. आपके अनुसार शिक्षा होनी चाहिए :
(A) बहुमुखी
(B) अन्तर्मुखी
(C) सामाजिक
(D) व्यवसाय के साथ जीवनोपयोगी
Show Answer/Hide
30. छात्रों में अनुशासन बनाये रखने के लिए एक शिक्षक की कौन-सी भूमिका सराहनीय है ?
(A) प्रशासनिक क्षमता एवं अच्छा आचरण
(B) शिक्षक का व्यक्तित्व
(C) शिक्षक का मानसिक स्तर
(D) शिक्षक का व्यवहार
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) शिक्षा हमें पूर्ण सन्तुष्टि व आत्मबोध प्रदान करती है।
(B) शिक्षा समाज में हमारी प्रतिष्ठा बढ़ाती है।
(C) शिक्षा समाज के लिए लाभकारी है।
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
32. प्रगतिशील शिक्षा निम्नलिखित में से किस कथन से सम्बन्धित है ?
(A) शिक्षक सूचना और प्राधिकार के प्रवर्तक है
(B) ज्ञान प्रत्यक्ष अनुभव और सहयोग से उत्पन्न होता है
(C) अधिगम तथ्यों के एकत्रीकरण और कौशल में प्रवीणता के साथ सीधे मार्ग पर चलता है
(D) परीक्षा मानदंड संदर्भित और बाह्य है
Show Answer/Hide
33. शिक्षण अभियोग्यता से तात्पर्य है :
(A) शिक्षण कार्य के प्रति समर्पण
(B) शिक्षक बनने की इच्छा रखना
(C) शिक्षक के लिए सभी वांछित योग्यता रखना
(D) छात्रों से अच्छा तालमेल
Show Answer/Hide
34. अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है :
(A) पदोन्नति देकर
(B) अध्यापक के कार्यों की सराहना करके
(C) कड़े विद्यालय प्रशासन द्वारा
(D) अच्छा वेतन देकर
Show Answer/Hide
35. भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है :
(A) उद्देश्यहीन शिक्षा
(B) सरकार द्वारा रोजगार की सुदृढ नीति का न होना
(C) शिक्षण संस्थानों की उपलब्धता
(D) घटिया स्तर की शिक्षा
Show Answer/Hide
36. शिक्षक का नेतृत्व होना चाहिए।
(A) प्रभुत्ववादी
(B) साधारण
(C) लोकतांत्रिक
(D) अधिनायकवादी
Show Answer/Hide
37. ‘शिक्षा का अधिकार अधिनियम’ किस वर्ष लागू हुआ ?
(A) 2010
(B) 2009
(C) 2011
(D) 2012
Show Answer/Hide
38. हमें शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये क्योंकि शिक्षा :
(A) व्यक्ति को विद्वान बनाती है।
(B) व्यक्ति को धनोपार्जन के लिए समर्थ बनाती है।
(C) व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है।
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
39. विद्यालय में खेलों का आयोजन का उद्देश्य होता है :
(A) विद्यार्थियों के समय का सदुपयोग करना
(B) विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए
(C) राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयार करना
(D) विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना
Show Answer/Hide
40. मैं अपने विद्यार्थियों के प्रति व्यवहार करना पसन्द करूँगा :
(A) पिता के रूप में
(B) मित्र के रूप में
(C) निर्देशक के रूप में
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
Bed entrance k.u please upload english and science ans. Keys too
Please provide answers to all the questions..
Please provide answerkey of teaching aptitude
Plz pure answer daaliye