K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key) | TheExamPillar
K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key)

41. वर्तमान में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं :
(A) डॉ. एन. एस. बिष्ट
(B) डॉ. पी. के. जोशी
(C) डॉ. एन. एस. भण्डारी
(D) लेफ्टिनेंट जनरल आनन्द सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. ‘सारनाथ’ किस प्रदेश में है ?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. उत्तराखण्ड में द्वितीय राज्यभाषा है :
(A) कुमाउंनी
(B) गढ़वाली
(C) उर्दू
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उत्तराखण्ड के ‘चार धाम’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) बद्रीनाथ
(B) केदारनाथ
(C) गंगोत्री
(D) रुद्रनाथ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. 1841 में नैनीताल की खोज किसने की ?
(A) फ्रैंक स्मिथ
(B) पी. बैरन
(C) जिम कॉर्बट
(D) पी. शाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट उत्तराखण्ड में स्थित है :
(A) पन्तनगर
(B) देहरादून
(C) रुद्रपुर
(D) काशीपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है :
(A) 29 अगस्त को
(B) 28 फरवरी को
(C) 5 जून को
(D) 11 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. पुराणों में उत्तराखण्ड को जाना जाता था :
(A) केदारखण्ड
(B) हिमखण्ड
(C) उत्तराखण्ड
(D) मानसखण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. उत्तराखण्ड की सबसे ऊँची चोटी है :
(A) त्रिशूल
(B) नन्दादेवी
(C) चोगोरी
(D) नीलकण्ठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. भारत में श्वेत क्रान्ति के जनक के रूप में जाना जाता है :
(A) एम. एस. स्वामीनाथन
(B) वी. कुरियन
(C) के. एन. बहल
(D) बी. पी. पाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. नाथूला दर्रा किस राज्य में है ?
(A) उत्तराखण्ड में
(B) अरुणाचल में
(C) असम में
(D) सिक्किम में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. योग दर्शन के प्रतिपादक हैं :
(A) योगी गोरखनाथ
(B) रामदेव
(C) पतंजलि
(D) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. भारत में सिलीकॉन वैली है :
(A) बैंगलुरु में
(B) चेन्नई में
(C) कोलकाता में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. ‘ब्रह्मोस’ है।
(A) एक वायुयान
(B) एक कम्प्यूटर वायरस
(C) एक प्रक्षेपात्र
(D) एक पनडुब्बी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं :
(A) ए. एस. आनन्द
(B) एच. एल. दत्तू
(C) जयचन्द रेड्डी
(D) मदन मोहन पुछी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. फीफा वर्ल्ड कप 2018 का विजेता है :
(A) जापान
(B) स्पेन
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. 2020 का टी-20 कप खेला जायेगा
(A) भारत में
(B) श्रीलंका में
(C) इंग्लैण्ड में
(D) आस्ट्रेलिया में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले राम्वन्धित हैं :
(A) बेल्जियम से
(B) ब्राजील से
(C) पुर्तगाल से
(D) सेनेगल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. रेशमकीट पालन को कहते हैं :
(A) एपीकल्चर
(B) हॉर्टीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) फ्लोरीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. ‘दृष्टि 2025′ का सम्बन्ध है :
(A) जनसंख्या के स्थायीकरण से
(B) औद्योगिक विकास से
(C) खाद्य उत्पादन में वृद्धि से
(D) ग्लोवीय तापमान से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!