21. भारतीय नौ सेना का पूर्वी सैन्य कमान का मुख्यालय स्थित है :
(A) पारादीप
(B) विशाखापट्टनम
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन
Show Answer/Hide
22. उत्तराखण्ड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं :
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) धन सिंह रावत
(C) प्रेम चन्द्र अग्रवाल
(D) हरक सिंह रावत
Show Answer/Hide
23. वर्ष 2019 महात्मा गांधी की जयंती है।
(A) 130
(B) 140
(C) 150
(D) 160
Show Answer/Hide
24. ‘इजराइल’ किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) अमेरिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
Show Answer/Hide
25. शिक्षक दिवस मनाया जाता है :
(A) 5 अक्टूबर
(B) 5 नवम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 5 दिसम्बर
Show Answer/Hide
26. भारत में ‘सूचना का अधिकार’ कब लागू हुआ ?
(A) 2001 में
(B) 2002 में
(C) 2005 में
(D) 2010 में
Show Answer/Hide
27. 2019 में कौन-सी लोकसभा के लिए सामान्य निर्वाचन होगा ?
(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
Show Answer/Hide
28. सबसे पुराना वेद है :
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
Show Answer/Hide
29. भारत की न्यायिक अकादमी है :
(A) चेन्नई में
(B) नागपुर में
(C) इन्दौर में
(D) भोपाल में
Show Answer/Hide
30. ‘रेड क्रॉस’ का मुख्यालय है :
(A) मार्कीस
(B) जेनेवा
(C) दाबोस
(D) न्यूयॉर्क
Show Answer/Hide
31. आनुवंशिकता के जनक के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक है :
(A) जॉनसन
(B) जी. जे. मेण्डल
(C) एफ. बी. मोरिसन
(D) मोर्गन
Show Answer/Hide
32. ‘इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) बैंगलोर
(B) चेन्नई
(C) अहमदाबाद
(D) पोखरण
Show Answer/Hide
33. “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे ।” किसने कहा था?
(A) बी. सी. पाल
(B) एनी बेसेंट
(C) लोकमान्य तिलक
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Show Answer/Hide
31. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं ।
(A) सुनील अरोरा
(B) ओ. पी. रावत
(C) अचल कुगार
(D) नसीम जैदी
Show Answer/Hide
35. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है :
(A) एण्डोक्राइन
(B) अग्नाशय
(C) यकृत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
36. श्रीमती बेबी रानी मौर्य उत्तराखण्ड की राज्यपाल हैं।
(A) 10वीं
(B) 9वीं
(C) 8वीं
(D) 7वीं
Show Answer/Hide
37. उत्तराखण्ड में भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BEL) स्थित है :
(A) कोटद्वार में
(B) हरिद्वार में
(C) कालागढ़ में
(D) टनकपुर में
Show Answer/Hide
38. भारत का 26वाँ राज्य है :
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) तेलंगाना
(D) गोवा
Show Answer/Hide
39. उत्तराखण्ड में कितने ज्योतिर्लिंग हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Show Answer/Hide
40. राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड में स्थित है :
(A) अलमोड़ा में
(B) भीमताल में
(C) देहरादून में
(D) नरेन्द्रनगर में
Show Answer/Hide