K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key) | TheExamPillar
K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key)

21. भारतीय नौ सेना का पूर्वी सैन्य कमान का मुख्यालय स्थित है :
(A) पारादीप
(B) विशाखापट्टनम
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. उत्तराखण्ड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं :
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) धन सिंह रावत
(C) प्रेम चन्द्र अग्रवाल
(D) हरक सिंह रावत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. वर्ष 2019 महात्मा गांधी की जयंती है।
(A) 130
(B) 140
(C) 150
(D) 160

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. ‘इजराइल’ किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) अमेरिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. शिक्षक दिवस मनाया जाता है :
(A) 5 अक्टूबर
(B) 5 नवम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 5 दिसम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. भारत में ‘सूचना का अधिकार’ कब लागू हुआ ?
(A) 2001 में
(B) 2002 में
(C) 2005 में
(D) 2010 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. 2019 में कौन-सी लोकसभा के लिए सामान्य निर्वाचन होगा ?
(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. सबसे पुराना वेद है :
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. भारत की न्यायिक अकादमी है :
(A) चेन्नई में
(B) नागपुर में
(C) इन्दौर में
(D) भोपाल में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. ‘रेड क्रॉस’ का मुख्यालय है :
(A) मार्कीस
(B) जेनेवा
(C) दाबोस
(D) न्यूयॉर्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. आनुवंशिकता के जनक के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक है :
(A) जॉनसन
(B) जी. जे. मेण्डल
(C) एफ. बी. मोरिसन
(D) मोर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. ‘इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) बैंगलोर
(B) चेन्नई
(C) अहमदाबाद
(D) पोखरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे ।” किसने कहा था?
(A) बी. सी. पाल
(B) एनी बेसेंट
(C) लोकमान्य तिलक
(D) चन्द्रशेखर आजाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

31. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं ।
(A) सुनील अरोरा
(B) ओ. पी. रावत
(C) अचल कुगार
(D) नसीम जैदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है :
(A) एण्डोक्राइन
(B) अग्नाशय
(C) यकृत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. श्रीमती बेबी रानी मौर्य उत्तराखण्ड की राज्यपाल हैं।
(A) 10वीं
(B) 9वीं
(C) 8वीं
(D) 7वीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. उत्तराखण्ड में भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BEL) स्थित है :
(A) कोटद्वार में
(B) हरिद्वार में
(C) कालागढ़ में
(D) टनकपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. भारत का 26वाँ राज्य है :
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) तेलंगाना
(D) गोवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. उत्तराखण्ड में कितने ज्योतिर्लिंग हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड में स्थित है :
(A) अलमोड़ा में
(B) भीमताल में
(C) देहरादून में
(D) नरेन्द्रनगर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!