21. भारतीय नौ सेना का पूर्वी सैन्य कमान का मुख्यालय स्थित है :
(A) पारादीप
(B) विशाखापट्टनम
(C) चेन्नई
(D) तूतीकोरिन
Click To Show Answer/Hide
22. उत्तराखण्ड राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री हैं :
(A) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(B) धन सिंह रावत
(C) प्रेम चन्द्र अग्रवाल
(D) हरक सिंह रावत
Click To Show Answer/Hide
23. वर्ष 2019 महात्मा गांधी की जयंती है।
(A) 130
(B) 140
(C) 150
(D) 160
Click To Show Answer/Hide
24. ‘इजराइल’ किस महाद्वीप में स्थित है ?
(A) अमेरिका
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) अफ्रीका
Click To Show Answer/Hide
25. शिक्षक दिवस मनाया जाता है :
(A) 5 अक्टूबर
(B) 5 नवम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 5 दिसम्बर
Click To Show Answer/Hide
26. भारत में ‘सूचना का अधिकार’ कब लागू हुआ ?
(A) 2001 में
(B) 2002 में
(C) 2005 में
(D) 2010 में
Click To Show Answer/Hide
27. 2019 में कौन-सी लोकसभा के लिए सामान्य निर्वाचन होगा ?
(A) 14वीं
(B) 15वीं
(C) 16वीं
(D) 17वीं
Click To Show Answer/Hide
28. सबसे पुराना वेद है :
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) यजुर्वेद
Click To Show Answer/Hide
29. भारत की न्यायिक अकादमी है :
(A) चेन्नई में
(B) नागपुर में
(C) इन्दौर में
(D) भोपाल में
Click To Show Answer/Hide
30. ‘रेड क्रॉस’ का मुख्यालय है :
(A) मार्कीस
(B) जेनेवा
(C) दाबोस
(D) न्यूयॉर्क
Click To Show Answer/Hide
31. आनुवंशिकता के जनक के रूप में प्रख्यात वैज्ञानिक है :
(A) जॉनसन
(B) जी. जे. मेण्डल
(C) एफ. बी. मोरिसन
(D) मोर्गन
32. ‘इण्डियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO)’ का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) बैंगलोर
(B) चेन्नई
(C) अहमदाबाद
(D) पोखरण
Click To Show Answer/Hide
33. “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है। हम इसे लेकर रहेंगे ।” किसने कहा था?
(A) बी. सी. पाल
(B) एनी बेसेंट
(C) लोकमान्य तिलक
(D) चन्द्रशेखर आजाद
Click To Show Answer/Hide
31. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं ।
(A) सुनील अरोरा
(B) ओ. पी. रावत
(C) अचल कुगार
(D) नसीम जैदी
Click To Show Answer/Hide
35. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रन्थि है :
(A) एण्डोक्राइन
(B) अग्नाशय
(C) यकृत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
36. श्रीमती बेबी रानी मौर्य उत्तराखण्ड की राज्यपाल हैं।
(A) 10वीं
(B) 9वीं
(C) 8वीं
(D) 7वीं
Click To Show Answer/Hide
37. उत्तराखण्ड में भारत इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BEL) स्थित है :
(A) कोटद्वार में
(B) हरिद्वार में
(C) कालागढ़ में
(D) टनकपुर में
Click To Show Answer/Hide
38. भारत का 26वाँ राज्य है :
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) तेलंगाना
(D) गोवा
Click To Show Answer/Hide
39. उत्तराखण्ड में कितने ज्योतिर्लिंग हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) एक
Click To Show Answer/Hide
40. राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड में स्थित है :
(A) अलमोड़ा में
(B) भीमताल में
(C) देहरादून में
(D) नरेन्द्रनगर में
Click To Show Answer/Hide