K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key) | TheExamPillar
K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam Answer Key 2019

K.U. Nainital, B. Ed. Entrance Exam 2019 (General Knowledge and Reasoning Test Answer Key)

81. क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखण्ड का देश स्थान है :
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. ‘उद्योग पर्व’ संबंधित है :
(A) रामायण से
(B) विष्णु पुराण से
(C) गरुड़ पुराण से
(D) महाभारत से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. दाँतों का गिरना एवं घाव भरने में देरी निम्नलिखित की कमी का एक कारण है :
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. नाबार्ड की स्थापना वर्ष ____ में हुई।
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. भारतीय रुपये को उसका प्रतीक चिह्न (₹) वर्ष _____
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. उत्तराखण्ड राज्य का लोकसभा में कितना प्रतिनिधित्व है ?
(A) 04 सीटें
(B) 05 सीटें
(C) 06 सीटें
(D) 07 सीटें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. प्रथम भारतीय जिन्हें भारत रत्न अवार्ड मिला :
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) मिहिर सेन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन्
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का प्रकार नहीं है ?
(A) आयकर
(B) उपहार कर
(C) संपत्ति कर
(D) बिक्री कर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. ह्वेनसांग ने भारत का दौरा _____ के शासन काल में किया।
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य
(C) हर्षवर्धन
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. मोहित 10 किमी./प्रति घण्टा की रफ्तार से विद्यालय जाता है और 6 मिनट देरी से पहुँचता है। अगले दिन वह 12 किमी./प्रति घण्टा की रफ्तार से चलकर मिर्धारित समय से 9 मिनट पहले पहुँचता है। घर से विद्यालय की दूरी ज्ञात कीजिए :
(A) 6 किमी.
(B) 9 किमी.
(C) 12 किमी.
(D) 15 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

91. एक व्यक्ति 21 मीटर की त्रिज्या वाले चक्रीय रास्ते को 44 सेकण्ड में पूरा करता है। तीन किमी. की दूरी तय करने में उसी व्यक्ति को कितना समय लगेगा ?
(A) 18 मिनट 40 से.
(B) 16 मिनट 30 से.
(C) 18 मिनट 30 से.
(D) 16 मिनट 40 से.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. एक व्यक्ति अपनी पहली आधी यात्रा 6 किमी. प्रति घण्टा एवं दूसरी आधी यात्रा 3 किमी. प्रति घण्टा की रफ्तार से तय करता है। उसकी औसत गति है :
(A) 2 किमी./घण्टा
(B) 4 किमी./घण्टा
(C) 6 किमी./घण्टा
(D) 8 किमी./घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. निम्नलिखित क्रम को पूरा कीजिए :
AB, DEF, IJKL, PQRST, ____
(A) YZABCD
(B) YZAB
(C) UVWXYZ
(D) VWXYZ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. एक व्यक्ति 10 मीटर पश्चिम की ओर चलकर दाहिनी ओर मुड़ता है एवं पुनः 10 मीटर की दूरी तय करता है। पुनः दाहिनी ओर 5 मीटर चलकर अन्त में बायीं ओर 10 मीटर चलता है। व्यक्ति अंत में किस दिशा की ओर है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. ‘X’, ‘Y’ एवं ‘Z’ के मध्य खड़ा है। ‘A’, ‘Z’ के बायीं ओर तथा ‘B’, ‘Y’ के दायीं ओर है। यदि ये सभी उत्तर की ओर खड़े हों, तो सबसे दायीं ओर कौन होगा ?
(A) Y
(B) Z
(C) A
(D) B

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. यदि कि किसी लीप वर्ष का पहला दिन मंगलवार हो, तो उसका अन्तिम दिन क्या होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97, ‘A’ का कक्षा में 37वाँ स्थान है। ‘B’, ‘A’ से 17 स्थान आगे है। यदि ‘B’ का नीचे से 46वाँ रथान हो, तो कक्षा में कुल विद्यार्थी हैं ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. ‘ESTRANGEMENT’ से निम्नलिखित एक शब्द नहीं बन सकता है ?
(A) ENTREAT
(B) STATE
(C) GERMAN
(D) ENTANGLEMENT

Show Answer/Hide

Answer – (D)

99. A, B, C, D, E व F केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त में बैठे हैं। ‘D’ E के बायीं ओर है। ‘C’ ‘A’ तथा B के बीच में है। ‘F’ E तथा A के बीच में है। ‘A’ के बायीं ओर दूसरा कौन है ?
(A) B
(B) D
(C) F
(D) C

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. लोकसभा के दो सत्रों के बीच का रिक्त समय ___ से अधिक नहीं हो सकता है।
(A) छ: माह
(B) छः सप्ताह
(C) तीन माह
(D) तीन सप्ताह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!