81. क्षेत्रफल के आधार पर उत्तराखण्ड का देश स्थान है :
(A) 17
(B) 18
(C) 19
(D) 20
Show Answer/Hide
82. ‘उद्योग पर्व’ संबंधित है :
(A) रामायण से
(B) विष्णु पुराण से
(C) गरुड़ पुराण से
(D) महाभारत से
Show Answer/Hide
83. दाँतों का गिरना एवं घाव भरने में देरी निम्नलिखित की कमी का एक कारण है :
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी
Show Answer/Hide
84. नाबार्ड की स्थापना वर्ष ____ में हुई।
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1986
(D) 1988
Show Answer/Hide
85. भारतीय रुपये को उसका प्रतीक चिह्न (₹) वर्ष _____
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
Show Answer/Hide
86. उत्तराखण्ड राज्य का लोकसभा में कितना प्रतिनिधित्व है ?
(A) 04 सीटें
(B) 05 सीटें
(C) 06 सीटें
(D) 07 सीटें
Show Answer/Hide
87. प्रथम भारतीय जिन्हें भारत रत्न अवार्ड मिला :
(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) मिहिर सेन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन्
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Show Answer/Hide
88. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर का प्रकार नहीं है ?
(A) आयकर
(B) उपहार कर
(C) संपत्ति कर
(D) बिक्री कर
Show Answer/Hide
89. ह्वेनसांग ने भारत का दौरा _____ के शासन काल में किया।
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) विक्रमादित्य
(C) हर्षवर्धन
(D) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Show Answer/Hide
90. मोहित 10 किमी./प्रति घण्टा की रफ्तार से विद्यालय जाता है और 6 मिनट देरी से पहुँचता है। अगले दिन वह 12 किमी./प्रति घण्टा की रफ्तार से चलकर मिर्धारित समय से 9 मिनट पहले पहुँचता है। घर से विद्यालय की दूरी ज्ञात कीजिए :
(A) 6 किमी.
(B) 9 किमी.
(C) 12 किमी.
(D) 15 किमी.
Show Answer/Hide
91. एक व्यक्ति 21 मीटर की त्रिज्या वाले चक्रीय रास्ते को 44 सेकण्ड में पूरा करता है। तीन किमी. की दूरी तय करने में उसी व्यक्ति को कितना समय लगेगा ?
(A) 18 मिनट 40 से.
(B) 16 मिनट 30 से.
(C) 18 मिनट 30 से.
(D) 16 मिनट 40 से.
Show Answer/Hide
92. एक व्यक्ति अपनी पहली आधी यात्रा 6 किमी. प्रति घण्टा एवं दूसरी आधी यात्रा 3 किमी. प्रति घण्टा की रफ्तार से तय करता है। उसकी औसत गति है :
(A) 2 किमी./घण्टा
(B) 4 किमी./घण्टा
(C) 6 किमी./घण्टा
(D) 8 किमी./घण्टा
Show Answer/Hide
93. निम्नलिखित क्रम को पूरा कीजिए :
AB, DEF, IJKL, PQRST, ____
(A) YZABCD
(B) YZAB
(C) UVWXYZ
(D) VWXYZ
Show Answer/Hide
94. एक व्यक्ति 10 मीटर पश्चिम की ओर चलकर दाहिनी ओर मुड़ता है एवं पुनः 10 मीटर की दूरी तय करता है। पुनः दाहिनी ओर 5 मीटर चलकर अन्त में बायीं ओर 10 मीटर चलता है। व्यक्ति अंत में किस दिशा की ओर है ?
(A) पूर्व
(B) पश्चिम
(C) उत्तर
(D) दक्षिण
Show Answer/Hide
95. ‘X’, ‘Y’ एवं ‘Z’ के मध्य खड़ा है। ‘A’, ‘Z’ के बायीं ओर तथा ‘B’, ‘Y’ के दायीं ओर है। यदि ये सभी उत्तर की ओर खड़े हों, तो सबसे दायीं ओर कौन होगा ?
(A) Y
(B) Z
(C) A
(D) B
Show Answer/Hide
96. यदि कि किसी लीप वर्ष का पहला दिन मंगलवार हो, तो उसका अन्तिम दिन क्या होगा ?
(A) रविवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
Show Answer/Hide
97, ‘A’ का कक्षा में 37वाँ स्थान है। ‘B’, ‘A’ से 17 स्थान आगे है। यदि ‘B’ का नीचे से 46वाँ रथान हो, तो कक्षा में कुल विद्यार्थी हैं ?
(A) 50
(B) 55
(C) 60
(D) 65
Show Answer/Hide
98. ‘ESTRANGEMENT’ से निम्नलिखित एक शब्द नहीं बन सकता है ?
(A) ENTREAT
(B) STATE
(C) GERMAN
(D) ENTANGLEMENT
Show Answer/Hide
99. A, B, C, D, E व F केन्द्र की ओर मुंह करके एक वृत्त में बैठे हैं। ‘D’ E के बायीं ओर है। ‘C’ ‘A’ तथा B के बीच में है। ‘F’ E तथा A के बीच में है। ‘A’ के बायीं ओर दूसरा कौन है ?
(A) B
(B) D
(C) F
(D) C
Show Answer/Hide
100. लोकसभा के दो सत्रों के बीच का रिक्त समय ___ से अधिक नहीं हो सकता है।
(A) छ: माह
(B) छः सप्ताह
(C) तीन माह
(D) तीन सप्ताह
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|