UPTET Hindi Paper

UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – II (Language 1 – Hindi) Official Answer Key

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – भाषा – 1  (हिन्दी) की उत्तरकुंजी (Language – I – Hindi with Official Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – 1  (हिन्दी) (Language – I – Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

UPTET Exam 23 Jan 2022
Paper – I
Part – II भाषा – 1  (हिन्दी)
(Language – I – Hindi)

प्रश्न सं. 31 – 35 : दिये गये गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के विकल्प छाँटिए :

आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे । घूमते भटकतें ही वे भारत पहुंचे थे। यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते । भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे । भगवान महावीर घुमक्कड़ थे। वर्षाऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त ‘किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे। अपने आप को समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे । अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था “चरथ भिक्खवे” चारिक” हे भिक्षुओं ! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गये किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान उत्तर में मंगोलिया पश्चिम में मकनियाँ और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा.मारा । श्रवण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया । दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया । जीवनपर्यन्त घूमते रहे । मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिये और शंकराचार्य, बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे । कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।

31. घुमक्कड़ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?
(1) अक्कड़
(2) कड़
(3) अड़
(4) ड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(1) पावापुरी
(2) पारसौली
(3) कुशीनगर
(4) वैशाली

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. स्वच्छन्द में कौन-सी सन्धि है ?
(1) विसर्ग
(2) व्यंजन
(3) गुण
(4) दीर्घ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

34. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी
(1) 12 वर्ष
(2) 80 वर्ष
(3) 45 वर्ष
(4) 35 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. “श्रुति धर्म” का क्या अर्थ है?
(1) जैन धर्म
(2) वैदिक धर्म
(3) मुस्लिम धर्म
(4) बौद्ध धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. का उच्चारण स्थान होता है।
(1) नासिक्य
(2) कंठ तलव्य
(3) मूर्धन्य
(4) कंठोष्ठ्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. ‘चार गज मलमत’ में कौन-सा विशेषण है ?
(1) संख्यावाचक
(2) सार्वनामिक
(3) परिमाणबोधक
(4) गुणवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. ‘समास’ का विलोम क्या है?
(1) व्यास
(2) साहसिक
(3) समस्या
(4) सामासिक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. ‘सुन्न’ का तत्सम रूप क्या है ?
(1) सून
(2) शून्य
(3) सूना
(4) सन्न

Show Answer/Hide

Answer – (2)

40. ‘आँख की किरकिरी होने’ का अर्थ है
(1) अप्रिय लगना
(2) बहुत प्रिय होना
(3) कष्टदायक होना
(4) धोखा देना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(1) अनुग्रहीत
(2) अनुग्रहित
(3) अनग्रहीत
(4) अनुगृहीत

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है
(1) पैद्रिक
(2) पैतृक
(3) पैतरिक
(4) पैतृक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?
(1) दन्त
(2) दन्तालु
(3) तालु
(4) मूर्धा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. ‘अत्यंत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अत
(2) अति
(3) अत्य
(4) अ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

45. ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(2) पर्वत के पास की भूमि
(3) पर्वत का शिखर
(4) प्राणियों के पेट का एक अंग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 1, Part – I (CDP) Official Answer Key

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Official  Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

UPTET Exam 23 Jan 2022
Paper – I
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि
(Child Development & Teaching Method)

1. कोहलर निम्न में किससे सम्बन्धित है ?
(1) अभिप्रेरणा के सिद्धान्त

(2) अधिगम के सिद्धान्त
(3) व्यक्तित्व के सिद्धान्त
(4) विकास के सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. मैकडूगल के अनुसार मूल प्रवृत्तियों की संख्या होती है
(1) 15
(2) 10
(3) 12
(4) 14

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके शिक्षण हेतु किया जाता है ?
(1) समझ
(2) समस्या समाधान
(3) सृजनात्मकता
(4) अनुप्रयोग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्न में किसके प्रयोग में ‘कुत्ता’ एक विषयी था ?
(1) स्किनर
(2) कोहलर
(3) थॉर्नडाइक
(4) पावलाव

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. मौलिकता, नमनीयता तथा प्रवाह निम्न में किसके घटक है?
(1) बुद्धि

(2) अभिप्रेरणा
(3) व्यक्तित्व
(4) सृजनात्मकता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. युयुत्सा है
(1) मूल प्रवृत्ति
(2) चिन्तन
(3) कल्पना
(4) संवेग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. बालकों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले तत्व हैं
(1) आर्थिक तत्व
(2) वंशानुगत तत्व
(3) शारीरिक तत्व
(4) सामाजिक परिवेशजन्य तत्व

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. शारीरिक विकास का एक प्रमुख नियम निम्न में से कौन-सा है?
(1) मानसिक विकास से भिन्नता का नियम
(2) कल्पना और संवेगात्मक विकास से सम्बन्ध का नियम
(3) द्रुतगामी विकास का नियम
(4) अनियमित विकास का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धान्त नहीं है ?
(1) अनुकूलित प्रत्यावर्तन सिद्धान्त
(2) समान प्रतिमान का सिद्धान्त
(3) परस्परसम्बन्ध का सिद्धान्त
(4) निरन्तर विकास का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. “विकास के परिणाम स्वरूप नवीन विशेषताएँ और नवीन योग्यतायें प्रकट होती है” यह कथन _______ ने दिया है।
(1) गेसेल
(2) डगलस और होलैण्ड
(3) मेरेडिथ
(4) हरलाक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना कहलाता है
(1) कल्पना
(2) चिन्तन
(3) स्मृति
(4) प्रत्यक्षीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(1) कोहलर
(2) गेस्टाल्ट
(3) थॉर्नडाइक
(4) पावलाव

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. औसत बुद्धि वाले बालकों का बुद्धिलब्धि स्तर होगा
(1) 70 – 79
(2) 110 – 114
(3) 90 – 109
(4) 80 – 89

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. निम्न में से कौन तरल क्रिस्टलीय बुद्धि के प्रतिमान के प्रतिपादक थे।
(1) कैटेल
(2) स्किन्नर
(3) वर्नन
(4) थॉर्नडाइक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. क्रिया प्रसूत अधिगम सिद्धान्त का प्रतिपादन किया
(1) हल
(2) स्किनर
(3) हेगार्टी
(4) थॉर्नडाइक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UPTET Exam 2017 Paper – II – Hindi (Language – I) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi Answer Key).

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : 
UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
(
Part – II – Language – I : Hindi)

31. ‘विद्यार्थी’ में कौन-सी संधि है?
(a) दीर्घ संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. ‘कानन’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) पुष्प
(b) विहिप
(c) वन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. ‘वाक्य विग्रह’ का अर्थ है
(a) शब्दों को जोड़ना
(b) वाक्य रचना करना
(c) वाक्य खंडों को अलग-अलग करके उनका संबंध बताना
(d) संधि और समास बताना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. विनु पग चले सुनै बिनु काना, कर बिनु कर्म करै विधि नाना। इन पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकार है
(a) विभावना
(b) विशेषोक्ति
(c) असंगति
(d) दृष्टांत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. ‘सुई’ का तत्सम रूप क्या है?
(a) सुज्जा
(b) सूचि
(c) सलाई
(d) सूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. ‘परिसीमन’ का विलोम है
(a) ससीम
(b) निरसीमन
(c) असीमन
(d) ससीमन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

37. ‘घूसर’ शब्द का पर्याय है
(a) अश्व
(b) मेघ
(c) गर्दभ
(d) अजा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. ‘धूर्तों अर्थात् जीवों द्वारा होने वाला (दुख)’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(a) आधिदैविक
(b) आधिभौतिक
(c) आधिदैहिक
(d) आत्मघाती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. ‘ऊंट की चोरी निहुरे-निहुरे’ का अर्थ है
(a) जान जोखिम में डालना
(b) बड़े काम छिपकर नहीं किए जा सकते
(c) उदंड व्यक्ति की दुष्टता
(d) किसी की वस्तु, किसी दूसरे को देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. ‘पंकज’ में कौन-सा समास है?
(a) द्वंद्व
(b) द्विगु
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

41. अयोगवाह कहा जाता है
(a) महाप्राण को
(b) अनुस्वार एवं विसर्ग को
(c) संयुक्त व्यंजन को
(d) अल्पप्राण को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. एक ओर अजगरहिं लखि एक ओर मृगराय।
विकल बटोही बीच ही पर्यो मूरछा खाया।।
इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है
(a) रौद्र रस
(b) वीर रस
(c) भयानक रस
(d) करुण रस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

43. ‘से’ विभक्ति निम्न में से किस कारक के लिए प्रयुक्त होता है?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) सम्प्रदान
(d) करण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. ‘उसने नहाकर भोजन किया’ इस वाक्य में ‘नहाकर’ निम्नांकित में से किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) संयुक्त क्रिया
(b) प्रेरणार्थक क्रिया
(c) द्विकर्मक क्रिया
(d) पूर्वकालिक क्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. निम्नलिखित में वाचन शिक्षण की विधि नहीं है
(a) ध्वनि साम्य विधि
(b) अनुध्वनि विधि
(c) व्याख्या विधि
(d) समवेत पाठ विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UPTET Exam 2017 Paper – II – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Part – I Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : D

UPTET Exam 2017
Paper – II
भाग – I – बाल विकास एवं शिक्षण विधि
(Part – I – Child Development & Teaching Method)

1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार शामिल किया गया है?
(a) अनुच्छेद 26
(b) अनुच्छेद 15
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 21A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. क्रेशमर ने व्यक्ति को निम्न में से किस प्रमुख प्रकार में वर्गीकृत किया है?
(a) कृशकाय (दुर्बल)
(b) सुडौलकाय
(c) गोलकाय
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. टी.ई.टी. का उद्देश्य निम्न में से किसका मापन है?
(a) बौद्धिक क्षमता
(b) अभिक्षमता
(c) अभिवृत्ति
(d) मूल्य संघनन का सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्न में से किसकी व्याख्या करता है?
(a) अधिगम
(b) स्मृति
(c) अभिप्रेरणा
(d) सृजनात्मकता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. निम्न में से कौन-सी शिक्षा मनोविज्ञान की सर्वाधिक व्यक्तिनिष्ठ विधि है?
(a) अंतर्दर्शन
(b) बहिर्दर्शन
(c) अवलोकन
(d) प्रयोगीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. एल्बर्ट बण्डूरा निम्न में से किससे संबंधित है?
(a) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(b) व्यवहारवादी सिद्धांत
(c) संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत
(d) मनोलैंगिक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. अधिगम वक्र में पठार बनता है
(a) परिपक्वता के कारण
(b) अभिप्रेरणा के कारण
(c) थकान के कारण
(d) अभिरुचि के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. दर्पण चित्र परीक्षण किसको मापने हेतु प्रयुक्त होता है?
(a) अधिगम की गति
(b) अधिगम-अंतरण
(c) सृजनात्मकता
(d) अभिरुचि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. क्लाउड पिक्चर टेस्ट निम्न में से किसके मापन में प्रयुक्त होता है?
(a) बुद्धि
(b) व्यक्तित्व
(c) अभिक्षमता
(d) अभिरुचि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्न में कौन-सा शेष से भिन्न है?
(a) टी.ए.टी.
(b) 16-पी.एफ.
(c) रैवेन का परीक्षण
(d) ड्रॉ-ए-मैन परीक्षण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. 7, 8, 9, 10, 11, 12 की माध्यिका है
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 9.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. सूझ या अंतर्दृष्टि के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?
(a) थॉर्नडाइक
(b) गेस्टाल्टवादी मनोवैज्ञानिक
(c) हेगार्टी
(d) स्किनर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. मैक्डूगल के अनुसार, प्रत्येक मूल प्रवृत्ति से संबद्ध होता है
(a) संज्ञान
(b) संवेग
(c) संवेदना
(d) चिंतन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. पूर्व अनुभव के आधार पर संवेदना को अर्थ प्रदान करना कहलाता है
(a) संवेदना
(b) प्रत्यक्षज्ञान
(c) अभिप्रेरणा
(d) कल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पांच वर्ष के मोहन की मानसिक आयु आठ वर्ष है। उसकी बुद्धिलब्धि कितनी है?
(a) 150
(b) 160
(c) 140
(d) 135

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPTET Exam 2017 Paper – I – Hindi (Language – I) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi Answer Key).

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : B

UPTET Exam 2017
Paper – I
Part – II भाषा – I : हिंदी  (Language – I : Hindi)

निर्देश (प्रश्न सं0 31-35) : दिए गए गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प छाँटिए।

आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे। घमते भटकते ही वे भारत पहुंचे थे। यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते तो आज भारत में उनके वंशज न होते। भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे। भगवान महावीर घुमक्कड़ थे। वर्षा-ऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरंतर घूमते ही रहे। अपने आपको समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे। अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था ‘चरथ भिक्खवे चारिक’ हे भिक्षुओं! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गए, किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान, उत्तर में मंगोलिया, पश्चिम में मकदूनिया और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा मारा। श्रावण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया। दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया। जीवनपर्यन्त घूमते रहे। मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिए और शंकराचार्य बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी. बद्रिकाश्रम में घूमते रहे। कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा। सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।

31. ‘घुमक्कड़’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(1) अक्कड़
(2) ड़
(3) अड़
(4) कड़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
(1) पावापुरी
(2) वैशाली
(3) कुशीनगर
(4) पारसौली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. ‘स्वच्छन्द’ में कौन-सी संधि है?
(1) विसर्ग
(2) दीर्घ
(3) गुण
(4) व्यंजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी?
(1) 12 वर्ष
(2) 35 वर्ष
(3) 45 वर्ष
(4) 80 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

35. ‘श्रुति धर्म’ का क्या अर्थ है?
(1) जैन धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) मुस्लिम धर्म
(4) वैदिक धर्म

Show Answer/Hide

Answer – (4)

36. ‘निमिष’ शब्द का पर्याय है
(1) प्रकाश
(2) छिद्र
(3) पूर्ण
(4) क्षण

Show Answer/Hide

Answer – (4)

37. ‘मुझसे उठा नहीं गया’ वाक्य में वाच्य है
(1) कर्तृवाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

38. जिसकी पूर्व से कोई आशा न हो’ के लिए एक शब्द है
(1) प्रत्याशा
(2) अप्रत्याशित
(3) अपरिमेय
(4) अनाहूत

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. ‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है
(1) गेहूँ
(2) गाय
(3) गोबर
(4) गोधन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. ‘निष्कपट’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(1) निः + कपट
(2) निष् + कपट
(3) नि + कपट
(4) निश् + कपट

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(1) अनुग्रहीत
(2) अनुगृहीत
(3) अनग्रहीत
(4) अनुग्रहित

Show Answer/Hide

Answer – (2)

42. ‘अपेक्षा’ का विशेषण रूप क्या है?
(1) सापेक्ष
(2) उपेक्षा
(3) निरपेक्ष
(4) अपेक्षित

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है?
(1) दंत
(2) मूर्द्धा
(3) तालु
(4) दंतालु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

44. ‘अत्यंत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अत्
(2) अ
(3) अत्य
(4) अति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) सूर्य जिस पर्वत के पीछे से निकलता है
(2) प्राणियों के पेट का एक अंग
(3) पर्वत का शिखर
(4) पर्वत के पास की भूमि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

UPTET Exam 2017 Paper – I – Child Development & Teaching Method (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2017 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 15 अक्टूबर (October) 2017 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – बाल विकास एवं शिक्षण विधि की उत्तरकुंजी (Child Development & Teaching Method Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : बाल विकास एवं शिक्षण विधि (Child Development & Teaching Method)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : B

UPTET Exam 2017
Paper – I
Part – I बाल विकास एवं शिक्षण विधि
(Child Development & Teaching Method)

1. निम्न में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(1) सीखने का उद्दीपक – अनुक्रिया सिद्धान्त — थॉर्नडाइक
(2) सीखने का क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त — बी० एफ० स्किनर
(3) सीखने का क्लासिकल सिद्धान्त — पैवलव
(4) सीखने का समग्र सिद्धान्त — हल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. इनमें से किनका नाम ‘सुजननशास्त्र के पिता’ से जुड़ा हुआ है?
(1) क्रो एवं क्रो
(2) गाल्टन
(3) रॉस
(4) वुडवर्थ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. ग्रन्थियों के आधार पर व्यक्तित्व के विभिन्न प्रकारों की चर्चा किसने की है?
(1) क्रेशमर
(2) युग
(3) कैनन
(4) स्प्रैन्जर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. “सृजनात्मकता मौलिक परिणामों को अभिव्यक्त करने की मानसिक प्रक्रिया है।” यह कथन है
(1) कोल एवं ब्रूस का
(2) ड्रेवहल का
(3) डीहान का
(4) क्रो एवं क्रो का

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. ‘विद्रोह की भावना’ की प्रवृत्ति निम्न में से किस अवस्था से सम्बन्धित है?
(1) बाल्यावस्था
(2) शैशवावस्था
(3) पूर्व किशोरावस्था
(4) मध्य किशोरावस्था

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नहीं होती, कहलाती है
(1) सीखने का वक्र
(2) सीखने का पठारा
(3) स्मृति
(4) अवधान

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. बुद्धि लब्धि निकालने का सूत्र है
(1) मानसिक आयु x वास्तविक आयु
(2) वास्तविक आयु x 100/ मानसिक आयु
(3) मानसिक आयु x 100 / वास्तविक आयु
(4) वास्तविक आयु + मानसिक आयु

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. सीखने में प्रयास व भूल के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया?
(1) कोहलर
(2) पैवलव
(3) थॉर्नडाइक
(4) गेस्टाल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. सामान्य संयुक्त कोशिका में गुणसूत्रों के जोड़े होते हैं
(1) 22
(2) 23
(3) 24
(4) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया।
(1) हल ने
(2) थॉर्नडाइक ने
(3) हेगार्टी ने
(4) स्किनर ने नर ने

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. कोलर निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?
(1) अभिप्रेरणा का सिद्धान्त
(2) विकास का सिद्धान्त
(3) व्यक्तित्व का सिद्धान्त
(4) अधिगम का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. बुद्धि के तरल क्रिस्टलीय प्रतिमान के प्रतिपादक कौन थे?
(1) कैटेल
(2) थॉर्नडाइक
(3) वर्नन
(4) स्किनर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. शिक्षण हेतु मानसिक उद्वेलन प्रतिमान का प्रयोग निम्न में से किसके सुधार हेतु किया जाता है?
(1) समझ
(2) अनुप्रयोग
(3) सृजनात्मकता
(4) समस्या समाधान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. गोलमैन निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं?
(1) सामाजिक बुद्धि
(2) संवेगात्मक बुद्धि
(3) आध्यात्मिक बुद्धि
(4) सामान्य बुद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. निम्न में कौन शेष से भिन्न है?
(1) अधिगम के लिए अधिगम का सिद्धान्त
(2) समान अवयवों का सिद्धान्त
(3) ड्राइव रिडक्शन सिद्धान्त
(4) सामान्यीकरण का सिद्धान्त

Show Answer/Hide

Answer – (3)

UPTET Exam Paper 1 – Part – II (Language – I – Hindi ) (Official Answer Key)

उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2019 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 08 जनवरी (January) 2020 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2019 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language – I : Hindi Answer Key). 

UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 1
Primary Level (Class 1 to Class 5) 

परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Set : C

Click Here To Download Official Answer Key

Read Also …

UPTET Exam Paper 2019
Part – II भाषा – I : हिंदी (Language – I : Hindi)

31. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव है ?
(1) खेत
(2) प्रभु
(3) नाथ

(4) त्रिकुटी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द देशज है ?
(1) लाश
(2) औरत
(3) पतलून

(4) धड़ाम

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. छछूदर के सिर पर चमेली का तेल का अर्थ है
(1) मिथ्या आडम्बर
(2) अधिक पाने की लालच करना
(3) योग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

(4) अयोग्य व्यक्ति को अच्छी चीज देना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. ‘ऋग्वेद’ का सन्धि-विच्छेद क्या है ?
(1) ऋक् + वेद
(2) ऋ + गवेद
(3) ऋग + वेद

(4) ऋ + वेद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. ‘आपबीती’ शब्द में समास है
(1) द्वन्द्व समास
(2) द्विगु समास
(3) तत्पुरुष समास

(4) कर्मधारय समास

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. ‘घोंसले में चिड़िया है’ में कौन-सा कारक है ?
(1) सम्बन्ध कारक
(2) सम्प्रदान कारक
(3) अधिकरण कारक

(4) अपादान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

निम्नलिखित गद्यांश पढ़कर प्रश्न सं. 37 एवं 38 के उत्तर दीजिए – 

गांधीवाद में राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्वों का समन्वय मिलता है । यही इस वाद की विशेषता है । आज संसार में जितने भी वाद प्रचलित हैं वह प्रायः राजनीतिक क्षेत्र में सीमित हो चुके हैं । आत्मा से उनका सम्बंध-विच्छेद होकर केवल बाह्य संसार तक उनका प्रसार रह गया है । मन की निर्मलता और ईश्वर निष्ठा से आत्मा को शुद्ध करना गांधीवाद की प्रथम आवश्यकता है । ऐसा करने से नि:स्वार्थ बुद्धि का विकास होता है और मनुष्य सच्चे अर्थों में जन सेवा के लिए तत्पर हो जाता है । गांधीवाद में साम्प्रदायिकता के लिए कोई स्थान नहीं है । इसी समस्या को हल करने के लिए गांधीजी ने अपने जीवन
का बलिदान कर दिया था ।

37. उपर्युक्त गद्यांश के आधार पर बताइये कि संसार के सारे वाद सीमित हैं
(1) साम्प्रदायिकता तक
(2) आत्मा तक
(3) धर्म तक

(4) राजनीतिक क्षेत्र तक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

38. उपर्युक्त गद्यांश में गांधीवाद का आधार किसे बताया गया है ?
(1) जनसेवा और अध्यात्म को
(2) ईश्वर निष्ठा और मन की निर्मलता को
(3) राजनीतिक अध्यात्म और साम्प्रदायिकता को
(4) राजनीतिक और आध्यात्मिक तत्व को

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. ‘कनुप्रिया’ के रचनाकार कौन हैं ?
(1) रांगेय राघव
(2) भगवतीचरण वर्मा
(3) नागार्जुन

(4) धर्मवीर भारती

Show Answer/Hide

Answer – (4)

40. प्लुत स्वर कौन-सा है ?
(1) ओउम्
(2) ओम्
(3) ओम
(4) अउम

Show Answer/Hide

Answer – (1)

41. प्रकाशन वर्ष की दृष्टि से डॉ. हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं का सही अनुक्रम है
(1) मधुशाला, मधुबाला, मधुकलश, निशा निमन्त्रण
(2) निशा निमन्त्रण, मधुबाला, मधुकलश, मधुशाला
(3) मधुबाला, मधुशाला, निशा निमन्त्रण, मधुकलश

(4) मधुकलश, मधुबाला, मधुशाला, निशा निमन्त्रण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. सुमेल कीजिए।
I. हिन्दी साहित्य सम्मेलन             A. 1893
II. काशी नागरी प्रचारिणी सभा    B. 1918
III. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा  C. 1910
.    I II III
(1) C B A
(2) B A C
(3) C A B
(4) A B C

Show Answer/Hide

Answer – (3)

43. ‘तुलसीदास’ के रचनाकार हैं
(1) केशवदास
(2) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(3) डॉ. रामविलास शर्मा
(4) महादेवी वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

44. ‘अन्या से अनन्या’ आत्मकथा किसकी है ?
(1) प्रभा खेतान
(2) सुषम वेदी
(3) उषा प्रियंवदा
(4) मन्नू भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ किसका वाक्य है ?
(1) दादू
(2) नानक
(3) रैदास
(4) कबीर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

error: Content is protected !!