उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) 2022 परीक्षा का आयोजन परीक्षा नियामक प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा 23 जनवरी (January) 2022 को आयोजित किया गया। UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2022 – भाग – IV (1) – गणित एवं विज्ञान की उत्तरकुंजी (Part – IV (1) (Mathematics & Science) with Official Answer Key).
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – I (CDP) Official Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – II (Language – I : Hindi) Official Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – III (Language – II : English) Official Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – IV (1) (Mathematics & Science) Official Answer Key
- UPTET Exam 23 Jan 2022 Paper 2, Part – IV (2) (SST) Official Answer Key
UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test) Paper 2
Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) : UPTET (Uttar Pradesh Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : भाग – IV (1) – गणित एवं विज्ञान (Part – IV (1) (Mathematics & Science))
परीक्षा आयोजक (Organized) : UPBEB
कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Set : B
UPTET Exam Paper 23 Jan 2022
Paper – II
भाग – IV (1) – गणित एवं विज्ञान
(Part – IV (1) (Mathematics & Science)
91. प्रकाश-संश्लेषण में उपोत्पाद के रूप में मुक्त ऑक्सीजन का स्रोत है?
(1) ग्लूकोज
(2) जल
(3) क्लोरोफिल
(4) कार्बन डाईऑक्साइड
Click to show/hide
92. रक्त का वह घटक जो रक्त वाहिनियों में इसके थक्का बनने को रोकता है।
(1) थ्रॉम्बिन
(2) हिपैरिन
(3) हीमोग्लोबिन
(4) एन्टीबॉडी
Click to show/hide
93. लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ इसमें पाई जाती है
(1) अग्न्याशय
(2) यकृत
(3) हृदय
(4) आमाशय
Click to show/hide
94. एन्ज़ाइम रासायनिक रूप से होता है
(1) कार्बोहाइड्रेट
(2) अम्ल
(3) प्रोटीन
(4) लिपिड
Click to show/hide
95. निम्नलिखित में कौन-सा अम्ल विटामिन भी है ?
(1) मैलिक अम्ल
(2) एस्कॉर्बिक अम्ल
(3) पामेटिक अम्ल
(4) फॉर्मिक अम्ल
Click to show/hide
96. निम्नलिखित में से कौन-सा पेट्रोलियम का अवयव नहीं है ?
(1) पैराफिन मोम
(2) कोक
(3) स्नेहक तेल
(4) पेट्रोल
Click to show/hide
97. एक धातु ‘M’ अम्लों से क्रिया पर हाइड्रोजन मुक्त नहीं करता है, परंतु ऑक्सीजन से क्रिया पर एक काले रंग का यौगिक देता है। ‘M’ को पहचानिए ।
(1) Cu
(2) Mg
(3) Ca
(4) Na
Click to show/hide
98. निम्नलिखित में से किसमें परमाणुओं की संख्या अधिकतम होगी ?
(1) CH4 के 16 g
(2) CO2 के 16 g
(3) O2 के 16
(4) N2 के 16g
Click to show/hide
99. ऐधिलीन और एसिटिलीन को प्रयोगशाला में इनमें से किसके द्वारा विभेदित किया जाता है ?
(1) टोलेन्स अभिकर्मक
(2) KMnO4 /OH / H2O
(3) फेहलिंग विलयन
(4) Br2/ H2O
Click to show/hide
100. दिये गये यौगिकों में से किस यौगिक में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या +2 है?
(1) NaO2
(2) Na2O
(3) NaO3
(4) OF2
Click to show/hide
101. 10 मीटर लम्बाई के ध्वनि तरंगों में 20 सम्पीड़न तथा 20 विरलन है । तरंग का तरंगदैर्घ्य है?
(1) 75 सेमी
(2) 50 सेमी
(3) 100 सेमी
(4) 25 सेमी
Click to show/hide
102. यदि पानी तथा काँच के परम अपवर्तनांक क्रमशः 4/3 तथा 3/2 हो, तो पानी के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक होता है
(1) 4/3
(2) 9/8
(3) 3/4
(4) 8/9
Click to show/hide
103. घरेलू वायरिंग में ‘अर्थ वायर’ का रंग कैसा होता है ?
(1) काला
(2) हरा
(3) सफेद
(4) लाल
Click to show/hide
104. किरचाफ का धारा सम्बन्धी नियम किसके संरक्षण से होता है ?
(1) आवेश
(2) संवेग
(3) द्रव्यमान
(4) ऊर्जा
Click to show/hide
105. बाइनरी नम्बर (1101)2 के तुल्य दशमलव संख्या होती है
(1) 13
(2) 11
(3) 15
(4) 9
Click to show/hide