UPSSSC Supply Inspector Answer Key 2019 Archives | TheExamPillar

UPSSSC Supply Inspector Answer Key 2019

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 Evening Shift (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.

Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 01 October, 2019 (Evening Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— AA

Read Also….

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019
Evening Shift (Answer Key)

SECTION -1 
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS 

Q1. निम्नलिखित ज्यामितीय आकृतियों में से भिन्न आकृति की पहचान कीजिए।
समचतुर्भुज, त्रिभुज, वर्ग, समांतर चतुर्भुज, आयत, समलम्ब चतुर्भुज
(A) समचतुर्भुज
(B) त्रिभुज
(C) समांतर चतुर्भुज
(D) समलम्ब चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q2. निम्नलिखित नाम समूहों में से असंगत की पहचान कीजिए।
अमरूद, तरबूज, सलाद-पत्ता, सेब, कीवी, आम, नाशपाती, अनार
(A) सलाद-पत्ता
(B) कीवी
(C) नाशपाती
(D) अनार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निम्नलिखित आरेख का अध्ययन करें और उस विकल्प का चयन करें जो सही नहीं है।
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) कुछ शेर बकरियां नहीं हैं
(B) कुछ बकरियां शेर हैं
(C) शेर गायक नहीं हैं
(D) कुछ बकरियां गा सकती हैं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q4. निम्नलिखित में एक पासे की दो स्थितियां प्रदर्शित की गई हैं। यदि संख्या 4 वाले फलक के बिल्कुल विपरीत 6 है, तो संख्या 3 वाले फलक के बिल्कुल विपरीत कौन सी संख्या है?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) 1
(B) 2
(C) 5
(D)6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q5. दीपक ऑफिस जाने के लिए अपने घर से निकलकर 4km पूरब की ओर चलता है, फिर बाएं मुड़ कर 3 km चलता है। उसकी बहन दीपिका कॉलेज जाने के लिए उसी घर से निकलकर 16 km पूरब की ओर चलती है, और फिर बाएं मुड़ कर 8 km चलती है। ऑफिस और कॉलेज के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 10 km
(B) 13 km
(C) 17 km
(D) 18 km

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q6. यदि निम्नलिखित में प्रदर्शित पंचभुज को घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में तीन बार 270° घुमाया जाता है, समचतुर्भुज घड़ी की सुई की दिशा में चार बार 45° घुमाया जाता है, और अक्षर का दर्पण प्रतिबिंब उपयोग किया जाता है तो परिणामी आकृति कौन सी होगी?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. निम्नलिखित एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। कथन और निष्कर्षों को पढ़ें और निर्धारित करें कि कौन सा/से निर्णय तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथनः
एक पुस्तकालय पाठकों द्वारा विलंब से पुस्तकें वापस करने पर, वापसी की निर्धारित तिथि के बाद विलंबित दिनों के लिए प्रति दिन र 10 का अर्थदंड लेता है।
निष्कर्षः
(I) महंगी पुस्तकों के लिए अर्थदंड अधिक होगा।
(II) सस्ती पुस्तकों के लिए अर्थदंड कम होगा।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) या तो निष्कर्ष या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q8. उस विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित कथन के लिए वैध पूर्वधारणा है।
कथनः
रेल मंत्रालय ने छुट्टियों के लिए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाई हैं तथा मौजूदा ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं।
(A) छुट्टियों में बच्चे हवाई जहाज के बजाय ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं।
(B) छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है।
(C) लोग छुट्टियों में बदलाव चाहते हैं और नई ट्रेन देखना पसंद करते हैं।
(D) इंजन चालक छुट्टियों में अधिक घंटे काम करना पसंद करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q9. निम्नलिखित कथन को और उसके नीचे दी गई दो क्रियाविधियों को पढ़े। चयन करें कि दिए गए कथन के संदर्भ में कौन सी क्रियाविधि/ क्रियाविधियां अपनाई जानी चाहिए।
कथनः
काम-काज की सामान्य अवधि सुबह 10 बजे से सांय 6 बजे तक होने के बावजूद, ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि कर्मचारी काम पर देर से आते हैं जिससे कारखाने में काम-काज प्रभावित होता है।
क्रियाविधिः
I. कर्मचारियों को चेतावनी दी जाए कि यदि कोई सुधार नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
II. कार्य की अवधि ऐसी होनी चाहिए जिससे प्रत्येक कर्मचारी अपने सुविधाजनक समय पर काम पर आ सके।
(A) केवल क्रियाविधि I अपनाई जा सकती है
(B) केवल क्रियाविधि II अपनाई जा सकती है
(C) या तो क्रियाविधि I या II अपनाई जा सकती है
(D) न तो क्रियाविधि I और न ही क्रियाविधि II अपनाई जा सकती है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q10. यदि पहेली : : समाधान, तो निबंध : : ? चिह्नित करें कि प्रश्नचिह्न (“?”) के स्थान पर निम्नलिखित में से कौन सा शब्द आ सकता है?
(A) हल
(B) लिखवाना
(C) अनुवाचन
(D) लिखना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q11. उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
तापमान : थर्मोमीटर : : आर्द्रता : ?
(A) स्पेक्ट्रोमीटर
(B) सीस्मोमीटर
(C) हाईग्रोमीटर
(D) ऑस्मोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. एक कूट भाषा में यदि “LITMUS” को “SMIUTL” लिखा जाता है तथा “INDIGO” को “OINGDI” लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में शब्द ‘JAGGER’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) RGAEGI
(B) RGJEGA
(C) RGAGEJ
(D) RGJEAG

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q13. एक कूट भाषा में यदि ‘TABLE’ को ‘VEDNI’ लिखा जाता है तथा ‘CHAIR’ को ‘EJEOT’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘BENCH’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) DIPFJ
(B) DGPEJ
(C) DIPEJ
(D) DGPFT

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. यदि P@Q का अर्थ है कि एका पति P है; J#L का अर्थ है कि J का पुत्र है; और N$M का अर्थ है कि M का भाई N है, तो निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सुनिश्चित करता है कि A की माँ B है?
(A) A#B$C@D
(B) C$D@A#B
(C) B$C#A@D
(D) D@B#C$A

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q15. निम्नलिखित में चार कथन और उसके बाद चार निष्कर्ष दिए गए हैं। चिहित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथनः
1. सभी कुत्ते बिल्लियां हैं
2. कुछ बिल्लियां बाघ हैं
3. सभी बाघ शेर हैं
4. कोई शेर गधा नहीं है
निष्कर्षः
(I) कुछ बिल्लियां कुत्ते हैं
(II) सभी शेर बाघ हैं
(III) कुछ गधे बाघ हैं
(IV) कोई बाघ गधा नहीं है
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II और IV अनुसरण करते हैं
(C) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है
(D) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q16. यदि निम्नलिखित अक्षरों को मानक वर्णक्रम के अनुसार आरोही क्रम में लगाया जाए, तो बाएं से पहले, चौथे, छठे, नवें और सोलहवें स्थान वाले अक्षरों से कौन सा अर्थपूर्ण अंग्रेजी शब्द निर्मित हो सकता है?
XUIHQLETBWMRKSAGC
(A) STEAM
(B) WHALE
(C) MEANS
(D) SHAME

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (“?”) के स्थान पर कौन सा पद आएगा।
GAS27, IEU35, MIY47, OMA29, SOE39, USI49, ?
(A) WUM57
(B) WWO61
(C) YUM59
(D) YWN62

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह (“?”) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी।
3947, 4379, 7493, 9734, ?
(A) 9437
(B) 7934
(C) 4793
(D) 3947

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q19. यदि निम्नलिखित समीकरण में “+” और “-” को एक-दूसरे से बदल दिया जाए, “x” और “÷” को एक-दूसरे से बदल दिया जाए. तथा अंकों “3” और “7” को भी एक-दूसरे से बदल दिया जाए तो नीचे दिए गए समीकरण का मान क्या होगा?
83 x 7 – 79 + 63 ÷ 7
(A) – 133
(B) – 350
(C) 244
(D) 511

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q20. पति, पत्नी और उनके पुत्र की आयु का अनुपात 10 : 9 : 3 है। पुत्र की आयु की गणना करने के लिए, निम्नलिखित में से सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी जो पर्याप्त भी होगा?
(A) 6 वर्ष पूर्व, पुत्र की आयु उस समय उसकी माँ की आयु की 20% थी।
(B) 10 वर्ष बाद, तीनों की आयु का योग, उनकी वर्तमान आयु के योग से 30 अधिक होगा।
(C) पिता और पुत्र के मध्य आयु का अंतर, माँ और पुत्र के मध्य आयु के अंतर से अधिक है।
(D) तीनों की आयु का योग 11 का पूर्ण गुणज है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.

Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 01 October, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— B-A

Read Also….

 

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019
Morning Shift (Answer Key)

 

SECTION -1 
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS 

 

Q1. वह विकल्प चुनें, जिसका आकृति (C) के साथ ठीक वैसा ही संबंध है, जैसा आकृति (B) का आकृति (A) के साथ है।
UPSSSC Lower Subordinate Answer Key 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q2. विषम शब्द की पहचान करें।
वर्ग, त्रिभुज, समचतुर्भुज, गोला, समांतर चतुर्भुज, आयत, वृत्त, पंचभुज, षट्कोण
(A) त्रिभुज
(B) गोला
(C) वृत्त
(D) षट्कोण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q3. नीचे दी गई सूची में ऐसी आकृतियाँ सम्मिलित हैं जिनमें कुछ उभयनिष्ठता (सामान्य) है।
बेलन, घनाभ, गोला, प्रिज्म, पिरामिड, घन
नीचे दिए गए विकल्पों में से, उस विकल्प की पहचान करें जिसे इस सूची के भाग के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है।
(A) समचतुर्भुज
(B) शंकु
(C) वर्ग
(D) समांतर चतुर्भुज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q4. नीचे दिये गए वेन आरेख का अध्ययन करें और पहचानें कि कौन सा विकल्प आरेख के संदर्भ में सही है।
UPSSSC Lower Subordinate Answer Key 2019
(A) कुछ पक्षी वायुयान नहीं हैं।
(B) सभी वायुयान पक्षी हैं।
(C) सभी पक्षी उड़ सकते हैं।
(D) कुछ वायुयान उड़ सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. एक पासे की दो स्थितियाँ नीचे दर्शायी गई हैं। यदि संख्या 6, संख्या 3 के ठीक विपरीत है, तो संख्या 2 के ठीक विपरीत कौन सी संख्या होगी?
UPSSSC Lower Subordinate Answer Key 2019
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q6. नीचे दर्शायी गई आकृति में, यदि पंचभुज को एक बार वामावर्त 270° घुमाया जाता है और त्रिभुज को दो बार दक्षिणावर्त 270° घुमाया जाता है, तो परिणामित आकृति कैसी होगी?
UPSSSC Lower Subordinate Answer Key 2019

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q7. वह विकल्प चुनें, जिसका तीसरे शब्द के साथ ठीक वैसा ही संबंध है, जैसा दूसरे शब्द का पहले शब्द के साथ है।
रसोई : प्रशीतक: स्नानघर : ?
(A) टेलीविज़न
(B) उष्ण जल-स्रोत (गीज़र)
(C) माइक्रोवेव ओवन
(D) सिलाई मशीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q8. किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि BRAKES को TAGPNX के रूप में लिखा जाता है और CLUTCH को IBEJWR के रूप में लिखा जाता है, तो शब्द WHEELS को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) TVMGFD
(B) TVNEHB
(C) XRJJHB
(D) TVNFHB

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q9. किसी निश्चित कूट भाषा में, यदि RAMESH को TBNFT) के रूप में लिखा जाता है और MITALI को NIVENJ के रूप में लिखा जाता है, तो शब्द RANBIR को किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) SBOCJS
(B) SCODIT
(C) TBPDJT
(D) TBPCKS

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. दीपिका, प्रियंका की सास हैं जिनके पति, रणवीर की पत्नी के ससुर हैं। सलमान, दीपिका के पति का इकलौता बेटा है जबकि कैटरीना, रणबीर की माँ की इकलौती बेटी है। सलमान का कैटरीना से क्या संबंध है?
(A) पति
(B) भाई
(C) पिता
(D) दादा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q11. दिए गए कथनों और निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथनों में दी गई जानकारी सत्य है, भले ही यह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अलग ही क्यों न हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करता है/ करते हैं।
कथन :
1. कुछ सिंह, बिल्लियाँ हैं।
2. सभी विल्लियाँ, बाघ हैं।
3. कोई भी बाघ, हाथी नहीं है।
4. सभी हाथी, खरगोश हैं।
निष्कर्ष :
I) कुछ बाघ, सिंह हैं।
II) कोई भी हाथी, सिंह नहीं है।
III) कुछ बिल्लियाँ, हाथी हैं।
IV) कुछ बाघ, बिल्लियाँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है।
(C) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते है।
(D) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q12. वह विकल्प चुनें जो नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिहन (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
SUPER, PSRUE, RPESU, ERUPS, ?, SUPER
(A) PSRUE
(B) UESRP
(C) EURSP
(D) USERP

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q13. वह संख्या चुनें जो नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
51, 44, 49, 42, 47, 40, 45, 38, ?
(A) 31
(B) 33
(C) 43
(D) 45

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14. दो मित्र रमेश और राजेश की आयु 4 : 3 के अनुपात में है।
नीचे दी गई कौन सी जानकारी इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए अतिरिक्त रूप से आवश्यक है. कि रमेश और राजेश की औसत आयु क्या है?
(A) रमेश, राधा से 10 वर्ष बड़ा है जो राजेश की छोटी बहन है।
(B) रमेश के पिता और राजेश की माँ के बीच आयु का अंतर 8 वर्ष है।
(C) 6 वर्ष पूर्व, रमेश और राजेश की आयु का अनुपात 3 : 2 था।
(D) जब राजेश अपने विद्यालय में सीनियर के.जी. में था, तब रमेश 12 वर्ष का था।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q15. पाँच मित्र A,B,C,Dऔर E एक पंक्ति में बैठे हैं और फिल्म देख रहे हैं। A और D अंतिम छोरों पर बैठे हैं जबकि Bठीक बीच में बैठा है?
यह उत्तर देने के लिए किस अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है, कि A के बगल में कौन बैठा है?
(A) B,C और E दोनों के ठीक बगल में बैठा है।
(B) C, D के बगल में नहीं बैठा है।
(C) C, B के बगल में बैठा है।
(D) B, E के बगल में बैठा है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q16. A, B का भाई है और C और D का बेटा है। E, B के पति और F के पिता हैं।
यह उत्तर देने के लिए कौन सी अतिरिक्त जानकारी की आवश्यकता है, कि C का A के साथ क्या संबंध है?
(A) B, C और D की इकलौती बेटी है।
(B) D, F के नाना हैं।
(C) F, C का इकलौता पोता है।
(D) A, C का बेटा है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. एक निश्चित कूट भाषा में, INCOME को HPENOG के रूप में लिखा जाता है। SAVING को उसी कूट भाषा में किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) RCVHPG
(B) RXCHIP
(C) RCXHPI
(D) RCXHPG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. यदि एक कूट भाषा में MIND को IMDN के रूप में लिखा जाता है, तो GAME को उसी कूट भाषा में किस रूप में लिखा जाएगा?
(A) GEMA
(B) MEGA
(C) AGEM
(D) EGAM

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q19. दी गई श्रृंखला में, एक संख्या गलत है। वह गलत संख्या चुनें।
18, 22, 44, 48, 52, 100, 200
(A) 48
(B) 52
(C) 100
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20. वह संख्या चुनें जो निम्नलिखित श्रृंखला में आगे आएगी।
3, 4, 13, 38, 87, 168, ?
(A) 199
(B) 289
(C) 203
(D) 259

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Evening Shift) (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.

Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 30 September, 2019 (Evening Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— E-A

Read Also….

 

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019
Evening Shift (Answer Key)

SECTION -1 
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS 

 

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प चित्र C का ठीक उसी प्रकार अनुसरण करेगा जिस प्रकार चित्र B, चित्र A का अनुसरण करता है?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q2 रंगों की निम्नलिखित सूची में से विषम का चयन कीजिए।
नारंगी, बैंगनी, भूरा, लाल, हरा, नीला, पीला
(A) नारंगी
(B) भूरा
(C) हरा
(D) नीला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q3. निम्नलिखित पदों को पढ़ें और निर्धारित करें कि इस समूह में कौन सा असंगत है।
औसत, परिसर, माध्य, प्रसरण, मानक विचलन, बहुलक. अपवर्तन
(A) माध्य
(B) प्रसरण
(C) बहुलक
(D) अपवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q4. निम्नलिखित कथनों को पढ़ें और कथनों में दिए गए जानकारियों को प्रदर्शित करने वाले वेन आरेख का चयन करें।
1. कुछ लड़के गायन कर सकते हैं।
2. कुछ लड़के नृत्य कर सकते हैं।
3. कुछ लड़के गायन एवं नृत्य कर सकते हैं।
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. एक घन के सारे सतहों को पीले रंग से रंग दिया गया। उसके बाद, उस घन को समान आकार वाले 64 छोटे घनों में काट दिया गया। इनमें से कितने छोटे घन ऐसे होंगे जिनके किसी भी सतह पर पीला रंग नहीं होगा?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q6. सोनम और शीतल एक ही ऑफिस से निकल कर अपने-अपने घरों की ओर चलती हैं। सोनम उत्तर की ओर 12 km चलती है, फिर दाएँ मुड़ कर 5 km चलती है, और अपने घर पहुँच जाती है। शीतल 12 km तक दक्षिण की ओर जाती है, लेकिन बाईं ओर मुड़ जाती है और अपने घर तक पहुंचने के लिए 15 km की दूरी तय करती है। उनके घरों के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 13 km
(B) 17 km
(C) 26 km
(D) 34 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. नीचे एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथन :
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता खराब हो गई है और अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाना पसंद करते हैं।
निष्कर्ष :
I) प्राधिकारियों को स्कूलों में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए।
II) सभी सरकारी स्कूलों का या तो निजीकरण कर दिया जाना चाहिए या पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q8. उस विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित कथन के लिए वैध धारणा है।
कथन :
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के कारण पिछली दीवाली में पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।
(A) दीवाली पर्व के दौरान पटाखे जलाना अशुभ माना जाता है।
(B) लोग केवल बत्तियों से दीवाली मनाना चाहते हैं न कि पटाखों से।
(C) बच्चे पटाखे जलाने के बजाय मूवी देखना व वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं।
(D) पटाखे जलाने से धुआँ बढ़ जाता है जिससे शहर में प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो जाती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q9. एक कथन और उसके नीचे दो क्रियाविधियाँ दी गई हैं। कथन को पढ़े और चयन करें कि दिए गए कथन के संदर्भ में कौन सी क्रियाविधि/क्रियाविधियों का पालन करना चाहिए।
कथन :
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
क्रियाविधियाँ :
I. पुलिस विभाग को रात के समय अधिक संख्या में पुलिसवालों की तैनाती करके निगरानी बढ़ानी चाहिए।
II. निवासियों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे अजनबियों के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरते और सुरक्षा गार्ड तथा चौकीदार की तैनाती करें।
(A) केवल क्रियाविधि का पालन करना चाहिए
(B) केवल क्रियाविधि का पालन करना चाहिए
(C) दोनों क्रियाविधियाँ I और II का पालन करना चाहिए
(D) न तो क्रियाविधि I और न ही क्रियाविधि II का पालन करना चाहिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
फर्नीचर : प्लाईवुड : फ्लोरिंग : ?
(A) वॉल्स
(B) टाइल्स
(C) मैट्रेस्स
(D) स्लिपर्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q11. उस विकल्प का चयन कीजिए जो तीसरे शब्द से ठीक उसी तरह से संबंधित है जिस तरह से दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
क्रिकेट : अंपायर : : फुटबॉल : ?
(A) कमांडर
(B) मुखबिर (Whistle Blower)
(C) रेफरी
(D) आर्बिटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q12. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘WAITER’ को ‘XQCCLQ’ लिखा जाता है और ‘ARTIST’ को ‘BSTQWF’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘BEGGAR’ को क्या लिखा जाएगा?
(A) COEXJD
(B) CQGYJD
(C) CSGCJJ
(D) CQFZHF

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q13. एक निश्चित कूट भाषा में, यदि ‘SUMMER’ को ‘S2IMI3E18’ लिखा जाता है और ‘WINTER’ को ‘W9N20E18’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘AUTUMN’ को क्या लिखा जाएगा?
(A) A21T2INI3
(B) A20U2IMI4
(C) A21T21M14
(D) A21U20N13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q14 मदन ने दीवार पर लगे एक चित्र की ओर इशारा करके कहा, “वह महिला मेरे पुत्र की माँ के ससुर के दामाद की पुत्री की माँ थी।” मदन का उस चित्र वाली महिला से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) बेटा
(C) भाई
(D) ससुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q15. चार कथन और उससे संबंधित चार निष्कर्ष दिए गए हैं। चिहिनत करें कि कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथन :
1. सभी लड़के खेल सकते हैं
2. कुछ लड़कियाँ गायन कर सकती हैं
3. सभी लड़कियाँ भोजन पका सकती हैं
4. कोई भी लड़का सिलाई नहीं कर सकता हैं
निष्कर्ष :
I) कोई लड़की खेल नहीं सकती है
II) सभी लड़कियाँ सिलाई कर सकती हैं
III) कुछ बावर्ची लड़कियाँ हैं
IV) जो लड़के खेलते हैं, वे सिलाई नहीं कर सकते हैं
(A) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष III और IV अनुसरण करते है।
(C) केवल निष्कर्ष II और III अनुसरण करते है।
(D) केवल निष्कर्ष I और IV अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q16. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी।
7, 13, 21, 31, 43, 57, 73, ?
(A) 89
(B) 91
(C) 93
(D) 97

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
राजन, रमेश से छोटा है और रमेश, जॉर्ज से लंबा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(A) रमेश सबसे लंबा है।
(B) जॉर्ज, रमेश से छोटा है।
(C) जॉर्ज, राजन से लंबा है ।
(D) रमेश, राजन से लंबा है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q18. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
तीन मित्रों A, B और C की आयु 5 : 4 : 3 के अनुपात में हैं। सर्वाधिक आयु वाले व्यक्ति की आयु कितनी है।
(A) B और C दोनों से A बड़ा है
(B) A की आयु 5 का पूर्ण गुणज है
(C) जब C का जन्म हुआ था, तब B की आयु 5 वर्ष थी
(D) A और B की आयु में जितना अंतर है, B और C की आयु में भी उतना ही अंतर है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q19. निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए विकल्पों में दिए गए सूचना के किस अंश की अतिरिक्त रूप से आवश्यकता होगी?
प्रश्न :
एक कक्षा में सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और सबने एक अद्वितीय रैंक प्राप्त की। सुषमा को 7वीं रैंक मिली और उसके आगे 4 लड़के तथा उसके पीछे 9 लड़कियाँ हैं। कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(A) सुषमा से आगे 2 लड़कियाँ हैं
(B) लड़कियों की संख्या का लड़कों की संख्या से अनुपात 2 : 3 है
(C) लड़कों की संख्या कक्षा में लड़कियों की संख्या से अधिक है
(D) कक्षा में अव्वल रैंक एक लड़की का आया है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q20 निम्नलिखित में से असंगत का चयन कीजिए।
(A) USB
(B) PCU
(C) DAD
(D) RTO

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 30 सितम्बर 2019 और 01 अक्टूबर 2019 को आयोजित UPSSSC चकबन्दी अधिकारी (Chakbandi Adhikari), आपूर्ति निरीक्षक (Supply Inspector), जिला सूचना अधिकारी (District Information Officer), राजस्व निरीक्षक (Rajasva Nirikshak) की भर्ती परीक्षा 2019 प्रथम व द्वितीय पाली में संपन्न हुई। इन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Question Paper With Answer Key) के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

UPSSSC Chakbandi Adhikari, Supply Inspector, District Information Officer and Rajasva Nirikshak Exam paper 2019 with Answer Key.

Post :— चकबन्दी अधिकारी , आपूर्ति निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, राजस्व निरीक्षक
Exam Date :— 30 September, 2019 (Morning Shift)
Organized By :— UPSSSC
Total Question :— 150
Paper Set :— D-A

Read Also….

 

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 30 Sep 2019
Morning Shift (Answer Key)

SECTION -1 
|GENERAL APTITUDE TEST| 25 QUESTIONS 

 

Q1. उस आकृति का चयन करें जिसका आकृति C से वही संबंध है जो आकृति B का आकृति A से है।
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q2. निम्नलिखित शब्दों की सूची में से भिन्न शब्द का चयन करें।
अनसुना करना, परिहार, पहचानना, अस्वीकार, उपेक्षा, अनदेखी, आँख-छिपाना. भूलना, अवहेलना
(A) पहचानना
(B) अनेदखी
(C) आँख-छिपाना
(D) अवहेलना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q3. निम्नलिखित सूची में से भिन्न का चयन करें।
जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, छतरपुर, अजमेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, पुष्कर
(A) जोधपुर
(B) छतरपुर
(C) चित्तोड़गढ़
(D) पुष्कर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q4. निम्नलिखित आरेख एक कंपनी के किसी विशेष विभाग में कर्मचारियों द्वारा बोली जाने वाली भाषाओं की संख्या के लिए किए गए सर्वेक्षण का परिणाम है। आरेख का अध्ययन करें और उस विकल्प का पहचान करें जो गलत है।
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) सर्वेक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों की कुल संख्या 54 है।
(B) 30 कर्मचारी हिंदी बोल सकते हैं।
(C) 30 कर्मचारी मराठी नहीं बोल सकते हैं।
(D) 23 कर्मचारी केवल दो भाषाएँ बोल सकते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q5. एक पांसे की दो स्थितियों दर्शाई गई हैं। यदि ‘5’ के ठीक विपरीत ‘1’ है, तो ‘2’ के ठीक विपरीत कौन सी संख्या होगी?
UPSSSC Lower Answer Key Exam 2019
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q6. जॉन बिंदु A से बिंदु B पर पहुँचने के लिए पूर्व की ओर 12 km चलता है, और फिर बाएँ मुड़ कर 5km और चलता है। जॉज भी बिंदु A से बिंदु B पर पहुँचने के लिए 3 km दक्षिण की ओर चलता है, फिर बाएँ ओर मुड़ कर 18 km और चलता है। बिंदु A और B के बीच न्यूनतम दूरी कितनी है?
(A) 6 km
(B) 8 km
(C) 10 km
(D) 14 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q7. एक कथन और उससे संबंधित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। निर्धारित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता/करते है/हैं।
कथन :
चुनाव के दौरान, राजनीतिज्ञ अन्य दलों के प्रत्याशियों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं और कुछ तो अशिष्ट संकेत भी करते हैं।
निष्कर्ष :
I) महिलाओं व बच्चों को चुनावी सभाओं में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
II) चुनाव आयोग को सभी राजनीतिज्ञों के लिए कठोर आचार संहिता लागू करनी चाहिए।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(D) न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q8. उस विकल्प का चयन कीजिए जो निम्नलिखित कथन के लिए वैध धारणा है।
कथन :
डॉक्टर की स्पष्ट चेतावनी के बावजूद रमेश, जो कि मुधमेह का रोगी है, उसने अपने मित्र के विवाह के अवसर पर आइसक्रीम खाई।
(A) मित्र, रमेश को अधिक पसंद नहीं करता है।
(B) डॉक्टर को आइसक्रीम पसंद नहीं है।
(C) आइसक्रीम रमेश के स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है।
(D) मधुमेह के रोगी डॉक्टरों को पसंद नहीं करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q9. एक कथन और उसके नीचे दो कार्यवाहियों दी गई हैं। उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए कथन के लिए मान्य कार्यवाही है।
कथन :
निर्धारित परिवहन हड़ताल के कारण, बाज़ार में सब्जियों की कमी हो जाएगी और मूल्य भी बढ़ जाएंगे।
कार्यवाही :
I. सरकार को परिवहन संघ से हड़ताल निरस्त करने के लिए बात करनी चाहिए।
II. दुकानदारों को पहले से ही अतिरिक्त सब्जियाँ खरीद कर भंडारित कर लेनी चाहिए।
(A) केवल कार्यवाही I
(B) केवल कार्यवाही II
(C) कार्यवाही I व II दोनों
(D) न तो कार्यवाही I और न ही II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q10. यदि दर्शनीय : : आंखें, तो श्रवणीय : : ?
ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (‘?’) के स्थान पर क्या आएगा।
(A) मस्तिष्क
(B) नाक
(C) हृदय
(D) कान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q11. यदि पुस्तक : : लेखक, तो गीत : : ?
ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (‘?’) के स्थान पर क्या आएगा।
(A) पटकथा लेखक
(B) गीतकार
(C) निदेशक
(D) निर्माता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q12. एक विशिष्ट कूट भाषा में, यदि COPPER को C15P16E18 लिखा जाता है और SULFUR को S2IL6U18 लिखा जाता है, तो शब्द SODIUM को कैसे लिखा जाएगा?
(A) SI5D9U21
(B) S19D4U21
(C) S15D9U13
(D) S15D2IM13

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q13. मंच पर प्रदर्शन कर रहे एक बच्चे की ओर इंगित करते हुए दर्शकों में से एक व्यक्ति ने कहा, ‘वह शिल्पा की पुत्री का भाई है। शिल्पा मेरे पुत्र की माँ की सास की बहू है।’ यदि वह व्यक्ति शिल्पा का पति नहीं है, तो उसका मंच पर मौजूद बच्चे के पिता से क्या संबंध है?
(A) चाचा/मामा/ मौसा
(B) भतीजा/भांजा
(C) दादा
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q14. चार कथन और उसके बाद चार निष्कर्ष दिए गए हैं। चिह्नित करें कि कौ सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों का निश्चित रूप से अनुसरण करता/करते है/हैं, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न हों।
कथन :
1. कुछ बिल्लियाँ भौंकती हैं।
2. जो भौंकते हैं वे सोते नहीं हैं।
3. सभी हाथी सोते हैं।
4. कोई बिल्ली हाथी नहीं है।
निष्कर्षः
I) कुछ बिल्लियाँ सोती नहीं हैं।
II) कुछ हाथी भौंकते हैं।
III) जो बिल्लियाँ भौंकती हैं, वे हाथी हैं।
IV) जो हाथी भौंकते नहीं हैं, वे बिल्लियाँ हैं।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता हैं।
(B) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(C) केवल निष्कर्ष III और IV अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q15. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन सा पद आएगा?
STEM, MFRV, VSDP, PEQY, YRCS, SDPB, ?
(A) BPBU
(B) BNFO
(C) BQBV
(D) BQAW

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q16 निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (‘?’) के स्थान पर कौन सा पद आएगा?
JAM24, LEK28, NI132, POG38, RUE44, TAC24, ?
(A) VAA26
(B) VEA28
(C) VEB30
(D) VEA32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q17. निम्नलिखित श्रृंखला को पढ़ें और ज्ञात करें कि प्रश्नचिह्न (‘?’) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगा ?
83, 77, 68, 56, 41, 23, ?
(A) 2
(B) 7
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q18. निम्नलिखित प्रश्न को पढ़ें और निर्धारित करें कि इसका सही उत्तर देने के लिए विकल्पों में से किस अतिरिक्त सूचना की ज़रूरत है।
एक पिता और पुत्र की आयु 13 : 3 के अनुपात में है। यदि माता की आयु 33 वर्ष है, तो पिता की आयु का माता की आयु से क्या अनुपात है?
(A) पिता और पुत्र की आयु का अंतर, माता की आयु से कम है।
(B) विवाह के समय पिता की आयु 27 वर्ष थी।
(C) पिता और पुत्र की औसत आयु, माता और पुत्र की औसत आयु से अधिक है।
(D) पुत्र के पहले जन्मदिन पर पिता और माता की औसत आयु 28 वर्ष थी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q19. निम्नलिखित प्रश्न को पढ़ें और निर्धारित करें कि इसका सही उत्तर देने के लिए विकल्पों में से किस अतिरिक्त सूचना की जरूरत है।
A,B से लंबा है। B,C से छोटा है। उनमें से सबसे लंबा कौन है?
(A) C सबसे छोटा नहीं है।
(B) B सबसे लंबा नहीं है।
(C) Cऔर B की औसत लंबाई A की लंबाई के बराबर है।
(D) A और B की औसत लंबाई c की लंबाई से कम है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q20. निम्नलिखित प्रश्न को पढ़ें और निर्धारित करें कि इसका सही उत्तर देने के लिए विकल्पों में से किस अतिरिक्त सूचना की जरूरत है।
A, B का पुत्र है। B,C का पति है। D, E की माँ है और F की पत्नी है। B का F से क्या संबंध है?
(A) D की माँ C की सास है।
(B) A और E कजिन (चचेरे, फुफेरे, मौसेरे, ममेरे भाई/बहन) हैं।
(C) B, E का चाचा/मामा/मौसा है।
(D) A,D का भतीजा/भांजा/है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!