Q21. यदि XAY का तात्पर्य X2 + Y2 है
XBY का तात्पर्य X2 – Y2 है
XCY का तात्पर्य (X + Y)2 है
XDY का तात्पर्य (X – Y)2 है,
तो निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) (7C3) – (6D6) = -100
(B) (3C2) D (5B5) = 624
(C) (3A2) B (5C4) = 88
(D) 216D256 = -1600
Show Answer/Hide
Q22. यदि P+Q का अर्थ है कि P, Q की बहन है,
P ÷ Q का अर्थ है कि P, Q की माँ है और
P x Q का अर्थ है कि P, Q का भाई है,
तो निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि A, D की चाची/मामी/ताई/फूफी/बुआ/मौसी है?
(A) A ÷ E x D
(B) F ÷ A + E x D
(C) A + B ÷ C x D
(D) A x E + B x C ÷ D
Show Answer/Hide
Q23. वह विकल्प चुनें जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
दाब : पास्कल :: विदयुत-धारा : ?
(A) वोल्ट
(B) जूल
(C) वाट
(D) ऐम्पियर
Show Answer/Hide
Q24. दिए गए कथन और निष्कर्ष को ध्यान से पढ़ें और निश्चित करें कि कौन सा/से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करता है/करते हैं।
कथन :
भारतीय सिनेमा में बदलते दौर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि सितारों (कलाकारों) की बड़े बजट की फिल्में खराब कारोबार कर रही हैं और विषय-वस्तु आधारित छोटे बजट की कई फिल्में बढ़िया कारोबार कर रही हैं।
निष्कर्ष :
(i) सितारों (कलाकारों) के चयन को अधिक महत्व न देते हुए अपनी कथा सामग्री के कारण छोटे बजट की फिल्में अत्यंत सफल रही हैं।
(ii) बड़े सितारों (कलाकारों) के चयन के कारण बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं।
(A) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (ii) अनुसरण करता है।
(C) दोनों, निष्कर्ष (i) और (ii) अनुसरण करते है।
(D) न तो निष्कर्ष (i) न ही (ii) अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
Q25. गाँव P, गाँव ए के पूर्व में है। गाँव R, गाँव P के उत्तर में है। गाँव S, गाँव R के पश्चिम में है। गाँव S, गाँव P की किस दिशा की ओर है?
(A) दक्षिण – पूर्व
(B) दक्षिण – पश्चिम
(C) उत्तर – पश्चिम
(D) उत्तर – पूर्व
Show Answer/Hide
SECTION – 2
|GENERAL KNOWLEDGE| 50 QUESTIONS
Q26. निम्नलिखित में से कौन सी कुंजी पटल लघु-पथ (की बोर्ड शॉर्टकट) विंडोज़ प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में स्टार्ट मेनू को दर्शाती है?
(A) Ctrl + Z
(B) Alt + Spacebar
(C) Ctrl + Esc
(D) Alt + Enter
Show Answer/Hide
Q27. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को ‘कंप्यूटिंग के जनक’ के रूप में जाना जाता है?
(A) चार्ल्स बैबेज
(B) टिम बर्नर्स ली
(C) फिलिप डॉन एस्ट्रिज
(D) जेम्स गॉस्लिन्ग
Show Answer/Hide
Q28. विंडोज 10 को पहले एक पूर्वावलोकन के रूप में निम्नलिखित में से किस दिन जारी किया गया था?
(A) 1 जनवरी 2013
(B) 12 जुलाई 2014
(C) 1 अक्तूबर 2014
(D) 12 दिसंबर 2015
Show Answer/Hide
Q29. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में प्रति वर्ष बटेश्वर मेला आयोजित किया जाता है?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) मथुरा
(D) आगरा
Show Answer/Hide
Q30. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रुई (कपास) की स्वदेशी किस्म की बुवाई का उपयुक्त समय निम्नलिखित में से कौन सा है?
(A) अप्रैल का पहला पखवाड़ा
(B) अप्रैल का मध्य
(C) मई का पहला पखवाड़ा
(D) मई का मध्य
Show Answer/Hide
Q31. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तर प्रदेश की जनसंख्या का वृद्धि प्रतिशत क्या है?
(A) 20.21%
(B) 20.23%
(C) 20.30%
(D) 20.32%
Show Answer/Hide
Q32. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में केंद्र सरकार की अफीम की फैक्ट्री स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) गाजीपुर
(C) बलिया
(D) कानपुर
Show Answer/Hide
Q33. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में भारतीय रेल की कोच निर्माण इकाई, आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री (मॉडर्न कोच फैक्ट्री) स्थित है?
(A) रायबरेली
(B) मुगलसराय
(C) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(D) लखनऊ
Show Answer/Hide
Q34. उत्तर प्रदेश में स्थित काशी एक प्रसिद्ध भारतीय तीर्थ केंद्र है। यह निम्नलिखित में से किस नदी के तट पर स्थित है?
(A) गोमती
(B) सरयू
(C) यमुना
(D) गंगा
Show Answer/Hide
Q35. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस शहर में राजकीय कला एवं शिल्प महाविद्यालय (गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स) स्थित है?
(A) लखनऊ
(B) कानपुर
(C) वाराणासी
(D) गोरखपुर
Show Answer/Hide
Q36. उत्तर प्रदेश का लखनऊ शहर निम्नलिखित में से किस हथकरघा (हैंडलूम) उत्पादन केन्द्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) खड़ी प्रिंटिग
(B) साड़ी
(C) चिकन कारीगरी
(D) ज़री के कपड़े
Show Answer/Hide
Q37. उत्तर प्रदेश का शहर फ़िरोज़ाबाद, निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) साड़ी
(B) सीमेंट
(C) काँच
(D) ताले
Show Answer/Hide
Q38 निम्नलिखित में से किसने 1857 के विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजों को सहायता प्रदान नहीं की?
(A) ग्वालियर के सिंधिया
(B) अवध की बेगम हजरत महल
(C) हैदराबाद के निज़ाम
(D) भोपाल की सिकंदर बेगम
Show Answer/Hide
Q39. ब्रिटिश भारत सरकार ने बंगाल के विभाजन को लागू करने के निर्णय की घोषणा कब की थी?
(A) 7 अगस्त 1905
(B) 19 जुलाई 1905
(C) 16 अक्तूबर 1905
(D) 1 सितंबर 1905
Show Answer/Hide
Q40. गदर आंदोलन के नेता कौन थे?
(A) हर दयाल
(B) भगत सिंह
(C) मैडम कामा
(D) श्यामजी कृष्ण वर्मा
Show Answer/Hide