UPSSSC Lower Subordinate 01 Oct 2019 (Morning Shift) (Answer Key)| TheExamPillar
UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Morning Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

Q101. निम्नलिखित को हल करें।
42 – 2 (25 + 16 ÷ 4 x 3 – 4 x 4) + 5 = ?
(A) -5
(B) 4
(C) -4
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q102. यदि 1.5a = 0.2b है, तो
(3a – 5b)/(3a + 5b) – 4/27 का मान क्या होगा?
(A) 1
(B) -1
(C) 2
(D) -2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q103. दो धनात्मक संख्याओं के लघुत्तम समापवर्तक (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) का गुणनफल 72 है और इन संख्याओं में 6 का अंतर है। संख्याओं का योग क्या होगा?
(A) 6
(B) 12
(C) 18
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q104. निम्नलिखित को हल करें।

(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q105. यदि 812 x 64a x 4024 x 2513 = 405 है, तो a का मान क्या होगा?
(A) 0.5
(B) 0.7
(C) 0.9
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q106. प्रत्येक स्थिति में समतुल्य शेष प्राप्त करने के लिए संख्याओं 2270, 3739 और 6677 को निम्नलिखित में से किस बड़ी से बड़ी संख्या से विभाजित किया जाना चाहिए?
(A) 1459
(B) 1469
(C) 1479
(D) 1489

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q107. X और Y दो यौगिक हैं जो क्रमश: 4 : 3 और 4 : 7 के अनुपात में चांदी और तांबे के मिश्रण से बने हैं। इन दोनों यौगिकों की समान मात्रा को पिघलाकर एक नई मिश्र धातु Z निर्मित की जाती है। अब, मिश्र धातु 2 में चांदी और तांबे का अनुपात क्या होगा?
(A) 41 : 33
(B) 41 : 36
(C) 33 : 41
(D) 36 : 41

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q108. यदि राजू, विजय से 20% अधिक आय अर्जित करता है, तो विजय द्वारा अर्जित आय राजू द्वारा अर्जित आय की तुलना में कितने प्रतिशत कम है ?
(A) 25%
(B) 50/3%
(C) 40/3%
(D) 20/3%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q109. एक मोबाइल, दो मोबाइल विक्रेताओं द्वारा 45% के कुल लाभ पर बेचा गया। यदि पहले विक्रेता ने इसे 25% के लाभ पर बेचा हो, तो दूसरे विक्रेता ने कितने प्रतिशत लाभ प्राप्त किया?
(A) 20%
(B) 18%
(C) 16%
(D) 14%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q110. एक पिता और पुत्र मिलकर किसी कार्य को 24 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि, अंतिम 6 दिन पिता अकेले कार्य करता है तो कार्य 26 दिनों में समाप्त हो जाता है। पुत्र अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है?
(A) 72
(B) 70
(C) 68
(D) 66

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q111. X, Y और Z ने ₹4,480 की लागत वाला एक कार्य पूर्ण किया। X ने 4 दिन कार्य किया, Y ने 6 दिन और Z ने 8 दिन कार्य किया। यदि उनका दैनिक वेतन 5 : 6 : 7 के अनुपात में है, तो X को कितनी धन-राशि मिलेगी?
(A) ₹ 800
(B) ₹ 1,200
(C) ₹ 2,400
(D) ₹ 3,000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q112. एक रेलगाड़ी सुबह 7 बजे हैदराबाद से प्रस्थान करती है और सुबह 11 बजे विजयवाड़ा पहुँचती है। एक अन्य रेलगाड़ी विजयवाड़ा से सुबह 9 बजे प्रस्थान करती है और दोपहर 12.30 बजे हैदराबाद पहुंचती है। दोनों रेलगाड़ियाँ एक दूसरे को किस समय पार करेंगी?
(A) सुबह 9:50 पर
(B) सुबह 9:56 पर
(C) सुबह 10:02 पर
(D) सुबह 10:08 पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q113. 24 m लंबे और 14 m चौड़े एक खेत में 9 m लंबा, 4m चौड़ा और (1/3) m गहरा एक टैंक खोदा गया है। यदि खोदी गइ मिट्टी को समान रूप से शेष खेत में फैलाया जाए, तो खेत की ऊँचाई कितनी बढ़ जाएगी?
(A) 4.5 cm
(B) 5 cm
(C) 3.5 cm
(D) 4 cm

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q114. एक नल 8 घंटे में एक टंकी को भर सकता है। आधी टंकी भर जाने के बाद, उसी प्रकार के चार और समान नल खोले जाते हैं। टंकी को पूर्णतः भरने में कुल कितना समय लगेगा?
(A) 4 घंटे 46 मिनट
(B) 4 घंटे 48 मिनट
(C) 4 घंटे 38 मिनट
(D) 4 घंटे 30 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q115. दिनांक 01-01-2012 को रविवार था। दिनांक 01-01-2013 को सप्ताह का कौन सा दिन था?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) गुरुवार
(D) शुक्रवार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q116. निम्नलिखित कथनों को पढ़े और सही विकल्प चुनें।
1. 60 मिनट में, मिनट की सुई घंटे की सूई से 55 मिनट आगे होती है।
2. एक घड़ी दोपहर के समय आरंभ की जाती है। 5 घंटे 10 मिनट में घंटे की सुई द्वारा बनाया गया कोण 150° है।
(A) केवल कथन 1 सत्य है।
(B) केवल कथन 2 सत्य है।
(C) दोनों कथन असत्य हैं।
(D) दोनों कथन सत्य हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q117. त्रिभुज ABC में यदि ∠A= 90° है. तो सही विकल्प चुनें।
(A) Sin A = Sin B
(B) SinA = – SinB
(C) Sin A = Cos B
(D) Sin A = – CosB

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q118. यदि x3 – 3x + 1 = 0 है, तो x2 + x + (1/x) + (1/x2) का मान क्या होगा?
(A) 7
(B) 8
(C) 9
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q119. किसी त्रिभुज के तीन कोण A, B और C समांतर श्रेणी में हैं और AM, BC पर लम्बवत्त है। BM/AB का मान क्या होगा?
(A) 1/4
(B) 1/3
(C) 1/2
(D) 3/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q120. 6 प्रेक्षणों के समुच्चय का माध्य 10 है और 4 प्रेक्षणों के समुच्चय का माध्य 5 है। मिश्रित समुच्चयों का माध्य क्या होगा?
(A) 7.5
(B) 8
(C) 8.5
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!