UPSSSC Lower Subordinate 01 Oct 2019 (Morning Shift) (Answer Key)| TheExamPillar
UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 Oct 2019 (Morning Shift)

UPSSSC Lower Subordinate Question Paper 01 October 2019 (Morning Shift) (Answer Key)

Q81. निम्नलिखित में से क्या एक ग्रीनहाउस गैस नहीं है?
(A) जल वाष्प
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) ओज़ोन
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q82. मिथाइल ऑरेंज संकेतक किस pH मान सीमा पर अपना रंग बदलता है?
(A) 3.1-4.4
(B) 1.0-3.1
(C) 4.4-5.8
(D) 5.8-7.0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q83. फार्मा विजन 2020 भारत को किसमें अग्रणी रूप से विकसित करने का एक कार्यक्रम है?
(A) औषधि निर्माण
(B) औषधि अनुसंधान
(C) औषधियों में मानव संसाधन प्रदान करना
(D) औषधि की खोज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q84. कैप्टन राकेश शर्मा ने किस वर्ष में एक सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम में अंतरिक्ष की यात्रा की थी?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q85. घंघा (गॉइटर) रोग किसकी अल्पक्रियता के कारण होता है?
(A) अवटू ग्रंथि (थायरॉइड) की
(B) उपल ग्रंथि (पैराथायरॉइड) की
(C) बाल्य ग्रंथि (थाइमस) की
(D) पीयूष ग्रंथि (पिट्यूटरी) की

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q86. परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
(A) स्व-प्ररेण
(B) पारस्परिक प्ररेण
(C) विद्युत-चुम्बकीय प्ररेण
(D) लॉरेंज का नियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q87. इलेक्ट्रॉनों की तरंग प्रकृति को प्रायोगिक रूप से पहली बार किसके द्वारा सिद्ध किया गया था?
(A) प्रकाश विद्युत प्रभाव द्वारा
(B) द्वि-रेखाछिद्र (डबल स्लिट) प्रयोग द्वारा
(C) डेविसन और जर्मर प्रयोग द्वारा
(D) कॉम्प्टन प्रभाव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q88. चेचक (स्मॉल पॉक्स) का रोगकारक जीव कौन-सा है?
(A) रूबेला विषाणु
(B) वैरियोला विषाणु
(C) इबोला विषाणु
(D) साइटोमेगालो विषाणु

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q89. पेप्टाइड बंध का निर्माण किसके बीच होता है?
(A) अमीनो समूह और हाइड्रॉक्सिल समूह
(B) दो हाइड्रॉक्सिल समूह
(C) अमीनो समूह और कार्बोक्सिल समूह
(D) अमीनो समूह और कार्बोनिल समूह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q90. हंसिया कोशिका रक्ताल्पता (सिकल सेल एनीमिया) किसके कारण होता है?
(A) फॉलिक अम्ल की कमी के कारण
(B) हीमोग्लोबिन के असामान्य स्तरों के कारण
(C) लौह की कमी के कारण
(D) लाल रुधिराणुओं की उत्पत्ति (आरबीसी) में कमी के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q91. हमारे भोजन आहार का प्रोटीन घटक मुख्य रूप से किसके लिए उत्तरदायी है?
(A) केवल ऊर्जा के लिए
(B) ऊर्जा और वृद्धि के लिए
(C) वृद्धि और मरम्मत के लिए
(D) केवल वृद्धि के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q92. भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी) कहाँ स्थित है?
(A) अहमदाबाद
(B) प्रयागराज (इलाहाबाद)
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q93. प्रवाहिका (डिसेंट्री) निम्नलिखित में से कौन से सूक्ष्मजीव के कारण होता है?
(A) साल्मोनेला
(B) शिगेला
(C) लीशमैनिया
(D) प्लाज्मोडियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q94. उन सभी कारकों का अध्ययन क्या कहलाता है जो एक विशेष रोग के प्रकटन के लिए उत्तरदायी होते हैं?
(A) एटियोलॉजी
(B) एपिडेमिक
(C) एंडेमिक
(D) एपिडेमियोलॉजी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q95. सामान्य सर्दी-जुकाम के विरुद्ध टीकाकरण अधिक प्रभावी क्यों नहीं होता है?
(A) सामान्य सर्दी-जुकाम के विरुद्ध कोई भी टीका विकसित नहीं किया गया है।
(B) सामान्य सर्दी-जुकाम जलवायु परिस्थितियों के कारण होता है।
(C) इन बीमारी में राइनोवाइरस के विभिन्न प्रकार विद्यमान रहते हैं जो टीकाकरण को अप्रभावी बना देते हैं।
(D) सामान्य सर्दी-जुकाम के लिए रोगकारक जीव की पहचान अब तक नहीं हुई है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Q96. भौतिकी के क्षेत्र में 2018 का नोबेल पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए दिया गया है?
(A) लेज़र भौतिकी के लिए
(B) ब्लैक होल के लिए
(C) चुंबकीय अनुनाद के लिए
(D) गुरुत्वाकर्षण तरंग के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q97. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में उच्चतम प्रति ग्राम कैलोरी मान होता है?
(A) घी में
(B) मक्का में
(C) चावल में
(D) मांस में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Q98. निम्नलिखित में से किस उद्धेश्य के लिए पराश्रव्य तरंगों (अल्ट्रासाउंड वेन्स) का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(A) चमगादड़ द्वारा अपने शिकार का पता लगाना
(B) जल-पोत द्वारा समुद्र की तह की गहराई ज्ञात करना
(C) मानव शरीर के आंतरिक अंगों में दोषों का निदान करना
(D) आकाशी क्षेत्र में वायुयान का पता लगाना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Q99. नीचे दिए गए विकल्पों में से जल चक्र के संबंध में गलत कथन की पहचान करें।
(A) जल के वाष्पीकरण से बादलों का निर्माण होता है।
(B) जल वाष्प केवल वाष्पोत्सर्जन के माध्यम से ही वायुमंडल में आती है।
(C) बर्फ का पिघलना जल चक्र का एक भाग
(D) जल के वाष्पीकरण के लिए सूर्य का प्रकाश भी उत्तरदायी होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Q100. कोलीफॉर्म जीवाणुओं की संख्या निम्नलिखित में से किसके बारे में एक अनुमान प्रदान करती है?
(A) रक्त में ई. कोलाई का संक्रमण
(B) आंत्र में ई. कोलाई की उपस्थिति
(C) नदी के जल में सूक्ष्मजीवी संदूषण
(D) डिब्बाबंद भोजन में सूक्ष्मजीवी संदूषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!