Q61 महात्मा गांधी भारत के ______ के विरुद्ध थे।
(A) मंद औद्योगिकीकरण
(B) तीव्र औद्योगिकीकरण
(C) औद्योगिकीकरण की ब्रिटिश पद्धति
(D) औद्योगिकीकरण की अमेरिकी पद्धति
Show Answer/Hide
Q62 निम्नलिखित में से किसने 30 मई 2019 को अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
(A) जारबोम गैमलिन
(B) कलिखो पुल
(C) पेमा खांडू
(D) नबाम टुकी
Show Answer/Hide
Q63. मई 2019 में, निम्नलिखित में से किस चक्रवात ने ओडिशा के तटीय जिलों को बुरी तरह प्रभावित किया?
(A) चक्रवात सानी
(B) चक्रवात फानी
(C) चक्रवात तानी
(D) चक्रवात काली
Show Answer/Hide
Q64. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ट्रॉफी, 2019 निम्नलिखित में से किस टीम ने जीती?
(A) किंग्स इलेवन पंजाब
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) सनराइजर्स हैदराबाद
(D) मुंबई इंडियंस
Show Answer/Hide
Q65. मई 2019 में, केंद्र सरकार ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय का विलय करके एक नया मंत्रालय बनाया। विलय के परिणामस्वरूप जो नया मंत्रालय बनाया गया है उसका नाम क्या है?
(A) जीवन शक्ति मंत्रालय
(B) स्वच्छ गंगा मंत्रालय
(C) जल-नदी विकास मंत्रालय
(D) जल शक्ति मंत्रालय
Show Answer/Hide
Q66. जून 2019 में, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निम्नलिखित में से किस देश ने अपने सर्वोच्च सम्मान, ‘निशान इज्जुदीन’ से सम्मानित किया था?
(A) श्रीलंका
(B) मालदीव
(C) नेपाल
(D) इजराइल
Show Answer/Hide
Q67. ______ एक प्रसिद्ध 49 वर्षीय दीर्घानुभवी नेपाली शेरपा हैं जिन्होंने मई 2019 में 23वीं बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की है।
(A) तेनजिंग शेरपा
(B) कामी रीता
(C) अप्पा शेरपा
(D) फुरबा ताशी
Show Answer/Hide
Q68. 2018-19 के दौरान भारत द्वारा कुल कितने मिलियन टन अनाज (चावल और गेहूँ) का उत्पादन किए जाने का अनुमान है?
(A) 183.37
(B) 383.37
(C) 283.37
(D) 483.37
Show Answer/Hide
Q69. 2017-18 में निम्नलिखित में से किस राज्य ने भारत में सबसे अधिक रबर का उत्पादन किया?
(A) केरल
(B) आध्र प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) कर्नाटक
Show Answer/Hide
Q70. भारत के सकल घरेलू उत्पाद, 2019 में कृषि और संबद्ध क्षेत्र द्वारा कुल कितने प्रतिशत भाग का योगदान प्राप्त हुआ है?
(A) 14.39%
(B) 29.73%
(C) 15.87%
(D) 31.46%
Show Answer/Hide
Q71. जनगणना रिपोर्ट 2011 के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बाल लिंगानुपात क्या है?
(A) 898
(B) 912
(C) 916
(D) 902
Show Answer/Hide
Q72. निम्नलिखित में से कौन सी घाटी, हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित नहीं है?
(A) करेवास
(B) भागीरथी
(C) काठमांडू
(D) अराकू
Show Answer/Hide
Q73. स्वतंत्र भारत में किसी राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी?
(A) शारदा मुखर्जी
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) मार्गरेट अल्वा
(D) सरोजिनी नायडू
Show Answer/Hide
Q74. आई.एम.डी (IMD) विश्व प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 के अनुसार, विश्व की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था की सूची में भारत ने ______ स्थान प्राप्त किया है।
(A) 14वाँ
(B) 24वाँ
(C) 43वाँ
(D) 51वाँ
Show Answer/Hide
Q75. बम्बई शेयर बाज़ार ने मई 2019 में ______ अपनी प्रथम स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
(A) जयश्री व्यास
(B) जयति घोष
(C) रोहिणी पांडे
(D) देवकी जैन
Show Answer/Hide
SECTION – 3
|GENERAL SCIENCE / ARITHMETIC| 50 QUESTIONS
Q76. निम्नलिखित में से कौन सा जीव एक कोलोनियल के स्वरूप में रहता है?
(A) अमीबा
(B) क्लेमाइडोमोनास
(C) पॉलीसिफ़ोनिया
(D) वॉलवॉक्स
Show Answer/Hide
Q77. नीचे दिए गए विकल्पों में से वर्ग इंसेक्टा (कीट) के संदर्भ में गलत कथन की पहचान करें।
(A) इसमें तीन जोड़ी पैर पाए जाते हैं।
(B) इनके पैर आपस में जुड़े होते हैं।
(C) इनके प्रत्येक शरीर-खंड में एक जोड़ी पैर होते हैं।
(D) इनके वक्षीय खंडों में पैर विद्यमान रहते हैं।
Show Answer/Hide
Q78. अति निस्पंदन और पुनःअवशोषण प्रक्रिया किस दौरान होती है?
(A) वाहिकाओं में रक्त संचार के दौरान
(B) रक्त के माध्यम से गैसों के परिवहन के दौरान
(C) मलत्याग और मूत्र निर्माण के दौरान
(D) श्वसन के दौरान गैसों के आदान-प्रदान के दौरान
Show Answer/Hide
Q79. पृथ्वी पर कितने प्रतिशत ताज़ा जल उपलब्ध है?
(A) 30%
(B) 03%
(C) 0.3%
(D) 0.17%
Show Answer/Hide
Q80. निम्नलिखित में से क्या, जलीय निकाय में होनेवाले प्रदूषण में योगदान प्रदान नहीं करता?
(A) भारी धातु
(B) ओज़ोन
(C) माइक्रोप्लास्टिक्स
(D) कीटनाशक
Show Answer/Hide