HSSC Previous Exam Paper Archives | TheExamPillar

HSSC Previous Exam Paper

HSSC Fire Operator Driver Exam – 30 Dec 2023 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 30 December, 2023 को HSSC Fire Operator Driver की परीक्षा का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 30 दिसम्बर, 2023 को आयोजित HSSC Fire Operator Driver का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC Fire Operator Driver Exam was organized by Haryana Staff Selection Commission on 30 December 2023. Here HSSC Fire Operator Driver Exam Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC Fire Operator Driver
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
30 December, 2023
पेपर सेट (Paper Set)  C
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC Fire Operator Driver Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. CO2 हवा की तुलना में ________ है ।
(A) हल्का
(B) बराबर
(C) भारी
(D) कम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. LPG का रंग क्या होता है ?
(A) नीला
(B) लाल
(C) बेरंग
(D) हल्का लाल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ________ का उपयोग ज्वलनशील वातावरण में किया जा सकता है।
(A) बिजली के लैंप
(B) सुरक्षा लैंप
(C) तूफान लैंप
(D) पोर्टेबल इलेक्ट्रिक बॉक्स लैंप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ज्वलनशील ठोस में शामिल आग को ________ आग के तहत वर्गीकृत किया गया है।
(A) वर्ग A
(B) वर्ग K
(C) वर्ग B
(D) वर्ग D
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. LPG में कौन-सा स्टिंगिंग एजेंट मिलाया जाता है ?
(A) मर्केप्टन
(B) कीटोन्स
(C) मस्की
(D) फ्लोरल
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ________ का उपयोग आमतौर पर पानी पहुँचाने के लिए किया जाता है।
(A) टपकने वाली होज़
(B) सक्शन होज़
(C) गैर- टपकने वाली होज़
(D) अरेखित होज़
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. ज्वलनशील तरल पदार्थों में आग बुझाने के लिए उच्च वेग प्रणाली का उपयोग किया जाता है जिसका फ्लैश बिंदु _______ से ऊपर होता है।
(A) 65°C
(B) 75°C
(C) 100°c
(D) 90°C
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. उच्च वेग जल स्प्रे प्रोजेक्टर प्रणाली में आग बुझाने के तीन सिद्धांत एमल्सीफिकेशन, शीतलन और ________ हैं।
(A) एक्स्पोजर
(B) रोकथाम
(C) विलुप्त होना
(D) डाइल्यूशन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एप्रोच स्यूट ________ तक गर्मी से सुरक्षा प्रदान करता है ।
(A) 93°C
(B) 260°C
(C) 65°C
(D) 100°C
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. C प्रोग्राम में किसी स्ट्रिंग की कॉपी कैसे की जाती है ?
(A) = ओपरेटर का उपयोग करके
(B) strcat() फंक्शन का उपयोग करके
(C) strcpy() फ़ंक्शन का उपयोग करके
(D) strncpy() फंक्शन का उपयोग करके
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. CO2 अग्निशामक में CO2 लगभग ________ बार दबाव की तरल अवस्था में बनी रहती है ।
(A) 25
(B) 51
(C) 41
(D) 61
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. होज़ रील का व्यास सामान्यत: है
(A) 10mm
(B) 19mm
(C) 36mm
(D) 50mm
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. मानव विकास रिपोर्ट किसके द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित की जाती है ?
(A) आईएमएफ
(B) आईबीआरडी
(C) यूएनडीपी
(D) यूनेस्को
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. dy/dx + y = (1 + y)/x के समाकलन गुणक है
(A) xex
(B) ex/x
(C) xe1/2
(D) x/ex
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) थॉमस जेफरसन
(B) जॉर्ज वाशिंगटन
(C) ट्रूमैन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ________ एक निम्नतम तापमान है जिस पर कोई पदार्थ हवा के मिश्रण में ज्वलनशील वाष्प का उत्सर्जन करता है
(A) फ़्लैश ओवर
(B) अग्नि बिंदु
(C) फ़्लैश प्वाइंट
(D) फ़्लैश अप
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. निम्नलिखित में से कौन सी गैर-ज्वलनशील गैसें हैं ?
(A) C3H8, CH4
(B) H2, C4H10
(C) CO2, SO2, N2
(D) C2H4, C2H2
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. दो लम्बाई के होज़ को एक साथ या किसी उपकरण से जोड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उपकरण कहलाती है
(A) युग्मन
(B) डिफ्यूसर
(C) ब्रैंच पाइप
(D) नोज़ल्स
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. इमारतों से बाहर निकलने की आवश्यकताओं अग्नि सुरक्षा के लिए कोड ऑफ प्रैक्टीज़ किस में निर्धारित किया गया है।
(A) IS-1644 : 1988
(B) IS-1654: 1988
(C) IS-1532: 1990
(D) IS-1650 1988
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. ________ सूट फायरमैन को आग की लपटों के बहुत करीब काम करने में मदद करता है ।
(A) प्रोक्सिमिटि सूट
(B) एंट्रि सूट
(C) अप्रोच सूट
(D) जैकेट सूट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Haryana Patwari Exam 15 April 2016 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 15 April 2016 में Haryana SSC Patwari (हरियाणा पटवारी) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Patwari (हरियाणा पटवारी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Patwari Exam Paper held on 15 April 2016. This Exam held on  2016. HSSC Patwari 2016 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Patwari Exam 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Haryana Patwari Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. मराठों तथा अहमदशाह के बीच हरियाणा में कौन सा युद्ध लड़ा गया था?
(1) पानीपत का तीसरा युद्ध
(2) पानीपत का दूसरा युद्ध
(3) पानीपत का पहला युद्ध
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. हरियाणा के किस जिले में सरसों की सर्वाधिक खेती होती है?
(1) सोनीपत
(2) फरीदाबाद
(3) गुड़गाँव
(4) महेन्द्रगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. कानोड़ का किला किस नगर में स्थित है?
(1) महेन्द्रगढ़
(2) नारनौल
(3) हांसी
(4) थानेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. हरियाणा का सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है?
(1) महेन्द्रगढ़
(2) रेवाड़ी
(3) भिवानी
(4) मेवात

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. हरियाणा के गठन के समय यहाँ कितने जिले थे?
(1) सात
(2) दस
(3) नौ
(4) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. बीजिंग ओलम्पिक, 2008 में मुक्केबाजी में किस खिलाड़ी को कांस्य पदक मिला था?
(1) पिंकी जांगड़ा
(2) गगन नारंग
(3) दिनेश कुमार
(4) विजेन्द्र सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. कोस मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?
(1) शेरशाह सूरी
(2) शाहजहाँ
(3) अकबर
(4) पृथ्वीराज चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. मोरनी की पहाड़ी किस जिले में है?
(1) पंचकुला
(2) अम्बाला
(3) महेन्द्रगढ़
(4) फरीदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. हरियाणा के मध्य में स्थित ‘हृदय हरियाणा’ कौन सा नगर है?
(1) जींद
(2) रोहतक
(3) सोनीपत
(4) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. हरियाणा संवाद पत्रिका का सम्बन्ध किस विभाग से है?
(1) सूचना एवं लोक संपर्क
(2) कृषि
(3) साहित्य अकादमी
(4) उद्योग

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. जिला महेन्द्रगढ़ में कौन सा खनिज पदार्थ पाया जाता है?
(1) चूना पत्थर
(2) कैल्साइट
(3) ताँबा
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में से कौन सा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं है?
(1) पटौदी
(2) झज्जर
(3) बावल
(4) नारनौल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. ‘बुनकरों का शहर’ के रूप में हरियाणा का कौन सा शहर विख्यात है?
(1) अम्बाला
(2) पानीपत
(3) करनाल
(4) यमुनानगर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. हिसार नगर की स्थापना की थी
(1) शेरशाह सूरी
(2) अकबर
(3) मुहम्मद तुगलक
(4) फिरोज तुगलक

Show Answer/Hide

Answer – (4)

15. प्रसिद्ध फिल्मी नायक सुनील दत्त का संबंध हरियाणा के किस जिले से रहा?
(1) करनाल
(2) जीन्द
(3) पंचकुला
(4) यमुनानगर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्न में कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री नहीं थे?
(1) भगवतदयाल शर्मा
(2) राव वीरेन्द्र सिंह
(3) बनारसी दास गुप्त
(4) जी.डी. तपासे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. भिन्डावास वन्य जीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं?
(1) झज्जर
(2) रेवाड़ी
(3) गुड़गाँव
(4) फरीदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?
(1) सरस्वती
(2) साहिबी
(3) यमुना
(4) मारकण्डा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. हरियाणा में पहला आकाश केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ?
(1) रोहतक
(2) कुरुक्षेत्र
(3) हिसार
(4) गुड़गाँव

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोस (CIRB) कहाँ स्थित है?
(1) रोहतक
(2) करनाल
(3) हिसार
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

Haryana Patwari Exam Paper 2015 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 2015 में Haryana SSC Patwari (हरियाणा पटवारी) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Patwari (हरियाणा पटवारी) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Patwari Exam Paper 2015. This Exam held on  2015. HSSC Patwari 2015 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Patwari Exam 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Haryana Patwari Exam Paper 2015
(Answer Key)

1. हास-गैस नाम दिया गया है
(1) नाइट्रस ऑक्साइड को
(2) नाइट्रिक ऑक्साइड को
(3) नाइट्रोजन ट्राइऑक्साइड को
(4) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. यातायात सिग्नलों में लाल बत्ती का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि
(1) ये खराब दृष्टि वाले लोगों को भी दिखाई दे जाती है।
(2) यह सुंदर दिखती है।
(3) इसका तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक है और लंबी दूरी से देखी जा सकती है।
(4) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. कार्बन मोनोक्साइड एक ज्वलनशील गैस है। निम्नलिखित में से और कौन-सी गैस ज्वलनशील है?
(1) हीलियम
(2) नाइट्रोजन
(3) ऑक्सीजन
(4) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त की जाती है?
(1) जड़
(2) तना
(3) पुष्प
(4) फल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. ‘ऐन्जियोप्लास्टी’ साफ करने की एक प्रक्रिया है
(1) पित्त-अश्मरी (गाल-स्टोन) को
(2) मस्तिष्क के अर्बुद को
(3) अवरूद्ध हृद् धमनियों को
(4) फुफ्फुस की रुकावट को

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है
(1) मीथेन
(2) एथेन
(3) प्रोपेन
(4) ब्यूटेन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. जब किसी दंड चुंबक के दो टुकड़े किए जाते हैं, तब प्राप्त होता है
(1) एक उत्तर ध्रुव और एक दक्षिण ध्रुव
(2) चुम्बकत्व रहित लोहे के दो टुकड़े
(3) दो छोटे पूर्ण चुम्बक
(4) एक टुकड़ा पूर्ण चुम्बक और दूसरा केवल लोहा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

ENGLISH LANGUAGE

8. Fill in the blank.
An employment advertisement should _____ the number of vacancies.
(1) provide
(2) specify
(3) contain
(4) declare

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Directions (9 – 10): Choose the word that best expresses the meaning of the word in bold.

9. I’m itching to tell you the news.
(1) feel obliged
(2) feel restless
(3) feel satisfied
(4) feel sickly

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10. They are asking a preposterous price for the work.
(1) unrealistic
(2) unreasonable
(3) low
(4) absurd

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Directions (11 – 12): Select the substitution that best expresses opposite meaning of the word in bold.

11. Krishna’s remarks infuriated Chetan.
(1) silenced
(2) insulted
(3) soothed
(4) satisfied

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. Repulsive
(1) Inducive
(2) Dull
(3) Attentive
(4) Attractive

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Directions (13 – 14) : Choose the alternative which best expresses the meaning of the given idiom/ phrase.

13. Root and branch
(1) to collect
(2) to set ablaze
(3) to take hint
(4) completely

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. Wild goose chase
(1) a futile and foolish search
(2) an emergency
(3) conscious of
(4) interest in

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. Fill in the blank.
The good are often ______ with their bones.
(1) bury
(2) interred
(3) cover
(4) exhumed

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Directions (16 – 17) : Find the wrongly spelt word.

16.
(1) calculate
(2) articulate
(3) vacilate
(4) gesticulate

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17.
(1) careful
(2) skilfull
(3) beautiful
(4) unmindful

Show Answer/Hide

Answer – (2)

हिन्दी भाषा

18. ‘सिरदर्द’ शब्द में समास है
(1) कर्मधारय
(2) तत्पुरुष
(3) अव्ययीभाव
(4) बहुब्रीहि

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्न पंक्तियों में प्रयुक्त रस है :
शोभित कर नवनीत लिये।
घुटुरूनु चलत रेन तन मंडित मुख दधि लेप किये।।
(1) वात्सल्य रस
(2) शान्त रस
(3) वीर रस
(4) शृंगार रस

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. ‘अर्जुन’ का पर्यायवाची शब्द है
(1) अनूठा
(2) अवश्व
(3) ध्वान्त
(4) पार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (4)

error: Content is protected !!