HSSC Patwari Exam Paper

Haryana Patwari Exam Paper 2015 (Answer Key)

21. ‘इत्यादि शब्द’ का सही संधि-विच्छेद है
(1) इति + आदि
(2) इत् + यादि
(3) इति + यादि
(4) इत् + आदि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(1) प्रतीद्वन्दिता
(2) प्रतिद्वन्दीता
(3) प्रतिद्वन्द्वीता
(4) प्रतिद्वन्द्विता

Show Answer/Hide

Answer – (4)

23. ‘इष्ट’ का विलोमार्थक शब्द है
(1) विरोधी
(2) अनिष्ट
(3) आशंका
(4) शत्रु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

24. निम्नलिखित पंक्ति में अलंकार को पहचानिए :
‘तरनि तनूजा तट तमाल तरूवर बहु छाए’
(1) अनुप्रास
(2) यमक
(3) श्लेष
(4) उपमा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

25. निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द कौन-सा है?
(1) क्षत्रिय
(2) निरक्षर
(3) चिरकाल
(4) उत्तेजना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. ‘पित्रादेश’ में संधि है
(1) यण संधि
(2) अयादि संधि
(3) वृद्धि संधि
(4) गुण संधि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

27. ‘घाट-घाट का पानी पीना’ मुहावरे का अर्थ है
(1) बहुत अनुभवी होना
(2) बहुत यात्रा करना
(3) अनेक लोगों से मित्रता करना
(4) रोजगार के नए-नए अवसर तलाश करना

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन अधिनियम ने राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था कायम की?
(1) 71
(2) 72
(3) 73
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम लागू हुआ
(1) 1986 में
(2) 1996 में
(3) 2005 में
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

30. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) स्थित है
(1) लखनऊ
(2) नई दिल्ली
(3) पटना
(4) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

31. भारत में, गेहूँ का जीन बैंक स्थित है
(1) नई दिल्ली
(2) लुधियाना
(3) कानपुर
(4) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

32. भारत में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल स्थापित हुआ
(1) 2009 में
(2) 2010 में
(3) 2012 में
(4) 2013 में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

33. 14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ग्रामोदय से भारत उदय’ अभियान की शुरुआत कहाँ से की?
(1) महू (मध्य प्रदेश)
(2) जींद (हरियाणा)
(3) राजकोट (गुजरात)
(4) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. सिंहस्थ कुंभ 2016 किस राज्य में आयोजित हुआ?
(1) हरियाणा
(2) गोवा
(3) उत्तर प्रदेश
(4) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. एक हेक्टेयर भूमि में कितने एकड़ होते हैं?
(1) लगभग 2 एकड़
(2) लगभग 25 एकड़
(3) लगभग 3 एकड़
(4) लगभग 35 एकड़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

36. 2015-16 में नीति (NITI) आयोग के उपाध्यक्ष कौन है?
(1) अरविंद पनगारिया
(2) सुरजीत भल्ला
(3) अरविंद सुब्रमनियन
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

37. NLRMP का तात्पर्य है
(1) न्यू लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(2) नेशनल लैंड रिकॉर्ड्स मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(3) नेशनल लैंड रेवेन्यू मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. निम्नलिखित में से कौन-सी पंचायतों के विकास के लिए सुझाव देने वाली सर्वप्रथम समिति थी?
(1) बलवंत राय मेहता समिति
(2) अशोक मेहता समिति
(3) पी.के. थुगर समिति
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

39. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रारंभ हुई
(1) 2005 में
(2) 2003 में
(3) 2006 में
(4) 2008 में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

40. पहली कृषि संगणना हुई
(1) 1970-71 में
(2) 1985-86 में
(3) 1995-96 में
(4) 1981-82 में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!