Haryana Patwari Exam 2016

Haryana Patwari Exam 15 April 2016 (Answer Key)

21. गुरुद्वारा नीम साहिब निम्न में से किस जिले में है?
(1) पानीपत
(2) कैथल
(3) रोहतक
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

22. पाण्डु पिन्डारा पवित्र स्थान हरियाणा के किस नगर के समीप है?
(1) जींद
(2) कुरुक्षेत्र
(3) पेहवा
(4) कैथल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

23. पलवल को जिले का दर्जा किस वर्ष मिला?
(1) 2006 में
(2) 2007 में
(3) 2008 में
(4) 2005 में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. साइना नेहवाल का सम्बन्ध किस खेल से है?
(1) निशानेबाजी
(2) कुश्ती
(3) बैडमिंटन
(4) हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. चण्डीगढ़ का वास्तुकार ली काबूजिएर किस देश का निवासी था?
(1) जर्मनी
(2) फ्रांस
(3) इटली
(4) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

26. UBS द्वारा हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार मोबाइल बैंकिंग को सर्वाधिक अपनाने वाली जनसंख्या ______ की है।
(1) जापान
(2) चीन
(3) यूएसए
(4) फिनलैंड

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद एक साथ खाली हों, तो पद पर अस्थायी रूप से कौन काम करता है?
(1) संसद के दोनों सदनों द्वारा नामित कोई व्यक्ति
(2) लोकसभा का अध्यक्ष
(3) राज्यसभा का उप सभापति
(4) भारत का मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. किसी देश का निवल राष्ट्रीय उत्पाद होता है?
(1) सकल घरेलू उत्पाद में मूल्यह्रास भत्ते घटाकर
(2) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशी से निवल आय जोड़कर
(3) सकल राष्ट्रीय उत्पाद में से विदेशों से निवल आय घटाकर
(4) सकल राष्ट्रीय उत्पाद से मूल्याह्रास भत्ते घटाकर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. वास्को-डि-गामा ने समुद्र मार्ग की खोज की थी।
(1) उत्तर अमेरिका की
(2) दक्षिण अमेरिका की
(3) भारत की
(4) ऑस्ट्रेलिया की

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. ‘ऐसा अर्थशास्त्र जैसा उसे होना चाहिए’ यह कथन निम्नलिखित में से किसके संबंध में है?
(1) मानक अर्थशास्त्र
(2) सकारात्मक अर्थशास्त्र
(3) मुद्रा अर्थशास्त्र
(4) राजकोषीय अर्थशास्त्र

Show Answer/Hide

Answer – (1)

31. प्रतिष्ठित ‘बैंक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2015 यूके में किसे प्रदान किया गया?
(1) आईसीआईसीआई बैंक
(2) एचडीएफसी बैंक
(3) यस बैंक
(4) इंडसइंड बैंक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. भारतीय संविधान लागू हुआ था।
(1) 26 जनवरी, 1950
(2) 26 जनवरी, 1952
(3) 15 अगस्त, 1948 को
(4) 26 नवंबर, 1949

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. नामधापा नेशनल पार्क है
(1) मिजोरम में
(2) मणिपुर में
(3) त्रिपुरा में
(4) अरुणाचल प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी?
(1) इब्राहिम लोदी
(2) सिकन्दर लोदी
(3) बहलोल लोदी
(4) खिज खान

Show Answer/Hide

Answer – (3)

35. जब व्यक्ति को किसी वस्तु को छोड़ने के बजाय उसके लिए अधिक कीमत अदा करनी पड़ती है तो उसे क्या कहा जाता है?
(1) कीमत
(2) लाभ
(3) उत्पादक अतिरेक
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. कौन सा वन्य जीव अभयारण्य एशियाई सिंहों की वासस्थली है?
(1) गिर फॉरेस्ट नेशनल पार्क
(2) बोन्दला वन्य जीव अभयारण्य
(3) काराकोरम वन्य जीव अभयारण्य
(4) पेरियर नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम वर्ष 1959 में लागू किया गया था?
(1) राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में
(2) तमिलनाडु तथा राजस्थान में
(3) केरल तथा आन्ध्र प्रदेश में
(4) कर्नाटक राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. यदि पंचायत भंग कर दी जाती है तो चुनाव निम्न के भीतर कराया जाना चाहिए:
(1) 1 माह
(2) 3 माह
(3) 6 माह
(4) 1 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (3)

39. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता हैं?
(1) 8 मार्च
(2) 10 जुलाई
(3) 5 जून
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. वर्ष 1923 में किसने स्वराज पार्टी की स्थापना की थी?
(1) मोतीलाल नेहरू तथा सीआर दास
(2) सचिन सान्याल तथा जोगेश चटर्जी
(3) गाँधीजी तथा जवाहरलाल नेहरू
(4) अब्दुल गफ्फार खान तथा विट्ठलभाई पटेल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!