HSSC Patwari Exam Paper

Haryana Patwari Exam Paper 2015 (Answer Key)

81. यदि A माता है D की, B बेटा नहीं है C का, C पिता है D का, D बहन है B की, तो A का B से क्या संबंध है?
(1) माता
(2) भाई
(3) सौतेला बेटा
(4) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

82. यदि C = 3 और CAT = 24, तो FAULT क्या है?
(1) 60
(2) 57
(3) 64
(4) 72

Show Answer/Hide

Answer – (1)

83. उस विकल्प का चयन कीजिए जो अन्य तीनों से भिन्न हो।
(1) XZYP
(2) ADGJ
(3) KNQT
(4) EHKN

Show Answer/Hide

Answer – (1)

84. गणितीय चिह्नों के सही क्रम को चुनिए, जिसको * चिह्न के स्थान पर पुनर्स्थापित करने से संतुलित समीकरण बन जाएगा।
45 * 5 * 3 * 27
(1) x = ÷
(2) x ÷ =
(3) ÷ x =
(4) = ÷ x

Show Answer/Hide

Answer – (3)

85. दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
1, 3, 8, 19, 42, _?_
(1) 89
(2) 84
(3) 82
(4) 70

Show Answer/Hide

Answer – (1)

86. एक परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों में राहुल को 11वाँ स्थान मिला तथा वह नीचे से 47वें स्थान पर था। तीन विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके। एक विद्यार्थी असफल रहा। विद्यार्थियों की कुल संख्या क्या है?
(1) 60
(2) 62
(3) 59
(4) 61

Show Answer/Hide

Answer – (4)

87. यदि एक कूट भाषा में, ‘PUTREFY’ लिखा जाता है ‘XPOSTRL’ और ‘NAVIGATE’ लिखा जाता है ‘GYMOWYQT’, तो उस कूट भाषा में ‘AVIARY’ किस प्रकार लिखा जाएगा?
(1) YOMYLS
(2) YMOYLS
(3) YMOYSL
(4) YOMYSL

Show Answer/Hide

Answer – (3)

88. √25/√15625 = √?/√30625
(1) 49
(2) 35
(3) 2
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

89. किसी कार्यस्थल पर मजदूरों की एक टोली 8 घंटे में किसी क्रियाकलाप को पूरा करने का दायित्व लेती है। दुर्भाग्यवश कार्य के आरंभ से ही चार श्रमिक अनुपस्थित होते हैं। किन्तु शेष श्रमिक 10 घंटे में कार्य पूर्ण कर देते हैं। टोली में श्रमिकों की प्रारंभिक संख्या कितनी थी?
(1) 24
(2) 20
(3) 16
(4) 12

Show Answer/Hide

Answer – (2)

90. श्रेणी 1 + 3 + 5 + _____ के कितने पदों को क्रमबद्ध लिए जाने पर योग 19600 हो जाएगा?
(1) 140
(2) 120
(3) 240
(4) 150

Show Answer/Hide

Answer – (1)

91. अमूल्य अकेले किसी कार्य को 2 दिन में करता है और बिन्दु उसे 6 दिनों में करती है। दोनों मिलकर उसे कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(1) ⅔ दिन
(2) 3/2 दिन
(3) 5/3 दिन
(4) 3 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

92. एक ट्रेन M मेरठ 5 बजे पूर्वाह्न छोड़ती है और दिल्ली 9 बजे पहुँचती है। दूसरी ट्रेन N दिल्ली 7 बजे छोड़ती है और मेरठ 10.30 बजे पहुँचती है। ये दोनों ट्रेनें किस समय एक-दूसरे को पार करेंगी?
(1) 8.26 पूर्वाह्न
(2) 8.00 पूर्वाह्न
(3) 7.36 पूर्वाह्न
(4) 7.56 पूर्वाह्न

Show Answer/Hide

Answer – (4)

93. तीन घंटियाँ क्रमशः 9, 12 तथा 15 मिनटों के अंतराल पर बजती हैं। ये तीनों 9 पूर्वाह्न पर बजना प्रारंभ करती हैं। दोबारा वे किस समय एकसाथ बजने लगेंगी?
(1) 11.30 पूर्वाह्न
(2) 11.45 पूर्वाह्न
(3) 12.00 मध्याह्न
(4) 11.20 पूर्वाह्न

Show Answer/Hide

Answer – (3)

94. उन दो संख्याओं को मालूम कीजिए जिनका समांतर माध्य 12.5 तथा गुणोत्तर माध्य 10 है।
(1) 20, 4
(2) 15, 10
(3) 20, 5
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

95. श्रेणी 5 + 13 + 21 + _____ + 181 का योग है
(1) 2139
(2) 2476
(3) 2219
(4) 2337

Show Answer/Hide

Answer – (1)

96. थॉमस एक कार्य को 80 दिनों में पूरा कर सकता है। वह इस कार्य पर 10 दिन कार्य करता है। अजय अकेले शेष कार्य को 42 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर कार्य को कितने दिनों में पूरा कर लेंगे?
(1) 24 दिन
(2) 25 दिन
(3) 30 दिन
(4) 35 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

97. दो रेलगाड़ियां एक ही दिशा में 65 किमी./घंटा तथा 45 किमी./घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। तेज गति वाली रेलगाड़ी, धीमी रेलगाड़ी के किसी व्यक्ति को 18 सेकंड में पार करती है। पहली रेलगाड़ी की लंबाई कितनी है?
(1) 120 मीटर
(2) 180 मीटर
(3) 100 मीटर
(4) 145 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

98. चेचक होने का कारण है
(1) रुबिओला वायरस
(2) वैरिओला वायरस
(3) वैरिसेला
(4) मिक्सोवायरस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

99. पृथ्वी की आयु का निर्धारण किया जा सकता है
(1) भूवैज्ञानिक समय-मापक्रम द्वारा
(2) रेडियो-मेट्रिक काल-निर्धारण द्वारा
(3) गुरुत्वीय पद्धति द्वारा
(4) जीवाश्मन पद्धति द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

100. निम्नलिखित में से कौन-सा जीवाणुओं से होने वाला रोग है?
(1) सूजाक (गोनोरिया)
(2) जुकाम (कोल्ड)
(3) मलेरिया
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!