41. डिएगो अर्माण्डो मैराडोना तक प्रसिद्ध खिलाड़ी है, जिसका संबंध है
(1) फुटबॉल से
(2) कबड्डी से
(3) हॉकी से
(4) गोल्फ से
Show Answer/Hide
42. खेल पद ‘बटरफ्लाई स्ट्रोक’ संबंधित है
(1) कबड्डी से
(2) भारोत्तोलन से
(3) मुक्केबाजी से
(4) तैराकी से
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित में कौन-सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन उत्पन्न नहीं करती?
(1) पोटैशियम
(2) कैडमियम
(3) सोडियम
(4) लीथियम
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन से पादप से कुनैन प्राप्त की जाती है?
(1) यूकेलिप्टस
(2) रोवॉल्फिया सर्पेटाइना
(3) अखरोट
(4) सिनकोना
Show Answer/Hide
45. मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है?
(1) अस्थि
(2) नाखून
(3) डेन्टीन
(4) ईनामेल (दाँत)
Show Answer/Hide
46. सूखी बर्फ होती है?
(1) कभी न पिघलने वाली बर्फ
(2) जमा हुआ भारी पानी
(3) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(4) ठोस नाइट्रोजन
Show Answer/Hide
47. एक सूची छिद्र कैमरा द्वारा बनाया गया प्रतिबिम्ब होता है?
(1) वास्तविक और सीधा
(2) आभासी और सीधा
(3) वास्तविक और उल्टा
(4) आभासी और उल्टा
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित में से किस द्रव का घनत्व सबसे कम है?
(1) स्वच्छ जल
(2) नमकीन जल
(3) पेट्रोल
(4) मर्करी
Show Answer/Hide
49. सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?
(1) ग्रैफाइट
(2) सीसा
(3) कार्बन
(4) अभ्रक
Show Answer/Hide
50. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या है
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5
Show Answer/Hide
51. मादक पेय सामान्यतया बनाए जाते हैं?
(1) एथेनॉल से
(2) एसीटिक एसिड से
(3) फॉर्मिक एसिड से
(4) मेथेनॉल से
Show Answer/Hide
52. पेरिस प्लास्टर इससे बना है?
(1) जिप्सम
(2) बॉक्साइट
(3) चूना
(4) एक प्रकार की वस्तु जो पेरिस में मिलती है
Show Answer/Hide
53. अक्टूबर 2016 में कौन सा देश 8वें ब्रिक्स (BRICS) शिखर सम्मेलन को मेजबानी करेगा?
(1) ब्राजील
(2) चीन
(3) रशिया
(4) भारत
Show Answer/Hide
54. भारत के किस राज्य में विश्व का पहला ‘सफेद बाघ सफारी’ आरम्भ किया जा रहा है?
(1) राजस्थान
(2) मध्य प्रदेश
(3) गुजरात
(4) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
55. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्टैण्ड-अप इंडिया योजना’ का शुभारम्भ निम्न में से कहाँ किया गया है?
(1) वाराणसी
(2) कानपुर
(3) नोएडा
(4) लखनऊ
Show Answer/Hide
56. हाल ही में UIDIA ने 100वाँ करोड़ आधार बनाकर ऐतिहासिक लैन्डमार्क को छुआ है। पहला आधार किस वर्ष जारी किया गया था?
(1) 2011
(2) 2006
(3) 2009
(4) 2010
Show Answer/Hide
57. OLX का मुख्य कार्यपालक अधिकारी कौन है?
(1) एलेक ऑक्सेनफोर्ड
(2) हरिन्दर ठाकुर
(3) जेफ बेजोस
(4) योंग झांग
Show Answer/Hide
58. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है
(1) उत्तरी सिक्किम में
(2) असम में
(3) राजस्थान में
(4) पश्चिम बंगाल में
Show Answer/Hide
59. प्रसिद्ध गान ‘सारे जहाँ से अच्छा’ रचा गया है
(1) रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा
(2) मोहम्मद इकबाल द्वारा
(3) मन्ना डे द्वारा
(4) बंकिम चन्द्र चटर्जी द्वारा
Show Answer/Hide
60. राष्ट्रीय सामुदायिक विकास संस्थान अवस्थित है
(1) चेन्नई में
(2) दिल्ली में
(3) हैदराबाद में
(4) चंडीगढ़ में
Show Answer/Hide