Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
31 May, 2024 (Friday)
1. गाँधीजी द्वारा राजस्थान के किस कृषक आंदोलन को जलियाँवाला बाग से भी ज़्यादा वीभत्स कहा?
(A) दूधवा खारा आंदोलन
(B) नीमूचाणा किसान आंदोलन
(C) बेगू किसान आंदोलन
(D) बिजोलिया किसान आंदोलन
व्याख्या – 2. यूनेस्को के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: व्याख्या – 3. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: व्याख्या – 4. मालपुरी, चोकला, सोनाडी किसकी नस्लें है? व्याख्या – 5. ‘अलवार संतों’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये व्याख्या – 6. विश्व बाँस दिवस कब मनाया जाता है? व्याख्या – 7. निम्नलिखित में से कौन-सा कोटद्वार का परिवर्तित नाम है? व्याख्या – उत्तराखंड में पौड़ी ज़िले के कोटद्वार नगर निगम का नाम अब बदलकर कण्व नगरी कर दिया गया है। धार्मिक मान्यता है कि महर्षि कण्व की तपस्थली कण्वाश्रम कोटद्वार से कुछ दूरी पर स्थित है। इसलिये कोटद्वार की पहचान कण्व महर्षि के नाम पर भी है। इसी के आधार पर कोटद्वार का नाम बदलकर कण्व नगरी रखा गया। अत: विकल्प D सही है। 8. उत्तराखंड में डोबरा-चांठी पुल किस नदी पर निर्मित है? व्याख्या – 9. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी, हुआ था: व्याख्या – मार्च 1940 में लाहौर में आयोजित मुस्लिम लीग के वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी। इससे संबंधित प्रस्ताव का प्रारूप सिकंदर हयात खान ने तैयार किया था और उसे फजलूल हक ने प्रस्तुत किया था। अतः विकल्प A सही है। 10. उत्तराखंड के किस ज़िले की सीमा अन्य राज्यों/देशों को स्पर्श नहीं करती है? व्याख्या – उत्तराखंड के चार ज़िले (टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर) पूर्ण आंतरिक ज़िले है जिनकी सीमा न तो अन्य राज्यों न ही किसी देश को स्पर्श करती है। अत: विकल्प A सही है।Show Answer/Hide
1. इसकी स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी।
2. इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांँस में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2Show Answer/Hide
1. इसमें कुल छह अनुसूचियाँ हैं।
2. इसे जनवरी 2003 में संशोधित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2Show Answer/Hide
(A) भेड़
(B) भैंस
(C) बकरी
(D) ऊँटShow Answer/Hide
1. वे वैष्णववाद के अनुयायी थे।
2. अलवार के सभी संत पुरुष थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2Show Answer/Hide
(A) 18 सितंबर
(B) 19 सितंबर
(C) 20 सितंबर
(D) 21 सितंबरShow Answer/Hide
(A) कर्णपुर
(B) कांगसावती
(C) कुंभाद्वार
(D) कण्व नगरीShow Answer/Hide
(A) यमुना
(B) अलकनंदा
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथीShow Answer/Hide
(A) लाहौर में
(B) कराची में
(C) बंबई में
(D) लखनऊ मेंShow Answer/Hide
(A) रुद्रप्रयाग
(B) पौड़ी
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशीShow Answer/Hide
Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs Click Here All Daily MCQs Click Here Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) Click Here Uttarakhand Study Material in English Language Click Here Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language Click Here Previous Year Solved Paper Click Here