Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
21 May, 2024 (Tuesday)
1. निम्नलिखित में से किस राज्य को उच्च न्यायालय ने जैव विविधता अधिनियम, 2002 को लागू करने के लिये एक समिति गठित करने का आदेश दिया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश
व्याख्या – मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को जैवविविधता अधिनियम, 2002 को लागू करने के लिये एक समिति गठित करने का आदेश दिया।Show Answer/Hide
2. बाओबाब वृक्ष निम्नलिखित में से किस देश की मूल प्रजाति है?
(A) फ्राँस
(B) अफ्रीका
(C) परागुआ
(D) निकारागुआ
व्याख्या – बाओबाब पर्णपाती वृक्ष हैं, जो अफ्रीका की मूल प्रजाति है और इनकी ऊँचाई 5 से 20 मीटर तक होती है।Show Answer/Hide
3. काँवर झील बिहार के निम्नलिखित में से किस ज़िले में स्थित है?
(A) दरभंगा
(B) गोपालगंज
(C) बेगूसराय
(D) मुंगेर
व्याख्या – एशिया की सबसे बड़ी मीठे जल की गोखुर झील, काँवर बिहार के बेगुसराय ज़िले में स्थित है।Show Answer/Hide
4. सरिस्का टाइगर रिज़र्व राजस्थान के निम्नलिखित में से किस ज़िले में स्थित है?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) हनुमानगढ़
व्याख्या – सरिस्का टाइगर रिज़र्व अरावली पर्वतमाला में स्थित है जो राजस्थान के अलवर ज़िले का एक हिस्सा है।Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में कौन-सी नदी अलकनंदा की सहायक नदी नहीं है?
(A) यमुना
(B) पिंडर
(C) मंदाकिनी
(D) धौलीगंगा
व्याख्या – अलकनंदा की प्रमुख सहायक नदियाँ-धौलीगंगा, नंदाकिनी, पिंडर, मंदाकिनी और भागीरथी हैं। यमुना गंगा नदी की एक प्रमुख सहायक नदी है जो उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में निम्न हिमालय के मसूरी रेंज में बंदरपूँछ चोटी के पास यमुनोत्री ग्लेशियर से निकलती है।यमुना उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में बहती हुई उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (संगम) में गंगा नदी में मिल जाती है। Show Answer/Hide
6. देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया?
(A) हरियाणा
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) राजस्थान
व्याख्या – देश का पहला आयुष विश्वविद्यालय हरियाणा के कुरुक्षेत्र ज़िले के फत्तुपुर गाँव में स्थापित किया गया था।Show Answer/Hide
7. ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) एडम स्मिथ
(B) फ्रैंक एस. स्मिथ
(C) शेक्सपियर
(D) मनीष देसाई
व्याख्या – वैली ऑफ फ्लावर्स या फूलो की घाटी का पता सबसे पहले ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस. स्मिथ (Frank S Smith) और उनके साथी आर एल होल्डसवर्थ (R.L.Holdsworth) ने लगाया था तथा फ्रैंक एस. स्मिथ ने वर्ष 1938 में “वैली ऑफ फ्लॉवर्स” नाम से एक किताब प्रकाशित की थी।Show Answer/Hide
8. पंज प्यारे नामक संस्था संबंधित है:
(A) जैन धर्म से
(B) बौद्ध धर्म से
(C) सिक्ख धर्म से
(D) मुस्लिम धर्म से
व्याख्या – 9. निम्नलिखित में से किसे रसायन विज्ञान का पितामह कहा जाता है? व्याख्या – वर्जीलियस को रसायन विज्ञान का पितामह (Grandfather of Chemistry) कहा जाता है। लेवाशिए (Lavoisier) को आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक (Father of Modern Chemistry) कहा जाता है। 10. किस स्थान पर राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर की स्थापना की जा रही है? व्याख्या –
Show Answer/Hide
(A) वर्जीलियस
(B) लेवाशिए
(C) डाल्टन
(D) राबर्ट बायलShow Answer/Hide
(A) गोवा
(B) लोथल
(C) जामनगर
(D) कोचीनShow Answer/Hide
Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQs
Click Here
All Daily MCQs
Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)
Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Previous Year Solved Paper
Click Here