Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I)

Daily Quiz – Uttarakhand PCS GS (Paper – I) – 31 May 2024 (Friday)

Daily Quiz : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC)
31 May, 2024 (Friday)

1. गाँधीजी द्वारा राजस्थान के किस कृषक आंदोलन को जलियाँवाला बाग से भी ज़्यादा वीभत्स कहा?
(A) दूधवा खारा आंदोलन
(B) नीमूचाणा किसान आंदोलन
(C) बेगू किसान आंदोलन
(D) बिजोलिया किसान आंदोलन

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

व्याख्या – 

  • वर्ष 1923 से 1924 के मध्य अलवर महाराजा जयसिंह द्वारा लगान की दरों को बढ़ा दिया गया जिसके  विरोध में लगभग 800 किसान नीमूचाणा गाँव में एकत्र हुए जिन पर पुलिस द्वारा अधाधुंध फायरिंग की गई। 
  • गाँधीजी द्वारा राजस्थान के इस कृषक आंदोलन को जलियाँवाला बाग से भी ज़्यादा वीभत्स बताया गया। अत: विकल्प  B सही है

2. यूनेस्को के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसकी स्थापना वर्ष 1945 में हुई थी।
2. इसका मुख्यालय पेरिस, फ्रांँस में स्थित है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 

  • केम (CAME) के प्रस्ताव के आधार पर एक ‘शैक्षिक और सांस्कृतिक संगठन’ की स्थापना के लिये नवंबर 1945 में लंदन में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन बुलाया गया था।
  • सम्मेलन के अंत में 16 नवंबर, 1945 को यूनेस्को की स्थापना की गई थी। अतः कथन 1 सही है। 
  • यूनेस्को का मुख्यालय पेरिस में अवस्थित है एवं विश्व में इसके 50 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालय हैं।  अतः कथन 2 सही है

3. वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. इसमें कुल छह अनुसूचियाँ हैं।
2. इसे जनवरी 2003 में संशोधित किया गया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

व्याख्या – 

  • भारत सरकार ने देश के वन्य जीवन की रक्षा करने और प्रभावी ढंग से अवैध शिकार, तस्करी और वन्य जीवन तथा उसके व्युत्पन्न के अवैध व्यापार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 लागू किया। इसे जनवरी 2003 में संशोधित किया गया तथा कानून के तहत अपराधों के लिये सज़ा एवं ज़ुर्माने को और अधिक कठोर बना दिया गया।  अतः कथन 2 सही है।
  • इसमें कुल छह अनुसूचियाँ हैं। अतः कथन 1 सही है

4. मालपुरी, चोकला, सोनाडी किसकी नस्लें है?
(A) भेड़

(B) भैंस
(C) बकरी
(D) ऊँट

Show Answer/Hide

उत्तर – (A) 

व्याख्या – 

  • मालपुरी, चोकला, सोनाडी, नाली, पूगल मगरा मारवाड़ी जैसलमेरी राजस्थान में पाई जाने वाली भेड़ की प्रमुख नस्लें हैं। अत: विकल्प A सही है।
  • चोकला नस्ल छापर और शेखावटी के नाम से भी जानी जाती है। 
  • यह झुंझनु, सीकर,चुरू,बीकानेर तथा जयपुर के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। 
  • चोकला को भारत की मेरिनों भी कहा जाता है।

5. ‘अलवार संतों’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1. वे वैष्णववाद के अनुयायी थे।

2. अलवार के सभी संत पुरुष थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1

(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • वैष्णववाद – इस आंदोलन के भावनात्मक पक्ष का प्रतिनिधित्व 12 अलवार संतों ने किया था। अलवार का अर्थ है जो भगवान के गुणों में डूबा हुआ है। अतः कथन 1 सही है।
  • महत्त्वपूर्ण संत– अलवार के प्रारम्भिक संत पोयगई थे। दूसरे थे तिरुमाज़िशाई, तीसरे तिरुमंगई और चौथे पेरियालवार। केरल के शासक कुलशेखर भी अलवार थे। अलवार में एकमात्र महिला अंडाल थी। अत: कथन 2 सही नहीं है

6. विश्व बाँस दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 18 सितंबर

(B) 19 सितंबर
(C) 20 सितंबर
(D) 21 सितंबर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – 

  • वैश्विक स्तर पर बाँस उद्योग के संरक्षण और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिवर्ष 18 सितंबर को ‘विश्व बाँस दिवस’ का आयोजन किया जाता है। 
  • इस दिवस का प्राथमिक लक्ष्य बाँस के लाभों के संबंध में जागरूकता फैलाना और रोज़मर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देना है। 
  • वर्ष 2009 में बैंकाक (थाईलैंड) में आयोजित 8वीं विश्व बाँस काॅन्ग्रेस में ‘विश्व बाँस संगठन’ ने आधिकारिक रूप से 18 सितंबर को विश्व बाँस दिवस (WBD) मनाए जाने की घोषणा की थी। बाँस को ‘ग्रीन गोल्ड’ के रूप में भी जाना जाता है। अतः विकल्प A सही है

7. निम्नलिखित में से कौन-सा कोटद्वार का परिवर्तित नाम है?
(A) कर्णपुर

(B) कांगसावती
(C) कुंभाद्वार
(D) कण्व नगरी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – उत्तराखंड में पौड़ी ज़िले के कोटद्वार नगर निगम का नाम अब बदलकर कण्व नगरी कर दिया गया है। धार्मिक मान्यता है कि महर्षि कण्व की तपस्थली कण्वाश्रम कोटद्वार से कुछ दूरी पर स्थित है। इसलिये कोटद्वार की पहचान कण्व महर्षि के नाम पर भी है। इसी के आधार पर कोटद्वार का नाम बदलकर कण्व नगरी रखा गया। अत: विकल्प D सही है

8. उत्तराखंड में डोबरा-चांठी पुल किस नदी पर निर्मित है?
(A) यमुना

(B) अलकनंदा
(C) मंदाकिनी
(D) भागीरथी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

व्याख्या – 

  • डोबरा-चांठी पुल (Dobra Chanthi Bridge) उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल ज़िले में भागीरथी नदी पर निर्मित है। 
  • यह देश का सबसे लंबा सिंगल लेन मोटरेबल सस्पेंसन ब्रिज (Motorable Suspension Bridge) है। 
  • टिहरी बांँध भारत का सबसे ऊँचा बाँध है। यह उत्तराखंड में टिहरी के पास भागीरथी नदी पर बनाया गया है। अत: विकल्प D सही है

9. मुस्लिम लीग का वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी, हुआ था:
(A) लाहौर में

(B) कराची में
(C) बंबई में
(D) लखनऊ में

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – मार्च 1940 में लाहौर में आयोजित मुस्लिम लीग के वार्षिक अधिवेशन जिसमें जिन्ना के दो राष्ट्र के सिद्धांत को मान्यता दी गई थी। इससे  संबंधित प्रस्ताव का प्रारूप सिकंदर हयात खान ने तैयार किया था और उसे फजलूल हक ने प्रस्तुत किया था। अतः विकल्प A सही है

10. उत्तराखंड के किस ज़िले की सीमा अन्य राज्यों/देशों को स्पर्श नहीं करती है?
(A) रुद्रप्रयाग

(B) पौड़ी
(C) हरिद्वार
(D) उत्तरकाशी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

व्याख्या – उत्तराखंड के चार ज़िले (टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर) पूर्ण आंतरिक ज़िले है जिनकी सीमा न तो अन्य राज्यों न ही किसी देश को स्पर्श करती है। अत: विकल्प A सही है

Read Also :
Uttarakhand Exam Daily MCQsClick Here
All Daily MCQs Click Here
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)Click Here
Uttarakhand Study Material in English LanguageClick Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi LanguageClick Here
Previous Year Solved Paper Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!