RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key | TheExamPillar
RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

81. निम्नलिखित में से किस किले को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है?
(A) मेहरानगढ़
(B) रणथम्भौर का किला
(C) तारागढ़
(D) लोहागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. अगस्त 2022 में राजस्थान सरकार ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये किस देश के साथ भागीदारी की है?
(A) जर्मनी
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडन
(D) फ्रान्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. निम्नलिखित में से किसने कालीबंगा सभ्यता की खोज की?
(A) रतन चन्द्र अग्रवाल
(B) एच.डी. सांकलिया
(C) वी.एन. मिश्र
(D) अमलानन्द घोष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य राजस्थान में स्थित नहीं ?
(A) सीता माता
(B) शेरगढ
(C) रामसागर
(D) मानस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

85. देवनारायणजी का मुख्य पूजा स्थल _____ में स्थित है।
(A) आसींद
(B) श्रीनगर
(C) परबतसर
(D) भिनाय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. ‘राजस्थान वानिकी एवं जैव विविधता परियोजना’ किसके द्वारा प्रायोजित है?
(A) एशियन विकास बैंक
(B) विश्व बैंक
(C) विश्व व्यापार संगठन
(D) जापान अंतरराष्ट्रीय को-ऑपरेशन एजेंसी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

87. एक दिये गये वृत्त की परिधि तथा क्षेत्रफल का संख्यात्मक मान समान है, तो इसका व्यास है –
(A) 4 इकाई
(B) π इकाई
(C) π/2 इकाई
(D) 2 इकाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

88. 6 आदमी तथा 2 औरतें एक साथ एक आदमी तथा एक औरत द्वारा एक साथ किये गए काम का तिगुना कर सकते हैं। एक आदमी तथा एक औरत के कार्य क्षमताओं का अनुपात है –
(A) 3 : 1
(B) 1 : 2
(C) 2 : 1
(D) 1 : 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

89. यदि सभी अभाज्य संख्याओं का योग : है तथा सभी विषम अभाज्य संख्याओं का योग y है, तो x -y का मान है –
(A) 1
(B) 2
(C) ज्ञात नहीं किया जा सकता
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. त्रिपुरा सुन्दरी का मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) भदाना (कोटा)
(B) तलवाड़ा (बांसवाडा)
(C) अकोला (चित्तौड़गढ़)
(D) तनोट (जैसलमेर)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. सबसे ज्यादा दिमागी क्षमता निम्न में से किस मानव जीवाश्म में पाई जाती है?
(A) निएंडरथल मानव
(B) जावा मानव
(C) पेकिंग मानव
(D) क्रोमैग्नान मानव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. नाथ प्रशस्ति राजस्थान की किस रियासत से सम्बन्धित है ?
(A) जयपुर
(B) मेवाड़
(C) जैसलमेर
(D) मारवाड़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. इन्सुलिन हार्मोन का स्राव करती है –
(A) ब्रूनर ग्रंथि
(B) यकृत
(C) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की β कोशिकाएँ
(D) लैंगरहैन्स की द्वीपिकाएँ की ɑ कोशिकाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. राजस्थान के किस शहर में राष्ट्रीय संचारी रोग केन्द्र (एन.सी.डी.सी.) स्थित है?
(A) जोधपुर
(B) अलवर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. राजस्थान के किस जिले में ‘आनासागर’ झील स्थित है?
(A) अजमेर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. निम्नलिखित में से कौन सी रैडक्लिफ रेखा के रूप में जानी जाती है?
(A) भारत-पाकिस्तान सीमा
(B) भारत अफगानिस्तान सीमा
(C) भारत-म्यांमार सीमा
(D) भारत-नेपाल सीमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. जयपुर में मीनाकारी की कला महाराजा मानसिंह I द्वारा ____ से लाई गई।
(A) लाहौर
(B) बलूचिस्तान
(C) बंगाल
(D) चीना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. यदि x=2 + 2½ + 2, तो x3 – 6x2 + 6x – 2 का मान है –
(A) 2
(B) 2
(C) 25/3
(D) 0

Show Answer/Hide

Answer – (*)

99. राज्य सड़क, सुरक्षा संस्थान राजस्थान के किस शहर में स्थापित किया जायेगा?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. कक्षा 1 – 8 के छात्रों के बीच सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए राजस्थान स्कूली शिक्षा परिषद् (आर.सी.एस.ई.) ने किस एन.जी.ओ. के साथ 5 साल के लिये एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं ?
(A) सम्पर्क फाउन्डेशन
(B) उड़ान फाउन्डेशन
(C) यशोदा फाउन्डेशन
(D) प्रथम फाउन्डेशन

Show Answer/Hide

Answer – (*)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!