61. झामर कोटड़ा खानें ____ के लिए जानी जाती हैं।
(A) जिप्सम
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) रॉक फास्फेट
Show Answer/Hide
62. ____₹ प्रति लिटर की प्रोत्साहन राशि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना में दी जाएगी।
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
Show Answer/Hide
63. टॉडगढ़ रावली वन्यजीव अभयारण्य ____ जिले में स्थित नहीं है।
(A) राजसमंद
(B) टोंक
(C) पाली
(D) अजमेर
Show Answer/Hide
64. बृहत राजस्थान का ‘राज प्रमुख’ किसे नियुक्त किया गया था?
(A) महाराजा हनुमंतसिंह
(B) महाराजा लक्ष्मणसिंह
(C) महाराव भीमसिंह
(D) महाराजा सवाई मानसिंह
Show Answer/Hide
65. राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
(A) जनवरी 30, 2021
(B) जनवरी 31, 2021
(C) मई 2, 2021
(D) मई 1, 2021
Show Answer/Hide
66. राजस्थान में किसान आंदोलन के जनक के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) विजयसिंह पथिक
(B) झाबर मल शर्मा
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) कोमल कोठारी
Show Answer/Hide
67. निम्नलिखित में से किस यौगिक में कार्बोक्सिलिक क्रियात्मक समूह (-COOH) उपस्थित होता है?
(A) एस्पिरिन
(B) पिक्रिक अम्ल
(C) बार्बिट्यूरिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित बीकानेर के शासकों में से किसने खानवा के युद्ध में राणा सांगा की ओर से भाग लिया?
(A) राव कल्याणमल
(B) महाराजा रायसिंह
(C) राव लूणकर्ण
(D) राव बीका
Show Answer/Hide
69. वागड़ी राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) उदयपुर एवं राजसमंद
(B) डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा
(C) जयपुर एवं सीकर
(D) जोधपुर एवं बीकानेर
Show Answer/Hide
70. एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के तहत जयपुर से निम्नलिखित में से किस उत्पाद को चिन्हित किया गया है?
(A) चाँदी के बर्तन
(B) ब्लू पॉटरी
(C) डावू प्रिन्ट
(D) रत्न और आभूषण
Show Answer/Hide
71. निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है?
(A) चम्बल परियोजना – राजस्थान और मध्य प्रदेश
(B) माही बजाज सागर परियोजना – राजस्थान और गुजरात
(C) इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना – राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(D) भाखड़ा-नांगल परियोजना – राजस्थान, पंजाब और हरियाणा
Show Answer/Hide
72. बीकानेर के अनूपसिंह को औरंगजेब ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?
(A) माही रखब
(B) माही सराव
(C) माही जहाँ
(D) माही मरातव
Show Answer/Hide
73. निम्नलिखित में से किसने करौली को अपनी राजधानी बनाया?
(A) अर्जुनपाल द्वितीय
(B) नरसिंहपाल
(C) धर्मपाल द्वितीय
(D) विजयपाल प्रथम
Show Answer/Hide
74. राजरत्नाकर का लेखक कौन था?
(A) सदाशिव
(B) पं. जीवाधार
(C) राज शेखर
(D) रणछोड़ भट्ट
Show Answer/Hide
75. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र –
(A) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है।
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(C) सभी बिंदुओं पर समान होता है।
(D) शून्य होता है।
Show Answer/Hide
76. मालाणी पहाड़ी ___ में स्थित है।
(A) जालौर-पाली
(B) जालौर-बाड़मेर
(C) पाली-जोधपुर
(D) पाली-बाड़मेर
Show Answer/Hide
77. बेटा, माता, पिता तथा दादा की वर्तमान आयु का अनुमान क्रमश: 2:7:8:12 है। बेटे और माता को वर्तमान आयु का औसत 27 वर्ष है। 7 वर्ष बाद माता की आयु क्या होगी?
(A) 41 वर्ष
(B) 48 वर्ष
(C) 49 वर्ष
(D) 40 वर्ष
Show Answer/Hide
78. ‘ताल छापर’ अभयारण्य ____ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) मोर
(B) भालू
(C) कृष्ण मृग
(D) बाध
Show Answer/Hide
79. राजस्थान का कौन सा मेला आदिवासियों का कुम्भ कहलाता है?
(A) परबतसर मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) बेणेश्वर मेला
(D) रामदेवजी मेला
Show Answer/Hide
80. ‘डबोक’ हवाई अड्डा ___ जिले में स्थित है।
(A) राजसमंद
(B) उदयपुर
(C) बांसवाड़ा
(D) डूंगरपुर
Show Answer/Hide