RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (Second Shift) Answer Key

41. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मृदा उर्वरता में अवनयन का प्रमुख क्या कारण है?
(A) जल-भराव
(B) पवन अपरदन
(C) नाली अपरदन
(D) गहन कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी का निर्माण किसने करवाया ?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा फतेहसिंह
(C) महाराणा भूपालसिंह
(D) महाराणा संग्रामसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. चाँदी के आभूषणों की तारकशी के लिए राजस्थान का कौन सा स्थान प्रसिद्ध है?
(A) जालौर
(B) खण्डेला
(C) नाथद्वारा
(D) प्रतापगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. एक निश्चित धन पर समान दर से 3 वर्षों के लिए साधारण ब्याज तथा 2 वर्षों के लिए चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹1,200 तथा ₹832 हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –
(A) 5%
(B) 8%
(C) 10%
(D) 4%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. एक दो अंकों वाली संख्या उलट जाती है जब उस संख्या का -वाँ भाग इसमें जोड़ा जाता है। उस संख्या का 40% भाग ज्ञात कीजिए।
(A) 20
(B) 32
(C) 34
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (*)

46. असंभव घटना की प्रायिकता बराबर है –
(A) ½
(B) 0
(C) ∞
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. राजस्थान का एकीकरण कितने चरण में सम्पन्न हुआ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. ‘माही सुगंधा’ ___ फसल की किस्म है।
(A) गेहूँ
(B) मक्का
(C) चावल
(D) कपास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. गैबसागर झील कहाँ स्थित है?
(A) अजमेर
(B) माउंट आबू
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. विषाणु मुक्त पादप प्राप्त किये जाते हैं :
(A) कलिका संवर्धन से
(B) अण्डाशय संवर्धन से
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) विभज्योतक संवर्धन से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. सिरोही राज्य के साथ अंग्रेजों ने संधि कब की थी?
(A) 1818 ई.
(B) 1822 ई.
(C) 1823 ई.
(D) 1817 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. एक नाव धारा के प्रतिकूल 30 किमी तथा धारा के अनुकूल 44 किमी 10 घंटे में जाती है। पुनः 13 घंटे में धारा के प्रतिकूल 40 किमी तथा धारा के अनुकूल 55 किमी जाती है। नाव की स्थिर पानी में चाल होगी –
(A) 5 किमी/घं.
(B) 8 किमी/घं.
(C) 10 किमी/घं.
(D) 3 किमी/घं.

Show Answer/Hide

Answer – (*)

53. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया व माइंस एवं जियोलोजी विभाग के खनिज खोज कार्य की आरंभिक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बांसवाड़ा व रजिसमंद में ____ के विशाल भण्डार मिले हैं।
(A) मैंगनीज़
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) पोटाश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. उदयपुर के राजमहल में ‘चितेरों की ओवरी’ की स्थापन किसने की?
(A) महाराणा अमरसिंह
(B) महाराणा जगतसिंह
(C) महाराणा जयसिंह
(D) महाराणा उदयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. निम्नलिखित में से किसने ‘भारतीय प्राचीन लिपिमाला’ नामक ग्रंथ की रचना की?
(A) श्यामलदास
(B) गौरीशंकर हीराचन्द ओझा
(C) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(D) दयालदास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. निम्न में से कौन असम्पर्क बल नहीं है?
(A) स्थिर वैद्युत बल
(B) गुरुत्वाकर्षण बल
(C) घर्षण बल
(D) चुम्बकीय बल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. सबसे अधिक आघातवर्ध्य धातु है –
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ऐलुमिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. 1925 में अखिल भारतीय जाट महासभा का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ?
(A) नागौर
(B) भरतपुर
(C) पुष्कर
(D) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. अवायुवीय जीवाणु जो असहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण में मदद करते हैं, वह है –
(A) एजोटोबेक्टर
(B) एजोमोनास
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) क्लोरोबियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. पोमचा क्या है ?
(A) रंगाई की शैली
(B) पद्य शैली
(C) बर्तन गढ़ने की शैली
(D) चित्रकला शैली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!